‘पति पत्नी और वो’ के सीक्वल में आयुष्मान खुराना की ‘पत्नी’ और ‘वो’ कौन हिरोइने बन रहीं? पता चल गया

Pati Patni Aur Woh 2: 'पति पत्नी और वो' का सीक्वल आने वाला है. इसमें लीड एक्टर आयुष्मान खुराना होंगे. पर लीड एक्ट्रेस कौन होंगी इसपर सवाल बना हुआ था. लेकिन अब इसका जवाब भी सामने आ चुका है.

Jul 1, 2025 - 18:49
 0
‘पति पत्नी और वो’ के सीक्वल में आयुष्मान खुराना की ‘पत्नी’ और ‘वो’ कौन हिरोइने बन रहीं? पता चल गया
‘पति पत्नी और वो’ के सीक्वल में आयुष्मान खुराना की ‘पत्नी’ और ‘वो’ कौन हिरोइने बन रहीं? पता चल गया

2019 में एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका नाम ‘पति पत्नी और वो’ था. ये उस साल की हिट फिल्मों में से एक थी और इसके गाने भी लोगों ने खूब पसंद किए थे. फिल्म में पति कार्तिक आर्यन बने थे, उनकी पत्नी भूमि पेडनेकर बनी थीं और वो का रोल अनन्या पांडे ने निभाया था. खबर है कि अब इसी फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है, जिसमें पति का रोल आयुष्मान खुराना निभाने वाले हैं. फिल्म में ‘पत्नी’ और ‘वो’ का किरदार कौन निभाएगा? इसका जवाब भी सामने आ गया है.

पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘पति-पत्नी और वो 2’ में पत्नी का रोल वामिका गब्बी निभाएंगी और ‘वो’ यानी गर्लफ्रेंड का रोल सारा अली खान निभाएंगी. ‘बेबी जॉन’ और ‘जुबली’ जैसी फिल्मों में कमाल की परफॉर्मेंस देने के बाद वामिका अब आयुष्मान खुराना के साथ इश्क फरमाएंगी, जबकि सारा अली खान इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं. ये दोनों ही आयुष्मान के साथ पहली बार किसी फिल्म में काम करेंगी.

कैसी फिल्म होगी ‘पति पत्नी और वो 2’?

फिल्म के नाम से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये किस टाइप की फिल्म होने वाली है. फिर भी जानकारी के लिए बता दें कि ‘पति पत्नी और वो 2’ एक रोमांटिक, कॉमेडी और ड्रामा पर आधारित फिल्म होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स इस फिल्म के लिए तीन ऐसे स्टार्स ढूंढ रहे थे जो फ्रेश हो, नई दिखे और लोगों को एंटरटेन करने में कामयाब हो. आयुष्मान नो डाउट एक कमाल के एक्टर हैं, जिन्होंने कई रोमांटिक-कॉमेडी फिल्में की हैं जो सुपरहिट रहीं. वहीं वामिका और सारा भी अच्छी एक्ट्रेसेस हैं. यही वजह थी कि इस फिल्म के लिए मेकर्स को आयुष्मान, वामिका और सारा परफेक्ट लगे. ‘पति पत्नी और वो’ की तरह इसके सीक्वल को मुदस्सर अजीज ही डायरेक्ट करेंगे.

Ayushmann Khurrana (1)

पति पत्नी और वो का पोस्टर

‘पति पत्नी और वो’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्या था?

6 दिसंबर 2019 को रिलीज हुई मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी फिल्म पति पत्नी और वो में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आए थे. इनके अलावा फिल्म में कृति सेनन का कैमियो था और राजपाल यादव, अपारशक्ति खुराना, सनी सिंह, डेजी बोपन्ना और दीया मिर्जा जैसे कलाकारों ने भी बेहतरीन काम किया था. अगर कमाई की बात करें तो Sacnilk के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 40 करोड़ था, जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 109 करोड़ हुआ था और ये फिल्म हिट साबित हुई थी.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार