कॉटन-लिनन की साड़ियां देती हैं क्लासी लुक, एक्ट्रेस से लें स्टाइल करने के आइडिया

गर्मी में साड़ी पहनने की बात हो तो काफी झंझट लगता है, लेकिन कॉटन और लिनन ऐसे फैब्रिक हैं जो उमस भरे मौसम के लिए परफेक्ट होते हैं. वहीं इन फैब्रिक की साड़ियां काफी क्लासी लुक देती हैं, इसलिए ऑफिशियल इवेंट्स से लेकर वर्क प्लेस तक के लिए बेहतरीन रहती हैं. इस आर्टिकल में हम जानेंगे लिनन और कॉटन की साड़ियों को कैसे अलग-अलग स्टाइल में ड्रेप किया जा सकता है.

कॉटन-लिनन की साड़ियां देती हैं क्लासी लुक, एक्ट्रेस से लें स्टाइल करने के आइडिया