पंजाब – सरहिंद क्षेत्र में रेलवे लाइन पर बड़ा धमाका
चंडीगढ़/फतेहगढ़। पंजाब में बीती देर रात सरहिंद क्षेत्र में रेलवे लाइन पर एक बड़ा धमाका होने की खबर सामने आई है। आशंका है कि यह धमाका आरडीएक्स से किया गया है। घटना रात करीब 11 बजे की है, जब एक मालगाड़ी फ्रेट कोरिडोर रेल लाइन से गुजर रही थी। जानकारी के अनुसार, यह नई रेलवे […] The post पंजाब – सरहिंद क्षेत्र में रेलवे लाइन पर बड़ा धमाका appeared first on VSK Bharat.
चंडीगढ़/फतेहगढ़। पंजाब में बीती देर रात सरहिंद क्षेत्र में रेलवे लाइन पर एक बड़ा धमाका होने की खबर सामने आई है। आशंका है कि यह धमाका आरडीएक्स से किया गया है। घटना रात करीब 11 बजे की है, जब एक मालगाड़ी फ्रेट कोरिडोर रेल लाइन से गुजर रही थी।
जानकारी के अनुसार, यह नई रेलवे लाइन विशेष रूप से मालगाड़ियों के संचालन के लिए बनाई गई है। जैसे ही मालगाड़ी का इंजन खानपुर फाटकों के पास पहुंचा, तभी अचानक जोरदार धमाका हो गया। धमाके के कारण रेलवे लाइन का करीब 12 फीट हिस्सा पूरी तरह उड़ गया। धमाके में मालगाड़ी के इंजन चालक को भी चोटें आई हैं। घायल चालक को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और रेलवे अधिकारियों को तुरंत सूचना दी गई।
बीती रात ही, पुलिस ने होशियारपुर से बब्बर खालसा के चार आतंकियों को आरडीएक्स युक्त आईईडी के साथ गिरफ्तार किया था। इसके अतिरिक्त अमृतसर में भी एक आतंकी काबू किया गया है। गणतंत्र दिवस नजदीक आने पर राज्य में आतंकी तत्व अति सक्रिय हो गए लगते हैं।
The post पंजाब – सरहिंद क्षेत्र में रेलवे लाइन पर बड़ा धमाका appeared first on VSK Bharat.