नोएडा से बरेली पहुंची नेपाली युवती, मोहल्ले वालों ने समझा चोर… खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा

बरेली के किला थाना क्षेत्र में एक नेपाली युवती को भीड़ ने चोर समझकर बुरी तरह पीट दिया. युवती नोएडा से अपनी नौकरी के काम से आई थी और अपने परिचित के घर गई थी. जब मोहल्ले के लोगों ने उसे एक मकान की छत पर घूमते हुए देखा तो चोर समझकर पकड़ लिया. पूरे मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Aug 3, 2025 - 04:50
 0
नोएडा से बरेली पहुंची नेपाली युवती, मोहल्ले वालों ने समझा चोर… खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा
नोएडा से बरेली पहुंची नेपाली युवती, मोहल्ले वालों ने समझा चोर… खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के किला थाना क्षेत्र के बारादरी मोहल्ले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शुक्रवार रात मोहल्ले के लोगों ने एक युवती को चोर समझकर बेरहमी से पीट दिया. भीड़ ने न सिर्फ उसकी चोटी पकड़कर पीटा, बल्कि उसे खंभे से बांधकर तालिबानी सजा दी. युवती बार-बार हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगती रही, लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी. युवती ने बताया कि वह नेपाल की रहने वाली है और नोएडा से नौकरी के सिलसिले में बरेली आई थी.

यहां वह अपने जानकार युवक के साथ उसके घर गई थी. जहां उसका फुफेरा भाई भी मौजूद था. रात करीब डेढ़ बजे युवती मोबाइल पर बात करते हुए छत पर चली गई. इसी दौरान गश्त कर रहे मोहल्ले के लोगों ने उसे देखकर चोर समझ लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया. डर के मारे युवती छत से कूद गई, जिससे उसके पैर में गंभीर चोट आई. इसके बाद भीड़ ने उसे पकड़ लिया और बिना सच जाने पीटना शुरू कर दिया. किसी ने उसका वीडियो भी बना लिया, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक उसकी चोटी पकड़े हुए है और बाकी लोग उसे पीट रहे हैं. युवती बार-बार कहती रही कि पुलिस को बुलाओ, लेकिन किसी ने नहीं सुना.

अफवाहों के कारण बिगड़ रहा माहौल

यह घटना कोई पहली नहीं है. पिछले कुछ दिनों में बरेली और आसपास के इलाकों में चोर और ड्रोन की अफवाहों ने माहौल को बिगाड़ कर रख दिया है. लोग पूरी-पूरी रात जागकर पहरा दे रहे हैं. कुछ मोहल्लों में तो लोगों ने आपस में पैसे इकट्ठा कर झाड़ियां साफ करवाई हैं ताकि कोई चोर वहां छिप न सके.

TV9 भारतवर्ष की टीम ने ग्राउंड जीरो पर जाकर बारादरी मोहल्ले में लोगों से बातचीत की. मोहल्लेवासियों का कहना है कि इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं और उन्होंने खुद चोरों को भागते देखा है. ऐसे में वे किसी भी अजनबी पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं. वहीं पुलिस लगातार लोगों से अफवाहों से बचने की अपील कर रही है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि वे पुलिस की बात मानकर अपने घरों को लुटवाना नहीं चाहते.

पुलिस की सख्ती और कार्रवाई

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि पीड़ित युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और घटना की गंभीरता को देखते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवती रेशम सिंह और विनय गंगवार के बुलावे पर बरेली आई थी. पुलिस ने मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. अधिकारी ने साफ किया कि कानून हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और अफवाह फैलाने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा.

जिले में लगातार हो रही ऐसी घटनाएं

यह घटना अकेली नहीं है. इससे दो दिन पहले भोजीपुरा इलाके में भीड़ ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस ने इस मामले में भी रिपोर्ट दर्ज कर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है.

इसके अलावा हाफिजगंज थाना क्षेत्र के उदरनपुर गांव में एक युवक को चोर समझकर खंभे से बांधकर पीटा गया. वह अपने ससुराल जा रहा था. भीड़ ने उसे पकड़ लिया, पिटाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिस पर पुलिस ने सात नामजद और 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार