नोएडा में ईद के दिन इन रास्तों का करें इस्तेमाल, नमाज के दौरान शहर में इन रास्तों से गए तो जाम में फंसना तय

नोएडा में सोमवार को ईद के त्योहार को देखते हुए यातायात प्लान तैयार किया गया है। शहर में ईद का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट है। नोएडा व ग्रेटर नोएडा के ईदगाहों और मस्जिदों में सोमवार को ईद की नमाज अदा की जाएगी। इसको लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

Mar 31, 2025 - 09:21
 0
नोएडा में ईद के दिन इन रास्तों का करें इस्तेमाल, नमाज के दौरान शहर में इन रास्तों से गए तो जाम में फंसना तय
मनीष सिंह, नोएडा: उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। सोमवार को ईद का त्योहार हैं। इसी कड़ी में नोएडा में के अवसर पर जामा मस्जिद के आस-पास चार घंटे के लिए ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा। इस दौरान वाहनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से डायवर्जन प्लान का पालन करने की अपील की है। ट्रैफिक पुलिस ने ईद-उल-फितर के मौके पर आज यानि सोमवार की सुबह 4 घंटे के लिए उद्योग मार्ग पर जामा मस्जिद के आस-पास वाहनों के डायवर्जन का प्लान तैयार किया है। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से सुबह 6 से 10 बजे के बीच डायवर्जन प्लान का पालन करने की अपील की है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, जामा मस्जिद के आस-पास सुबह के समय वाहनों का अत्यधिक दबाव रहता है। ऐसे में वाहन चालकों को जाम का सामना न करना पड़े इसके लिए प्लान तैयार किया है। ईद की सुबह जामा मस्जिद में हजारों लोगाें द्वारा नमाज पढ़कर दुआ करेंगे। इस दौरान अत्यधिक भीड़ होने के कारण वाहन चालकों को जाम से बचाने के लिए डायवर्जन किया गया है।इस स्थिति में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए गोलचक्कर चौक, संदीप पेपर मिल, हरौला चौक, बांस बल्ली मार्केट तिराहा, सेक्टर-8, 10, 11, 12 चौक, झुंडपुरा चौक, सेक्टर-6 पुलिस चौकी तिराहा, कस्बा कासना में ऐच्छर चौक और शिवनादर यूनिवर्सिटी, दादरी कस्बा तिराहा पर यातायात का डायवर्जन किया जायेगा। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि इस दौरान असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करे।उधर, शहर में ईद-उल-फितर के पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में लगभग 42 ईदगाह, 241 मस्जिदों व 28 हॉट स्पॉट को चिन्हित करते हुये संभावित भीड़ के मद्देनजर सभी जगहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की डयूटी लगाई गई है। जनपद में ईद के पर्व के दृष्टिगत होने वाली नमाज को लेकर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 6 डीसीपी, 5 एडीसीपी, 17 एसीपी, 70 इंस्पेक्टर, 950 एसआई, 100 महिला एसआई, आरक्षी 1850, महिला आरक्षी 550 और 350 होमगार्ड की डयूटी लगाई गई है। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए 6 टीआई, 42 टीएसआई, 175 मुख्य आरक्षी और 210 आरक्षी नियुक्त किये गये है।गौतमबुद्ध नगर में 28 संवेदनशील/हॉटस्पाट स्थानों को चिन्हित करते हुए वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल, पीएसी बल की 2 कम्पनी को तैनात किया गया है। इसके साथ ड्रोन व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से निगरानी रखने के साथ-साथ मिश्रित आबादी वाले स्थानों के आस-पास सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। जिससे कोई भी असमाजिक तत्व किसी प्रकार का उपद्रव न कर सके। पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से भी नजर रख जा रही है, यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने का प्रयास करेगा तो उसके विरूद्ध कड़ी विधिक कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। सभी आमजन को समझाया जा रहा है, कि वह किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दे और ईद-उल-फितर का पर्व शांति व खुशी के साथ मनाए।
UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।