नीतू कपूर ने 8 साल की उम्र में किया था डेब्यू, बचपन में इन फिल्मों में किया था काम

बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस जिन्होंने बचपन में कई फिल्में की, जो सफल रहीं. उसके बाद उन्होंने बड़े होने पर भी कई रोमांटिक फिल्में की, जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया. हम बात कर रहे हैं नीतू कपूर की, जिन्होंने 8 साल की उम्र में डेब्यू किया था.

Jul 8, 2025 - 05:55
 0  8
नीतू कपूर ने 8 साल की उम्र में किया था डेब्यू, बचपन में इन फिल्मों में किया था काम
नीतू कपूर ने 8 साल की उम्र में किया था डेब्यू, बचपन में इन फिल्मों में किया था काम

बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने बचपन में ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी. लेकिन सभी सफल हों ऐसा जरूरी नहीं होता. लेकिन उनमें से नीतू सिंह ऐसी स्टार रहीं जिनकी बचपन वाली फिल्में खूब पॉपुलर रहीं. उन्होंने फिल्मों में कमाल की एक्टिंग की इसलिए लोग आज भी उनके उस बचपन वाले किरदार को देखना पसंद करते हैं. नीतू सिंह शादी के बाद कपूर खानदान की बहू बनीं लेकिन आज उनके पति ऋषि कपूर इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन फिर भी वो एक अच्छी लाइफस्टाइल जी रही हैं और समय-समय पर उन्हें याद भी करती हैं.

8 जुलाई 1958 को नई दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में जन्मीं नीतू सिंह आज अपना 67वां जन्मदिन मना रही हैं. उनके पिता बिजनेसमैन थे. स्कूल के समय ही उन्होंने स्टेज पर एक्टिंग करनी शुरू कर दी थी और बाद में जब उनके पिता मुंबई शिफ्ट हुए तब उन्होंने फिल्मों में ट्राई किया और बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उन्होंने कई फिल्में कीं. नीतू कपूर ने बचपन में कौन-कौन सी फिल्में कीं और आज उनकी लाइफस्टाइल कैसी है, आइए आपको बताते हैं.

बचपन में नीतू कपूर ने की थी ये कमाल की फिल्में

8 साल की नीतू सिंह ने फिल्म सूरज (1966) से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसमें वैजयंती माला और राजेंद्र कुमार लीड रोल में नजर आए थे और वो फिल्म हिट हुई थी. इसके बाद नीतू सिंह ने ‘दस लाख’ (1966), ‘वारिस’ (1969) और ‘घर घर की कहानी’ (970) जैसी फिल्में कीं जिनमें वो चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आईं. 1968 में फिल्म दो कलियां रिलीज हुई थी जिसमें लीड एक्टर बिश्वजीत चटर्जी थे और लीड एक्ट्रेस माला सिन्हा थीं. फिल्म में बिश्वजीत और माला सिन्हा की जुड़वा बेटियां होती हैं, जिसका रोल नीतू सिंह ने प्ले किया था और आज भी उनकी ये फिल्म लोग देखना पसंद करते हैं.

बड़े होने के बाद नीतू सिंह की पहली फिल्म रिक्शावाला (1973) थी, जिसमें उनके अपोजिट रणधीर कपूर थे, जो बाद में उनकी रियल लाइफ में जेठ बन गए थे. नीतू सिंह ने जब ऋषि कपूर से शादी की तब वो नीतू कपूर बनीं. नीतू कपूर ने अपने करियर में ढेरों फिल्में कीं और आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं. लेकिन उस दौर में उनकी ‘यादों की बारात’, ‘रफू चक्कर’, ‘खेल खेल में’, ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘याराना’, ‘धरम वीर’, ‘कभी कभी’ जैसी फिल्में सुपरहिट रहीं.

कैसी है नीतू कपूर की लाइफस्टाइल?

1980 में नीतू सिंह ने बॉलीवुड के द शो मैन कहे जाने वाले राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर के साथ शादी की थी. ऋषि कपूर के साथ नीतू कपूर का अफेयर 1975 के बाद शुरू हुआ था और लगभग 5 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने शादी कर ली थी. ऋषि कपूर और नीतू कपूर के दो बच्चे रिद्धिमा और रणबीर कपूर हुए. रिद्धिमा फेमस ज्वैलरी डिजाइनर बन चुकी हैं और बेटा रणबीर कपूर बॉलीवुड का मोस्ट पॉपुलर स्टार. 2022 में रणबीर कपूर ने बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ शादी की, जिनसे उन्हें एक बेटी राहा कपूर है.

2020 में ऋषि कपूर का निधन हो गया था जिसके बाद काफी समय तक नीतू सोशल मीडिया से दूर रहीं, लेकिन बाद में वो इंस्टा पर वापस आईं. हस्बैंड की डेथ के बाद नीतू कपूर की एक फिल्म ‘जुग जुग जियो’ रिलीज हुई, जो सुपरहिट साबित हुई थी. नीतू कपूर अपनी हेल्थ पर ध्यान देती हैं, रियलिटी शोज पर जाती हैं और आज भी वो एक अच्छी लाइफ जी रही हैं. वो समय-समय पर अपने हस्बैंड को याद करके इमोशनल हो जाती हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार