सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ पर भड़कीं ‘आशिक बनाया गर्ल’, बोलीं- पागलों की तरह मेरे पीछे…

सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' की भी जल्द शुरुआत होने वाली है. प्रोमो, कंटेस्टेंट समेत शो को लेकर अलग-अलग तरह के अपडेट सामने आ रहे हैं. कई एक्टर्स का नाम शो से जोड़ा जा रहा है. जिसमें से अबतक कुछ कंफर्म नहीं है कि कौन-कौन आने वाला है. इसी बीच 'आशिक बनाया गर्ल' 'बिग बॉस' की टीम पर भड़क गई हैं.

Jul 8, 2025 - 05:55
 0  5
सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ पर भड़कीं ‘आशिक बनाया गर्ल’, बोलीं- पागलों की तरह मेरे पीछे…
सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ पर भड़कीं ‘आशिक बनाया गर्ल’, बोलीं- पागलों की तरह मेरे पीछे…

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इस वक्त अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. पर जल्द ही उनके पॉपुलर शो की शुरुआत भी होने वाली है. जल्द बिग बॉस के नया सीजन यानी BIGG BOSS 19 आने वाला है. खबर है कि इस रियलिटी शो का प्रोमो इसी महीने तक रिलीज कर दिया जाएगा. जहां सलमान खान एक बार फिर होस्ट बनकर वापसी करेंगे, तो कई स्टार्स का नाम सामने आ रहा है. जो इस साल शो का हिस्सा हो सकते हैं. इसी बीच सलमान के शो पर ‘आशिक बनाया गर्ल’ भड़क गई हैं.

दरअसल ‘बिग बॉस 19’ के लिए भी कई एक्टर्स के नाम पर चर्चा हो रही है. जिनमें से एक नाम जो अक्सर सामने आता है, वो एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का है. इससे पहले भी बिग बॉस ओटीटी 3 के दौरान कहा जा रहा था कि वो शो का हिस्सा बन सकती हैं. अब एक्ट्रेस ने बिग बॉस में एंट्री को लेकर चुप्पी तोड़ी है. आइए जानिए क्या बोल दिया?

‘बिग बॉस 19’ में आएंगी आशिक बनाया गर्ल?

‘आशिक बनाया आपने’ फिल्म से पॉपुलर तनुश्री दत्ता ने बिग बॉस में एंट्री को लेकर कहा कि, वो खुद को बिग बॉस से नहीं जोड़ना चाहती हैं. ”मुझे समझ में नहीं आता कि वो हर साल मीडिया में मेरा नाम क्यों घसीटते हैं. कई लोगों और एजेंसियों से मुझे कॉल करवाते हैं. साथ ही दूसरे प्रोजेक्ट्स की मीटिंग्स में जाने के लिए प्रेरित करते हैं. पर वहां जाकर पता चलता है कि सब बिग बॉस के लिए है. हर साल सीजन शुरू होने से पहले पागलों की तरह मेरा पीछा करना शुरू कर देते हैं. वहीं उनसे पीछा छुड़वाने के लिए मुझे उन्हें ब्लॉक करना पड़ता है”. आगे कहती हैं कि-

”ऐसे टॉक्सिक रियलिटी शो का हिस्सा बनना मेरी पर्सनैलिटी नहीं है. जहां मेरी प्राइवेसी पब्लिक तौर पर इस्तेमाल की जा रही हो. साथ ही मैं ऐसी लड़की नहीं हूं जो एक ही हॉल में लड़के और लड़कियों के साथ रहना, घटिया खाना खाना और लड़कों के साथ बाथरूम शेयर करना पसंद करे. वो भी सब टीआरपी के लिए. मैं म्यूजिक वीडियो, ब्रांड एंडोर्समेंट, फिल्मों और टीवी में काम करूंगी. जिसमें ज्यादा वक्त भी नहीं लगता. लेकिन अगर कुछ भी नहीं मिलता, तो भी खुश हूं फिर भी यह शो नहीं करूंगी.”

एक्ट्रेस ने कर दी ये डिमांड

इस दौरान तनुश्री दत्ता ने कहा कि अगर वो सच में उन्हें स्क्रीन पर देखना चाहते हैं. तो फिर कुछ ऐसा ऑफिर करे जो उन्हें सच में करना है. वो कहती हैं कि- ”जिसे करने में मुझे मजा आए. मैं अपनी जिंदगी किसी को साबित करने के लिए नहीं जीती हूं. लोगों को जो सोचना है, वो सोचते रहे. लेकिन मैं वही करूंगी, जो मेरा दिल कहेगा.”

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार