तहव्वुर राणा से NIA की पूछताछ, हर बार कह रहा- कुछ याद नहीं, हेडली से दोस्ती कबूली

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से NIA ने पूछताछ की। वह ज्यादातर सवालों में बस यही कह रहा है कि उसे कुछ भी याद नहीं है। हालांकि, उससे जब उसके दोस्त डेविड हेडली के बारे में पूछा गया तो वह उसे पहचान गया। NIA उसकी आवाज का सैंपल लेगी। अदालत ने उसे 18 दिन की हिरासत में भेजा है। राणा को NIA मुख्यालय में रखा गया है।

Apr 12, 2025 - 06:22
 0
तहव्वुर राणा से NIA की पूछताछ, हर बार कह रहा- कुछ याद नहीं, हेडली से दोस्ती कबूली
नई दिल्ली: मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड में से एक तहव्वुर हुसैन राणा से जांच एजेंसी NIA ने पहले दौर की पूछताछ की। सूत्रों ने बताया कि राणा ज्यादातर सवालों के जवाब में यही कह रहा है कि उसे कुछ याद नहीं। एक और साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली से अपनी दोस्ती की बात मानी है। कोर्ट की मदद से NIA राणा की आवाज का सैंपल भी लेगी, ताकि उसकी और हेडली की आवाज का मिलान किया जा सके। बता दें कि 10 अप्रैल को अदालत ने उसे 18 दिन की NIA हिरासत में भेज दिया था।राणा को दिल्ली में NIA हेडक्वॉर्टर के ग्राउंड फ्लोर पर रखा गया है, जबकि पूछताछ तीसरी मंजिल पर बने इंटेरोगेशन स्पेशल रूम में की जा रही है। 24 घंटे उसकी निगरानी की जा रही है। पूछताछ करने के लिए मुख्य जांच अधिकारी झारखंड काडर और 2011 बैच की DIG जया रॉय को बनाया गया है।सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार सुबह पूछताछ का दौर शुरू हुआ। जांच एजेंसियां उससे पूछ रही हैं कि मुंबई हमले के बारे में साजिश रचने में कौन-कौन शामिल थे? मुख्य साजिश कहां रची गई? आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करने वाले कौन-कौन लोग हैं? पाकिस्तान की तरफ से ISI के अलावा आर्मी और अन्य का भी कितना रोल था? अमेरिकी मार्शलों ने तहव्वुर को जंजीरों में जकड़कर NIA टीम को सौंपा था। दिल्ली आते हुए उसकी बेड़ियां खोली गईं और कपड़े दिए गए। जब प्लेन से वह बाहर निकला तो दिल्ली की गर्मी पर कहा- वेरी हॉट।

हमलों पर कहा था- भारतीय इसी लायक

ने मुंबई आतंकी हमलों के बाद कहा था कि भारतीय इसी लायक हैं। उसने हमले के दौरान मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के 9 आतंकवादियों की तारीफ करते हुए उन्हें पाकिस्तान का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार- निशान-ए-हैदर दिये जाने की हिमायत भी की थी। अमेरिका के न्याय विभाग ने बताया कि तहव्वुर ने हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक डेविड कोलमैन हेडली से यह बात कही थी। भारत का आरोप है कि तहव्वुर ने अपने बचपन के दोस्त को हमला करने वाली जगहों की टोह लेने के लिए मुंबई की बेरोकटोक यात्रा करने में मदद की थी।

राणा को सिर्फ एक सॉफ्ट टिप पेन मिलेगा

अदालत ने तहव्वुर राणा की हिरासत को देते हुए कुछ निर्देश जारी किए हैं। जैसे उसका मेडिकल कराया जाए। राणा को हर दूसरे दिन अपने वकील से मिलने दिया जाए। वह केवल एक ‘सॉफ्ट-टिप’ पेन का इस्तेमाल कर सकता है और उसे NIA अधिकारियों की मौजूदगी में अपने वकील से एक तय दूरी से मिलने की इजाजत मिली है। कोर्ट में NIA ने संदेह जताया कि तहव्वुर राणा ने 26/11 के मुंबई हमलों जैसी आतंकी साजिश कई दूसरे भारतीय शहरों को निशाना बनाने के लिए भी रची थी।
UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।