संयुक्त राष्ट्र महासभा में डोमिनिका ने दिल से अदा किया भारत का शुक्रिया

न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के बीच डोमिनिका के विदेशमंत्री डॉ. विंस हँडरसन ने मंच से भारत की जमकर तारीफ की है। विदेश मंत्री विंस हँडरसन ने कहा, कोरोना महामारी के दौरान भारत से मिले सहयोग को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता।

Sep 24, 2023 - 16:05
Sep 24, 2023 - 16:15
 0
संयुक्त राष्ट्र महासभा में डोमिनिका ने दिल से अदा किया भारत का शुक्रिया
डोमिनिका के विदेशमंत्री डॉ. विंस हँडरसन ने मंच से भारत की जमकर तारीफ की

अमेरिका- न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के बीच डोमिनिका के विदेशमंत्री डॉ. विंस हँडरसन ने मंच से भारत की जमकर तारीफ की है। विदेश मंत्री विंस हँडरसन ने कहा, कोरोना महामारी के दौरान भारत से मिले सहयोग को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता।

डॉ. विंस हँडरसन ने भारत को कहा शुक्रिया
अमेरिका के न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा का आयोजन हो रहा है। दुनिया के शीर्ष नेता इस आयोजन में भाग ले रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से डोमिनिका के विदेश मंत्री डॉ. विंस हेंडरसन ने भारत की जमकर तारीफ की। डॉ.विंस हेंडरसन ने कहा कि ‘‘कोरोना महामारी के दौरान हमने जो सबक सीखा, उन्होंने मुझे बहुत प्रेरित किया है।The United Nations Forum on Business and Human Rights

इस महत्वपूर्ण बात को मंच से मैं बताना चाहता हूं, कि मुझे याद है कि जब कोरोना महामारी के दौरान हम यह सोच रहे थे कि, हम कैसे कोरोना वैक्सीन पा सकते हैं ओर अपने लोगों को बचा सकते हैं। खासकर हमारे जैसा छोटा देश, जो पर्यटन पर निर्भर रहता है, हमें अपने लोगों की सुरक्षा करनी जरूरी थी। हम इस बारे में सोच ही रहे थे, कि भारत ने हमारी अपील पर प्रतिक्रिया देते हुए, सहयोग की बात कही ओर हमे वैक्सीन मुहैया करा दीं।

भारत ने विश्व के 98 देशों को सप्लाई की वैक्सीन
डोमिनिका के विदेश मंत्री ने कहा कि, जब हमें वैक्सीन मिल गईं तो फिर हमने इन्हें अन्य कैरेबियाई देशों को उपलब्ध कराया। इसलिए मैं इस अहम मंच से, खासकर व्यक्तिगत रूप से भारत के लोगों और वहां की सरकार को तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। कि वह जरूरत के समय हमारी मदद के लिए हाथ आगे आए।

आपको बता दें कि, कोरोना महामारी के दौरान भारत ने वसुधैव कुटुंबकम के मंत्र को चरितार्थ करते हुए। दुनिया के 98 देशों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई थी। भारत की इस वैक्सीन सहमैत्री को दुनियाभर में सराहा गया। खास बात ये है कि कई गरीब देश जो शायद पश्चिमी देशों की प्राथमिकता में थे ही नहीं, वहां भी भारत ने समय से वैक्सीन पहुंचाकर मानवता की नई मिसाल पेश की।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Abhishek Chauhan भारतीय न्यूज़ का सदस्य हूँ। एक युवा होने के नाते देश व समाज के लिए कुछ कर गुजरने का लक्ष्य लिए पत्रकारिता में उतरा हूं। आशा है की आप सभी मुझे आशीर्वाद प्रदान करेंगे। जिससे मैं देश में समाज के लिए कुछ कर सकूं। सादर प्रणाम।