जीवन के हर क्षेत्र में ‘स्व’ बोध जागृत करना होगा

नागपुर, १५ अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संघ मुख्यालय, हेडगेवार भवन, महल में आयोजित समारोह में नागपुर महानगर संघचालक राजेश लोया जी ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात उन्होंने कहा कि आने वाले समय की चुनौतियों को देखते हुए हमें अपने ‘स्व’ को जानना व जगाना होगा। भाषा, भूषा, भजन, भोजन, भवन अपने संस्कृति अनुरूप […] The post जीवन के हर क्षेत्र में ‘स्व’ बोध जागृत करना होगा appeared first on VSK Bharat.

Aug 19, 2025 - 11:19
 0

नागपुर, १५ अगस्त।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संघ मुख्यालय, हेडगेवार भवन, महल में आयोजित समारोह में नागपुर महानगर संघचालक राजेश लोया जी ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात उन्होंने कहा कि आने वाले समय की चुनौतियों को देखते हुए हमें अपने ‘स्व’ को जानना व जगाना होगा। भाषा, भूषा, भजन, भोजन, भवन अपने संस्कृति अनुरूप हो, इस ओर ध्यान देना होगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गत सौ वर्ष से इसी निमित्त जनजागरण कर रहा है।

इस अवसर पर मंच पर मोहिते भाग संघचालक रमेश जी पसारी और मोहिते नगर संघचालक सुधीर जी दफ्तरी उपस्थित रहे। राजेश लोया जी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हमारा स्वाभिमान जागा है। बहुत कम संसाधन होने पर भी हम बड़ी कठिनाईयों से बाहर आए हैं। हम आत्मनिर्भर भी हो रहे हैं। देरी से सही अपने ‘स्व’ का जागरण हुआ है। हमें स्वदेशी का भाव जगाना पड़ेगा और लोगों को स्वावलंबन के लिये प्रेरित करना होगा। ‘स्व’ का जागरण इसलिये, क्योंकि ऐसा न होने पर बाहरी शक्तियां हावी हो जाती हैं। मातृभाषा में बोलना, व्यवहार में हिन्दी का प्रयोग, विदेशी भाषा का आवश्यकतानुसार उपयोग, इस ओर भी ध्यान आकर्षित किया। अपनी वेषभूषा देश की संस्कृति से मेल खानी चाहिए। घर में नित्य भजन हो, देवता का स्मरण हो, उसकी जानकारी बच्चों तक पहुंचे। अपने भवन में राष्ट्र पुरुषों की, देवताओं की प्रतिमाएं रहनी चाहिए। तुलसी का पौधा घर में रहना चाहिए। हमारे मंदिर चेतना के केंद्र हैं।

रेशीमबाग स्थित डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह में सेवानिवृत्त विंग कमांडर डॉ. तुषार जी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विदर्भ प्रांत सह संघचालक श्रीधर जी गाडगे और समिति के सचिव अजय अग्निहोत्री उपस्थित रहे। विंग कमांडर तुषार जी झंजाडे ने कहा कि स्वतंत्रता यानि मनमानी नहीं। सबको लेकर संगठन का विकास यानि स्वातंत्र्य। सभी धर्म, जाति, भाषाओं का आदर यानि स्वातंत्र्य। स्वातंत्र्य प्राप्त करना जितना कठिन नहीं था, उतना उसे संजोकर रखने की चुनौती है। देशसेवा के लिये केवल हाथ में बंदूक लेकर सीमा पर जाने की आवश्यकता नहीं। नागरिक कर्तव्यों के पालन से भी सामान्य नागरिक देशभक्ति का प्रकटीकरण कर सकता है। प्रदूषण न करना, स्वच्छता रखना, सड़क परिवहन के नियमों के पालन से भी देशभक्ति झलकती है। भाषा, प्रान्त, जाति को लेकर संघर्ष न हो। अपने सैनिकों के साथ हर पल खड़े रहें।

The post जीवन के हर क्षेत्र में ‘स्व’ बोध जागृत करना होगा appeared first on VSK Bharat.

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।