जयपुर में एक साथ 108 संस्कृत सम्भाषण शिविरों का होगा आयोजन

जयपुर। संस्कृत को जन-जन की भाषा बनाने के उद्देश्य से संस्कृत भारती जयपुर प्रान्त द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता संस्कृत भारती राजस्थान के क्षेत्र संगठन मन्त्री कमलशर्मा ने कहा कि संस्कृत हमारी मातृभाषा है एवं संस्कृत में ज्ञान विज्ञान का भण्डार छिपा है। नई शिक्षा नीति […] The post जयपुर में एक साथ 108 संस्कृत सम्भाषण शिविरों का होगा आयोजन appeared first on VSK Bharat.

Aug 5, 2025 - 08:02
 0
जयपुर में एक साथ 108 संस्कृत सम्भाषण शिविरों का होगा आयोजन

जयपुर। संस्कृत को जन-जन की भाषा बनाने के उद्देश्य से संस्कृत भारती जयपुर प्रान्त द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता संस्कृत भारती राजस्थान के क्षेत्र संगठन मन्त्री कमलशर्मा ने कहा कि संस्कृत हमारी मातृभाषा है एवं संस्कृत में ज्ञान विज्ञान का भण्डार छिपा है। नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार भारतीय ज्ञान परम्परा को पढ़ने एवं समझने के लिए संस्कृत का ज्ञान अत्यन्त ही महत्वपूर्ण है। इसी को ध्यान में रखते हुए संस्कृत भारती द्वारा जयपुर शहर के 108 विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में एक साथ सम्भाषण शिविरों का आयोजन किया जाएगा, इन सम्भाषण शिविरों का 10 सितम्बर से 19 सितम्बर तक आयोजन किया जाएगा।

सभी शिविरों का समापन एक साथ, एक ही स्थान पर होगा। समापन कार्यक्रम का नाम sanskrit for future रखा गया है। इसमें राजस्थान के शिक्षाविद् उपस्थित रहेंगे। वर्तमान और भविष्य के लिए संस्कृत विषय पर विचार विमर्श करेंगे।

प्रो. वाई.एस. रमेश ने कहा कि संस्कृत को लोक भाषा बनाने के लिए संस्कृत सम्भाषण शिविरों का विशेष योगदान होगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रान्त मन्त्री चन्द्रशेखर शर्मा बताया कि हमारा लक्ष्य है कि आज का युवा देवभाषा को पढ़े एवं संस्कृत में निहित भारतीय ज्ञान विज्ञान पर शोध कार्य करके समाज को एक नई दिशा देने का काम करे।

The post जयपुर में एक साथ 108 संस्कृत सम्भाषण शिविरों का होगा आयोजन appeared first on VSK Bharat.

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।