जब अमिताभ बच्चन ने दी 11 में से 10 FLOP, फिर इस फिल्म ने बनाया ‘एंग्रीयंगमैन’

अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत फ्लॉप फिल्म से की थी. फिर राजेश खन्ना के साथ एक हिट दी थी, लेकिन फिर 11 फिल्मों में से उनकी 10 पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गईं. इसके बाद एक ऐसी पिक्चर आई, जिसने अमिताभ को रातोंरात स्टार बना दिया था और उन्हें नाम मिला 'एंग्रीयंगमैन'.

Jul 1, 2025 - 18:49
 0
जब अमिताभ बच्चन ने दी 11 में से 10 FLOP, फिर इस फिल्म ने बनाया ‘एंग्रीयंगमैन’
जब अमिताभ बच्चन ने दी 11 में से 10 FLOP, फिर इस फिल्म ने बनाया ‘एंग्रीयंगमैन’

ये बात किसी को बताने की जरूरत नहीं है कि हिंदी सिनेमा का सबसे बेहतरीन और पॉपुलर कलाकार कौन है. क्योंकि जब अगर किसी को ‘सदी के महानायक’ का दर्ज दिया गया है तो उसका मतलब है कि उनसे बढ़कर कोई नहीं. ये फैंस का प्यार है जो अमिताभ बच्चन के बॉलीवुड डेब्यू के 56 सालों बाद भी उन पर लगातार बरस रहा है.

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को फैंस ‘बिग बी’, ‘शहंशाह’ और ‘एंग्रीयंगमैन’ जैसे नामों से भी बुलाते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि बिग बी को फैंस ‘एंग्रीयंगमैन’ कब से बुलाने लगे थे? उनकी एक सुपरहिट फिल्म के बाद उन्हें ये नाम मिला था. लेकिन, इससे पहले दिग्गज अभिनेता की एक के बाद एक 11 में से 10 फिल्मों ने टिकट खड़की पर दम तोड़ दिया था.

1969 में ‘सात हिंदुस्तानी’ से किया था डेब्यू

27 साल की उम्र में अमिताभ बच्चन के बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 1969 की फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से हुई थी. ये पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. इसके बाद वो राजेश खन्ना के साथ साल 1971 की फिल्म ‘आनंद’ में नजर आए थे. ये पिक्चर हिट साबित हुई. हालांकि फिर बिग बी की 11 में से 10 पिक्चर फ्लॉप निकली.

फ्लॉप हुईं 11 में से 10 फिल्में

अमिताभ बच्चन को राजेश खन्ना के साथ काम करने और हिट देने के बाद पहचान मिल गई थी. लेकिन, फिर 11 में से 10 फिल्में पिटी तो अमिताभ बच्चन को बहुत बड़ा झटका लगा था. उनकी जो 11 में से 10 फिल्में फ्लॉप हुईं उनमें ‘प्यार की कहानी’, ‘परवाना’, ‘रेशमा और शेरा’, ‘पिया का घर, ‘रास्ते का पत्थर’, संजोग, ‘बंसी बिरजू’, ‘एक नजर, ‘जबान’ और ‘गरम मसाला’ भी टिकट खिड़की पर कमाल नहीं दिखा पाई और औंधे मुंह गिर गई. इस दौरान सिर्फ ‘बॉम्बे टू गोवा’ ही हिट हो पाई थी.

‘जंजीर’ ने बनाया ‘एंग्रीयंगमैन’

बिग बी लगातार फ्लॉप पर फ्लॉप दे रहे थे, लेकिन फिर भी उन्हें काम मिल रहा था. फिर उनके करियर में ‘जंजीर’ मील का पत्थर साबित हुई जो 1973 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बिग बी को रातोंरात स्टार बना दिया. जंजीर को देखने के लिए दर्शकों की सिनेमाघरों में भारी भीड़ उमड़ी. इसकी सक्सेस ने अमिताभ बच्चन को नाम दिलाया ‘एंग्रीयंगमैन’. फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार