छोड़िए सदर बाजार…6 शहरों के सबसे चर्चित मार्केट जहां मिलती हैं सस्ती और ट्रेंडी राखियां

9 जुलाई 2025 को राखी का फेस्टिवल सेलिब्रेट किया जाएगा. आप भी अपने भाई के लिए खूबसूरत राखियां ढूंढ रही हैं तो इस आर्टिकल में हम जानेंगे 6 शहरों के ऐसे बाजारों के बारे में जहां पर किफायती दाम में एक से बढ़कर एक लेटेस्ट डिजाइन की राखियां मिल जाएंगी

Jul 28, 2025 - 18:20
 0
छोड़िए सदर बाजार…6 शहरों के सबसे चर्चित मार्केट जहां मिलती हैं सस्ती और ट्रेंडी राखियां
छोड़िए सदर बाजार…6 शहरों के सबसे चर्चित मार्केट जहां मिलती हैं सस्ती और ट्रेंडी राखियां

रक्षाबंधन का त्योहार सभी भाई-बहनों पर बेहद खास होता है. ये सिर्फ एक फेस्टिवल नहीं है, बल्कि इमोशन है. रक्षाबंधन के कई दिन पहले से ही बाजार गुलजार होने लगते हैं. हर तरफ लाइट में जगमगाती राखियां नजर आती हैं, लेकिन इनकी कीमत भी काफी ज्यादा होती है. हालांकि हर बहन अपने भाई के लिए दुनिया की सबसे खूबसूरत राखी बांधना चाहती है, लेकिन अगर ये राखी बजट के हिसाब से भी हो और ट्रेंडी डिजाइन भी मिल जाए तो सोने पर सुहागा वाली बात हो जाती है. इस आर्टिकल में हम जानेंगे देश के 6 शहरों की अलग-अलग राखी मार्केट्स के बारे में जहां पर कम दामों में अच्छी राखियां मिल जाती हैं.

राखी पर बहने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती हैं और उनकी लंबी आयु, सुख-समृद्धि की कामना करती हैं तो वहीं भाई अपनी बहन की रक्षा का संकल्प लेता है. ये त्योहार न सिर्फ धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक महत्व भी रखता है. रक्षाबंधन का त्योहार महिलाओं के प्रति अच्छा नजरिया अपनाने का संदेश भी देता है. फिलहाल जान लेते हैं अलग-अलग शहरों के बाजारों के बारे में जहां पर अच्छी राखियां किफायती दामों में मिल जाती हैं.

जयपुर में यहां से खरीदें सस्ती राखी

अगर आप राजस्थान की राजधानी पिंक सिटी जयपुर के रहने वाले हैं तो नाहरगढ़ रोड और गंगा माता की गली में आपको लेटेस्ट डिजाइन की खूबसूरत राखियों की भरमार मिल जाएगी. यहां पर आपको बहुत कम दाम में राखी मिल जाती हैं. ये दोनों ही बाजार काफी प्रसिद्ध हैं.

न्यू मार्केट कोलकाता

बंगाल के कोलकाता शहर के रहने वाले हैं तो आपको किफायती राखियों के लिए न्यू मार्केट विजिट करना चाहिए. 1874 में स्थापित हुआ ये बाजार अपनी रिच हिस्ट्री के लिए भी जाना जाता है. यहां पर राखी के टाइम वाइब्रेंट एंबियंस रहता है. ये मार्केट कपड़ों से लेकर जूतों और घरेलू सामान तक से भरा पड़ा है साथ ही यहां पर स्ट्रीट फूड स्टॉल्स से लेकर रेसंत्रा भी हैं.

Cheap Rakhi Market Kolkata

राजस्थान में कहां खरीदें राखी

अगर आप राजस्थान में रहते हैं तो बापू मार्केट में आपको काफी किफायती दामों में राखियां मिल जाएंगी. ये मार्केट ट्रेडिशनल राजस्थानी कपड़ों के साथ ही हस्तशिल्प के सामान और चमड़े की बनी चीजों के लिए जानी जाती है तो वहीं यहां पर आपको एक से बढ़कर एक स्ट्रीट फूड भी मिल जाएंगे. रक्षाबंधन के मौके पर ये मार्केट गुलजार हो जाती है.

बायकोला मार्केट मुंबई

मुंबई के रहने वाले हैं तो आपको बायकोला मार्केट (भायखला भी कहते हैं) विजिट करनी चाहिए. रक्षाबंधन के कई दिन पहले से ही यहां पर आपको खूब चहल-पहल मिलेगी. ये मुंबई का फेमस थोक मार्केट है जिसका ऐतिहासिक महत्व भी है. यहां पर आपको फल, सब्जियों से लेकर मसाले तक कम कीमतों पर मिल जाएंगे.

Cheap Rakhi Markets Mumbai

छत्तीसगढ़ में राखी मार्केट

अच्छी और किफायती राखियों की बात करें तो आप छत्तीसगढ़ में रायपुर में रामदेव मार्केट एक्सप्लोर कर सकते हैं. यह जगह गोल बाजार, बंजारी मंदिर के सामने पड़ती है. यहां पर आपको बहुत ही सस्ते दामों में राखियां मिल जाएंगी. दरअसल इस मार्केट में थोक प्राइज में राखी बिकती हैं.

दिल्ली की करोल बाग मार्केट

देश की राजधानी दिल्ली में कई ऐसे मार्केट हैं जो किफायती दामों के लिए जाने जाते हैं. इनमें सदर बाजार सबसे ज्यादा पॉपुलर है, लेकिन इसके अलावा आप करोल बाग भी जा सकते हैं और यहां पर आपको 10 रुपये से लेकर 200 या इससे भी ज्यादा की राखी मिल जाएगी यानी आप अपने बजट के हिसाब से यहां राखियां खरीद सकती हैं.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार