Bigg Boss 19: इतिहास रचने के लिए तैयार हैं सलमान खान, अब टीवी पर नहीं यहां होगी शुरुआत, शो को मिलेंगे नए होस्ट

हर साल बिग बॉस के दो वर्जन ऑडियंस को देखने मिलते हैं. एक बिग बॉस ओटीटी पर स्ट्रीम होता है, तो दूसरा बिग बॉस कलर्स टीवी पर ऑन एयर होता है. लेकिन इस साल सलमान खान का बिग बॉस कलर्स टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी पर नजर आएगा.

Jul 8, 2025 - 05:55
 0  7
Bigg Boss 19: इतिहास रचने के लिए तैयार हैं सलमान खान, अब टीवी पर नहीं यहां होगी शुरुआत, शो को मिलेंगे नए होस्ट
Bigg Boss 19: इतिहास रचने के लिए तैयार हैं सलमान खान, अब टीवी पर नहीं यहां होगी शुरुआत, शो को मिलेंगे नए होस्ट

टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बढ़ती जा रही है. बिग बॉस के मेकर्स अगस्त महीने के आखिरी हफ्ते में ये शो लॉन्च करना चाहते हैं. यानी 29 अगस्त और 30 अगस्त को बिग बॉस के नए सीजन की शुरुआत हो सकती है. लेकिन इस कहानी में बहुत बड़ा ट्विस्ट है. इस बार ओटीटी और टीवी के अलग-अलग बिग बॉस की जगह सिर्फ एक ही बिग बॉस लॉन्च किया जाएगा और ये शो कलर्स टीवी से पहले जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा. यानी ‘बिग बॉस 19’ के इस सीजन में मेकर्स ओटीटी ऑडियंस पर अपना फोकस रखेंगे, लगातार 5 महीने तक चलने वाला ये शो बिग बॉस के इतिहास में सबसे लंबा चलने वाला शो होगा और इस शो में सलमान खान का साथ देने दो और सेलिब्रिटी होस्ट भी जुड़ेंगे.

टीवी नहीं ओटीटी

टीवी9 हिंदी डिजिटल को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ‘बिग बॉस 19’ को ‘डिजिटल-फर्स्ट प्रॉपर्टी’ के तौर पर बनाया जा रहा है. यानी कि ये शो सबसे पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा और फिर लगभग डेढ़ से दो घंटे बाद वही एपिसोड कलर्स टीवी पर ऑन एयर होगा. यानी इस बार टीवी के लिए अलग से बिग बॉस नहीं बनाया जाएगा.

सलमान खान का साथ देंगे 2 सेलिब्रिटी होस्ट

आमतौर पर सलमान खान बिग बॉस के लिए साल के तीन महीने का कमिटमेंट देते हैं. उनकी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग के चलते, इस साल भी दबंग खान ने मेकर्स को तीन महीने का ही समय दिया है. लेकिन उनकी गैरहाजिरी में शो होस्ट करने के लिए मेकर्स ने रोहित शेट्टी, फराह खान, अनिल जैसे कुछ सेलेब्रिटी गेस्ट को संपर्क किया है. यानी सलमान खान के अलावा इस साल दो और बड़े सेलेब्रिटी भी इस शो को होस्ट करते हुए नजर आएंगे. हालांकि शो का प्रीमियर और ग्रैंड फिनाले होस्ट करने की जिम्मेदारी सलमान खान पर ही सौंप दी जाएगी. यानी सबसे लंबे समय तक चलने वाला ये शो होस्ट करते हुए सलमान खान इस रियलिटी शो के इतिहास में नया रिकॉर्ड बनाएंगे.

5 महीने चलेगा शो, 15 कंटेस्टेंट से होगी शुरुआत

‘बिग बॉस 19’ अब तक का सबसे लंबा सीजन होने वाला है, जो पूरे पांच महीने तक चलेगा. शो की शुरुआत में 15 कंटेस्टेंट घर में एंट्री करेंगे, और बाद में तीन से पांच सेलेब्स की वाइल्ड कार्ड एंट्री भी होगी. कुल मिलाकर इस सीजन में 20 या उससे ज्यादा सेलेब्रिटीज और इंफ्लुएंसर्स कंटेस्टेंट बन सकते हैं. खबर ये भी है कि इस बार शो में एक AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) रोबोट की भी एंट्री होगी, जो शो में नया ट्विस्ट ला सकता है. फिलहाल इस शो में शामिल होने के लिए कई टीवी और फिल्मी दुनिया के सितारों से संपर्क किया गया है.

‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट

इस साल बिग बॉस में ये रिश्ता फेम एक्ट्रेस लता सभरवाल, बॉलीवुड के मशहूर ‘विलेन’ आशीष विद्यार्थी, राम कपूर की पत्नी गौतमी कपूर, ‘कुंडली भाग्य’ एक्टर धीरज धूपर, टीवी एक्ट्रेस अलीशा पंवार, ‘तारक मेहता..’ की बबिता जी यानी मुनमुन दत्ता, अनीता हसनंदानी, शरद मल्होत्रा, खुशी दुबे, अपूर्वा मखीजा, पूरव झा, कनिका मान, कृष्णा श्रॉफ, डेजी शाह, गौरव तनेजा, ममता कुलकर्णी, राज कुंद्रा, चिंकी और मिंकी, पारस कलनावत, अर्शिफा खान, मिकी मेकओवर और मिस्टर फैजू जैसे नाम शामिल हो सकते हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार