चंबा के डलहौजी में दो बार ब्लैकआउट:ड्रोन देखे जाने के बाद बंद की लाइट, एयरफोर्स ने स्थानीय प्रशासन को किया अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के डलहौजी में बीती रात दो बार आसमान में ड्रोन देखे गए। पहली बार 9 बजे के करीब ड्रोन देखे गए, दूसरी बार रात 11 बजे के करीब आसमान में ड्रोन उड़ते हुए देखे गए। दोनों बार एयरफोर्स के अलर्ट के बाद डलहौजी में ब्लैक आउट किया गया। पहली बार रात सवा 9 बजे से 10 बजे तक ब्लैकआउट किया गया। दूसरी बार रात 11 बजे एयरफोर्स से स्थानीय प्रशासन को ब्लैकआउट का अलर्ट मिला। इसके बाद डलहौजी में लोगों ने अपने घरों की लाइट बुझा दी। सीजफायर के बावजूद ब्लैकआउट से कुछ देर के लिए लोग घबरा गए। एसडीएम अनिल कुमार भारद्वाज ने बताया कि डलहौजी के ऊपर ड्रोन उड़ने की सूचना थी। इसके बाद दो बार ब्लैकआउट किया गया। चंबा में भी ड्रोन की सूचना वहीं चंबा पुलिस को भी पहाड़ी पर ड्रोन देखने की बालकराम नाम के व्यक्ति ने सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर भेजी गई। मगर देर रात तक यह कन्फर्म नहीं हो पाया कि ड्रोन था या शिकायतकर्ता आसमान में तारे को ही ड्रोन समझ बैठा, क्योंकि शिकायतकर्ता ने बताया कि यह लाइट एक जगह स्टेबल है, यह स्टार (तारा) भी हो सकता है। जम्मू से लगती है चंबा की सीमाएं चंबा जिला की सीमाएं जम्मू कश्मीर से लगती है। इस वजह से चंबा जिला प्रशासन भी पहले से अलर्ट मोड पर है। उधर, जम्मू कश्मीर के अखनूर, सांबा जम्मू सहित वेस्टर्न बॉर्डर के कई इलाकों से आसमान में बीती रात को ड्रोन स्पॉट किए गए। होशियारपुर में धमाके के बाद अलर्ट पंजाब के होशियारपुर में भी धमाके हुए और जालंधर में ड्रोन देखे गए। सीजफायर के बावजूद ड्रोन देखे जाने से लोग एयर अटैक को लेकर अलर्ट हो गए है।

May 13, 2025 - 07:25
 0
चंबा के डलहौजी में दो बार ब्लैकआउट:ड्रोन देखे जाने के बाद बंद की लाइट, एयरफोर्स ने स्थानीय प्रशासन को किया अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के डलहौजी में बीती रात दो बार आसमान में ड्रोन देखे गए। पहली बार 9 बजे के करीब ड्रोन देखे गए, दूसरी बार रात 11 बजे के करीब आसमान में ड्रोन उड़ते हुए देखे गए। दोनों बार एयरफोर्स के अलर्ट के बाद डलहौजी में ब्लैक आउट किया गया। पहली बार रात सवा 9 बजे से 10 बजे तक ब्लैकआउट किया गया। दूसरी बार रात 11 बजे एयरफोर्स से स्थानीय प्रशासन को ब्लैकआउट का अलर्ट मिला। इसके बाद डलहौजी में लोगों ने अपने घरों की लाइट बुझा दी। सीजफायर के बावजूद ब्लैकआउट से कुछ देर के लिए लोग घबरा गए। एसडीएम अनिल कुमार भारद्वाज ने बताया कि डलहौजी के ऊपर ड्रोन उड़ने की सूचना थी। इसके बाद दो बार ब्लैकआउट किया गया। चंबा में भी ड्रोन की सूचना वहीं चंबा पुलिस को भी पहाड़ी पर ड्रोन देखने की बालकराम नाम के व्यक्ति ने सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर भेजी गई। मगर देर रात तक यह कन्फर्म नहीं हो पाया कि ड्रोन था या शिकायतकर्ता आसमान में तारे को ही ड्रोन समझ बैठा, क्योंकि शिकायतकर्ता ने बताया कि यह लाइट एक जगह स्टेबल है, यह स्टार (तारा) भी हो सकता है। जम्मू से लगती है चंबा की सीमाएं चंबा जिला की सीमाएं जम्मू कश्मीर से लगती है। इस वजह से चंबा जिला प्रशासन भी पहले से अलर्ट मोड पर है। उधर, जम्मू कश्मीर के अखनूर, सांबा जम्मू सहित वेस्टर्न बॉर्डर के कई इलाकों से आसमान में बीती रात को ड्रोन स्पॉट किए गए। होशियारपुर में धमाके के बाद अलर्ट पंजाब के होशियारपुर में भी धमाके हुए और जालंधर में ड्रोन देखे गए। सीजफायर के बावजूद ड्रोन देखे जाने से लोग एयर अटैक को लेकर अलर्ट हो गए है।
Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| - बात भारत की -