कोरोना के बाद चीन से निकला एक और वायरस, दावा-देश में इमरजेंसी घोषित, इन पर हो रहा सबसे अधिक असर

कोरोना, वो महामारी जिसने पूरी दुनिया को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था, उसका जन्म चीन से हुआ था। अब एक बार कोविड-19 जैसा ही एक और वायरस चीन में सामने आया है। इस खतरनाक वायरस के चलते चीन में कई मौंते हो चुकी हैं। इस नए वायरस का नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) है, […]

Jan 3, 2025 - 13:53
 0
कोरोना के बाद चीन से निकला एक और वायरस, दावा-देश में इमरजेंसी घोषित, इन पर हो रहा सबसे अधिक असर

कोरोना, वो महामारी जिसने पूरी दुनिया को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था, उसका जन्म चीन से हुआ था। अब एक बार कोविड-19 जैसा ही एक और वायरस चीन में सामने आया है। इस खतरनाक वायरस के चलते चीन में कई मौंते हो चुकी हैं। इस नए वायरस का नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) है, जो कि एक RNA वायरस है।

क्या है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV)

इस नए वायरस का नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) एक RNA वायरस है। सबसे पहले इसकी खोज 2001 में एक डच रिसर्चर ने की थी। जब उन्होंने सांस की समस्या से जूझ रहे बच्चों के सैंपल से इसकी खोज की थी। पिछले 6 दशकों से ये वायरस अस्तित्व में है। हर तरह के मौसम में ये सर्वाइव कर सकता है, लेकिन सर्दियों में यह बहुत ही घातक हो जाता है।

इस वायरस के लक्षण भी कोविड-19 जैसे ही हैं। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, छोटे बच्चे, जो कि 2 साल या उससे कम उम्र के हैं, उन पर सबसे अधिक इसका असर देखा जा रहा है। चीन के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने कहा है कि HMPV के लक्षणों में गले में घरघराहट, नाक बंद होना, बुखार और खांसी हैं। इसके अलावा अधिक भयावह होने पर मरीज न्यूमोनिया से भी ग्रसित हो जाता है।

चीन में HMPV वायरस के साथ ही कोरोना वायरस, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और इन्फ्लुएंजा ए वायरस के केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर मरीजों की फोटो पोस्ट करते हुए दावा किया गया है कि चीन ने वायरस फैलने के बाद कई इलाकों में आपातकाल घोषित कर दिया है। दावा तो यहां किया जा रहा है कि चीन में हालात लगातार बुरे हो रहे हैं। अस्पतालों और श्मशान घाटों में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है।

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| - बात भारत की -