Israel-Gaza: इजरायल की अनुमति के बाद अब तक 10,000 गाजावासी लौटे उत्तरी गाजा

इजरायल और हमास (Israel Hamas) के बीच जंग समाप्त होने के बाद अब इजरायल ने गाजा वासियों को दोबारा से उनके घरों में जाने के अनुमति दे दी। सोमवार से शुरू हुई इस वापसी में अब तक 10,000 से अधिक लोग उत्तरी गाजा (North Gaza) लौट चुके हैं। इन सभी को नेत्जारिम कॉरिडोर के जरिए […]

Jan 28, 2025 - 05:49
 0
Israel-Gaza: इजरायल की अनुमति के बाद अब तक 10,000 गाजावासी लौटे उत्तरी गाजा
Gazans returning to North gaza

इजरायल और हमास (Israel Hamas) के बीच जंग समाप्त होने के बाद अब इजरायल ने गाजा वासियों को दोबारा से उनके घरों में जाने के अनुमति दे दी। सोमवार से शुरू हुई इस वापसी में अब तक 10,000 से अधिक लोग उत्तरी गाजा (North Gaza) लौट चुके हैं। इन सभी को नेत्जारिम कॉरिडोर के जरिए उत्तरी गाजा की तरफ भेजा गया।

आईडीएफ की कड़ी सुरक्षा के बीच लोग पैदल ही अपने भूमध्य सागर के तट के किनारे से अपने घरों की ओर लौटे। इसके साथ ही अमेरिकी पर्यवेक्षकों को भी इजरायल ने वहां गाजा वासियों की वापसी देखने के लिए आमंत्रित किया है। टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, 15 माह तक चली इस लड़ाई के दौरान इजरायल ने दक्षिण से उत्तरी गाजा की ओर जाने वाले वाले सभी मार्गों को रोक दिया था। इजरायल का मानना था का अगर ऐसा होता है तो हमास इस मौके का उपयोग करके अपने लड़ाकों को फिर से वहां उतार देगा।

यही कारण था कि उत्तरी गाजा से लोगों को दक्षिणी गाजा औऱ राफा क्रॉसिंग के आसपास जाने के लिए कहा गया था। अपना घर छोड़ने के बाद ये सभी तंबुओं में अपनी जिंदगी जी रहे थे।

सोमवार को दी थी उत्तरी गाजा लौटने की अनुमति

आईडीएफ के अरबी भाषा के प्रवक्ता अविचाय एड्रैई ने एक चेतावनी जारी की है, जिसमें उत्तरी गाजा इलाके में आतंकी गुर्गे, हथियार और आईडीएफ की चौकियों के पास जाने पर प्रतिबंध होगा। इसके अलावा इजरायल की चेतावनी में कहा गया है कि गाजा वासियों को दक्षिणी गाजा के राफा और फिलाडेल्फिया क्रॉसिंग के पास जाने पर मनाही है। साथ ही भविष्य में ये लोग भूमध्य सागर में न तो गोता लगाएंगे औऱ न ही मछली पकड़ सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: आज से उत्तरी गाजा लौट सकेंगे गाजावासी, इजरायल की चेतावनी-अब से समुद्र में गोता या मछली भी नहीं पकड़ सकेंगे 

गौरतलब है कि 7 अक्तूबर 2024 को हमास के इस्लामी आतंकियों ने इजरायल के अंदर घुसकर कत्लेआम किया था। आतंकियों ने 1200 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। लड़कियों और महिलाओं का रेप किया और कईयों को जिंदा जला डाला था। इसके बाद ही इजरायल ने पूर्ण युद्ध का एलान कर दिया था। तभी से इजरायल ने गाजा वासियों को उत्तरी गाजा छोड़कर जाने का आदेश दे दिया था। करीब 450 दिनों तक चले इस युद्ध में इजरायली सेना ने पूरे गाजा को धूल और मिट्टी के ढेर में बदल दिया, लेकिन अपने बंधकों को नहीं छुड़ा पाया। अब हाल ही में हमास के साथ बंधक युद्धविराम समझौता हुआ था।

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| - बात भारत की -