कांवड़ियों ने जिला प्रशासन लिखी स्कॉर्पियो को किया चकनाचूर, हाईवे पर मचाया तांडव… बाल-बाल बचे लेखपाल

उत्तराखंड के रुड़की के पास कांवड़ियों ने आरोप लगाया है कि कार चालक ने कांवड़ियों को टक्कर मारकर कावंड को खंडित दिया, जिसके बाद कांवड़ियों ने स्कोर्पियो कार में तोड़फोड़ कर जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पलिस ने मामला शांत कराया. स्कोर्पियो मालिक के शिकायत पर पुलिस ने 5 कांवड़ियों को हिरासत में लिया है.

Jul 11, 2025 - 19:41
 0  11
कांवड़ियों ने जिला प्रशासन लिखी स्कॉर्पियो को किया चकनाचूर, हाईवे पर मचाया तांडव… बाल-बाल बचे लेखपाल
कांवड़ियों ने जिला प्रशासन लिखी स्कॉर्पियो को किया चकनाचूर, हाईवे पर मचाया तांडव… बाल-बाल बचे लेखपाल

हरिद्वार से आ रहे कांवड़ियों का रुड़की में तांडव देखने को मिला. कांवड़ खंडित करने के आरोप में उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की. उन्होंने एक स्कॉर्पियो कार को तहस-नहस कर दिया. इस कार पर जिला प्रशासन लिखा था. हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 5 आरोपी कांवड़ियों को हिरासत में लिया है. पुलिस फिलहाल उनसे पूछताछ कर रही है.

दरअसल, उत्तराखंड के रुड़की जिले में हरिद्वार रोड पर बेलडी गांव के पास से कुछ कांवड़िए जा रहे थे. वो हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे थे. इसी दौरान कांवड़ियों ने जिला प्रशासन लिखी एक स्कॉर्पियो कार पर कावड़ को खंडित करने का आरोप लगाया और तोड़फोड़ कर दी. हाईवे पर उनका तांडव देख लोग सहम गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

जिला प्रशासन लिखी हुई एक स्कॉर्पियो कार हाईवे से बेलड़ी गांव के पास से गुजर रही थी. तभी कुछ कावड़ियों के द्वारा स्कॉर्पियो कार पर कावड़ को खंडित करने का आरोप लगा. इसके बाद बड़ी संख्या में आस-पास के कावड़िये इकठ्ठा हो गए. उन्होंने हाईवे पर खुलेआम तांडव मचाते हुए स्कॉर्पियो कार में तोड़फोड़ की.

बाल-बाल बचे लेखपाल

कार में लेखपाल मौजूद थे. उन्होंने बहुत मुश्किल से वहां से निकलने में सफलता पाई. स्थानीय लोग ये कहते सुने गए कि लेखपाल बच जाते तो ये उन्हें नहीं छोड़ते. इससे पहले कि पुलिस मौके पर पहुंचती, काफी संख्या में एकत्र हुए कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ कर डाला था.

इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह का कावड़ियों को शांत कराया. एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि कार में तोड़फोड़ की घटना की जानकारी मिली है. फिलहाल मौके पर शांति बनी हुई है.

5 कांवड़िए हिरासत में

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सामान्य किया. विवाद और मारपीट कर रहे 5 कांवड़ियों को हिरासत में लिया. स्कॉर्पियो के ड्राइवर आशू गिरी को भीड़ से बचाकर उपचार व मेडिकल हेतु रुड़की सिविल अस्पताल भेजा गया. स्कॉर्पियो मालिक ने रुड़की कोतवाली में मामला दर्ज कराया है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कांवड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

विवाद के दौरान मार-पीट कर रहे कांवड़ियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इनमें मनीष (19 साल), अनुराग (20 साल), अमन (18 साल), अभिषेक (24 साल), कपिल (19 साल) का नाम शामिल है.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार