कनाडा में बड़ा विमान हादसा: टोरंटो के पियर्सन एयरपोर्ट पर डेल्टा का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 15 घायल

कनाडा (Canada) में बड़ा विमान हादसा (Plane crash) हुआ है। तेज बर्फबारी के बीच टोरंटो के पियर्सन एयरपोर्ट पर ये हादसा हुआ है। हादसे के वक्त विमान में कुल 80 यात्री सवार थे, जिसमें से 15 बुरी तरह से घायल हुए हैं। इसमें एक बच्चे समेत तीन लोगों की स्थिति गंभीर है। सभी को ट्रामा […]

Feb 18, 2025 - 06:08
 0
कनाडा में बड़ा विमान हादसा: टोरंटो के पियर्सन एयरपोर्ट पर डेल्टा का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 15 घायल
Canada toranto Plane crash

कनाडा (Canada) में बड़ा विमान हादसा (Plane crash) हुआ है। तेज बर्फबारी के बीच टोरंटो के पियर्सन एयरपोर्ट पर ये हादसा हुआ है। हादसे के वक्त विमान में कुल 80 यात्री सवार थे, जिसमें से 15 बुरी तरह से घायल हुए हैं। इसमें एक बच्चे समेत तीन लोगों की स्थिति गंभीर है। सभी को ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए ले जाया गया है। बाकी के घायलों को भी अस्पतालों में ले जाया गया है।

इस मामले को लेकर टोरंटो के पियर्सन एयरपोर्ट ने एक बयान जारी कर घटना को स्वीकार किया। एक एक्स पोस्ट में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि जिस डेल्टा विमान का एक्सीडेंट हुआ है वो मिनियापोलिस से आ रहा था। बहरहाल सभी चालक दल सुरक्षित हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि डेल्टा की सहायक एंडेवर एय़र की ये फ्लाइट संख्या 4819 बर्फ से ढके टरमैक पर पूरी तरह से उल्टा पड़ा हुआ है। विमान का पहिया हवा में है और विमान की छत जमीन पर रखी हुई है। ऐसा लगता है कि विमान को सिर के बल खड़ा किया गया हो।

बहरहाल, सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। कनाडा में रविवार से ही भीषण बर्फबारी हो रही है, जिस कारण से पूरा एय़रपोर्ट बर्फ से ढंक गया है।

हाल ही अमेरिका में हुआ था विमान हादसा

गौरतलब है कि हाल ही अमेरिका में यात्री विमान रोनाल्ड रीगन वाशिंगटन हवाई अड्डे के पास एक अन्य सैन्य हेलीकॉप्टर से टकरा गया। दुर्घटना के वक्त विमान में करीब 60 यात्री सवार थे। टेक्सास के सीनेटर टेड क्रूज ने कहा कि हमें पता है कि मौते हुई हैं। PSA एयरलाइन बॉम्बार्डियर CRJ700 क्षेत्रीय जेट विमान सिकोरस्की H-60 ​​हेलीकॉप्टर से टकरा गया। ये यात्री विमान कंसास के विचिटा से रवाना हुआ था, लेकिन रात में सेना के हेलीकॉप्टर से टकराने के बाद पोटोमैक नदी में क्रैश हो गया।

इसी तरह से एक अन्य विमान भी क्रैश हो गया था। इसके बाद अब कनाडा में ये विमान हादसा हो गया। हालांकि, अच्छी बात ये रही कि कोई भी हताहत नहीं हुआ।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|