कठपुतली बनकर ही रह गए यूनुस! पाकिस्तान से भी बुरा होगा बांग्लादेश का अंजाम

बांग्लादेश में शेख हसीना के पतन के बाद सत्ता में आई यूंनूस सरकार, पाकिस्तान के समर्थन से भारत विरोधी नीति अपना रही है. अब सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमां भी पाक सेना से प्रभावित होते दिख रहे हैं. उनके हाल के बयानों से लग रहा है कि बांग्लादेश भी पाकिस्तान की तरह सरकार का तख्तापलट देख सकता है.

May 22, 2025 - 05:33
 0
कठपुतली बनकर ही रह गए यूनुस! पाकिस्तान से भी बुरा होगा बांग्लादेश का अंजाम
कठपुतली बनकर ही रह गए यूनुस! पाकिस्तान से भी बुरा होगा बांग्लादेश का अंजाम

पाकिस्तान के जनरल जिया उल हक हों या आसिम मुनीर सबके सपने एक जैसे हैं. पहले सेना में पकड़ मजबूत करो और फिर सरकार का तख्तापल्ट. शेख हसीना के पतन के बाद बांग्लादेश में सत्ता में आई यूनुस सरकार ने पाकिस्तान को अपना बड़ा भाई मान लिया है और वह भारत विरोधी सुर से सुर मिला रहे हैं. अब बांग्लादेश की सेना भी पाक सेना के नक्शेकदम पर चलने लगी है.

जनता और छात्रों के साथ-साथ देश की सेना भी मुख्य सलाहकार यूनुस से नाराज होती दिख रही है. तख्तापलट के 10 महीने बाद भी देश में आम चुनाव नहीं हो पाए हैं, सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमां इसका फायदा उठाने की फिराक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने बुधवार को सेना की उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि राष्ट्रीय चुनाव इस साल दिसंबर तक करा लिए जाने चाहिए.

देश के गुस्से का फायदा उठाएगी सेना

पाकिस्तान में सेना को मौका मिलते ही सरकार का तख्तापलट कर दिया जाता है. आजादी के बाद से आज तक किसी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया है. पाकिस्तान के करीब आने के बाद सत्ता की मलाई खाने के ख्वाब बांग्लादेश सेना को भी आने लगे हैं. जनरल वकर-उज-जमां के हाल के बयानों से यही लगता है. वह यूनुस सरकार की लाइन से अलग जाते नजर आ रहे हैं.

एक सूत्र ने सेना प्रमुख के हवाले से बताया कि उन्होंने अधिकारियों के संबोधन में कहा, “बांग्लादेश को राजनीतिक स्थिरता की आवश्यकता है. यह सिर्फ निर्वाचित सरकार के जरिए ही संभव है, अनिर्वाचित निर्णयकर्ताओं के माध्यम से नहीं.”

नागरिक कामों में सेना को किया तैनात

यूनुस सरकार ने देश पर काबू रखने के लिए कई नागरिक कामों में पुलिस की जगह सेना को तैनात किया है. इसपर भी सेना प्रमुख नाराज दिखाई पड़ रहे हैं. उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि सेना को लम्बे समय तक नागरिक कार्यों में तैनात रखने से रक्षा तैयारियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।