एटली ने चोरी किया हॉलीवुड का पोस्टर, अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म AA22 पर उठे सवाल

8 अप्रैल को एटली ने अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के मौके पर उनके साथ अपनी आने वाले साइंस फिक्शन फिल्म AA22 का पोस्टर रिलीज किया है. इसी पोस्टर पर सवाल उठ रहे हैं.

Apr 9, 2025 - 12:10
 0  10
एटली ने चोरी किया हॉलीवुड का पोस्टर, अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म AA22 पर उठे सवाल

साउथ फिल्म डायरेक्टर अपनी एटली एक्शन और मसाला फिल्मों के लिए जाने जाते है. उनकी फिल्मों एक्शन और एंटेरटेंमेंट का पावर पैक होती हैं. एटली की पिछली फिल्म जवान ना केवल ब्लॉकबस्टर रही पर साथ ही फिल्म ने 1000 करोड़ क्लब में एंट्री भी ली थी. अपनी सुपरहिट फिल्मों के ग्राफ के साथ एटली लगातार कंट्रोवर्सी के इर्द-गिर्द नजर आए हैं. इसके कारण उनकी साख पर हमेशा एक विवाद बना रहा है. कल (8 अप्रैल) ही रिलीज हुए अल्लू अर्जुन के साथ आने वाली नई फिल्म AA22 के पोस्टर पर नेटीजेन्स ने उनको हॉलिवुड की कॉपी करने के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला. 

8 अप्रैल को एटली ने अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के मौके पर उनके साथ अपनी आने वाले साइंस फिक्शन फिल्म AA22 का पोस्टर रिलीज किया है. फिल्म के पोस्टर को सोशल मीडिया पर खूब तारीफ मिल रही है और फैन्स उनके और अल्लू अर्जुन के इस मेगा कोलैब के लिए इक्साइटिड नजर आ रहे हैं पर दूसरी तरफ नेटिजेन्स इस फिल्म के पोस्टर को हॉलीवूड की फिल्म ड्यून से हूबहू कॉपी किया हुआ कह रहे हैं. इससे पहले भी एटली पर फिल्मों के सीक्वेंस कॉपी करने का आरोप लग चुका है. इस पर उन्होंने कहा कि क्रिएटिव फील्ड में स्टोरीज का एक जैसा होना सिर्फ एक इत्तिफाक है. इसका मतलब नहीं कि मैं फिल्में कॉपी करता हूं.

ड्यून का पोस्टर रिलीज

ड्यून का पोस्टर रिलीज

पोस्टर को लेकर भले ही बातें बन रही हों लेकिन पहली झलक इसे लेकर जो अपडेट चल रही हैं उन्होंने काफी अच्छा खासा बज क्रिएट किया है. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन डबल रोल में होंगे और ऐसा लग रहा कि क्रिएचर भी वो खुद होंगे और अपना ही मुकाबला करते नजर आएंगे.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।