आज का इतिहास

1825 में आज ही के दिन इंग्लैंड में लोकोमोशन नंबर वन यात्रियों को ले जाने वाला दुनिया का पहला स्टीम लोकोमोटिव बना था

Sep 27, 2023 - 12:21
 0  20
आज का इतिहास
1825 में आज ही के दिन इंग्लैंड में दुनिया का पहला स्टीम लोकोमोटिव बना था

पहली बार यात्री ट्रेन खींचने के लिए किया गया भाप इंजन का इस्तेमाल

 1825 में आज ही के दिन इंग्लैंड में लोकोमोशन नंबर एक यात्रियों को ले जाने वाला दुनिया का पहला टीम लोकोमोटिव बना था इसका निर्माण जॉर्ज स्टेशन ने किया था स्टॉक टंडली गठन रेलवे लाइन पर इस इंजन ने 34 देबो में सवार 450 यात्रियों को 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से खींचा। 

इंग्लिश चैनल तरकर पार करने वाले पहले एशियाई बने मिहिर सेन

 1958 में आज ही के दिन भारतीय तैराक मिहिर सिंह इंग्लिश चैनल डरकर पार करने वाले पहले एशियाई बने थे चैनल पर करने में उन्हें 14 घंटे 45 मिनट का समय लगा था उनके नाम एक रिकॉर्ड और दर्ज है 1966 में मिहिर एक वर्ष में पांच महाद्वीपों के महासागरों में तैरने वाले एकमात्र व्यक्ति बने थे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Abhishek Chauhan भारतीय न्यूज़ का सदस्य हूँ। एक युवा होने के नाते देश व समाज के लिए कुछ कर गुजरने का लक्ष्य लिए पत्रकारिता में उतरा हूं। आशा है की आप सभी मुझे आशीर्वाद प्रदान करेंगे। जिससे मैं देश में समाज के लिए कुछ कर सकूं। सादर प्रणाम।