अलीगढ़ के बादल का पाकिस्तान में कन्वर्जन, बना मुसलमान, मां से बोला-वापस न लौटूं तो परेशान मत होना

‘मैं झूठ नहीं बोलूंगा, मैंने कोई गलत काम नहीं किया, मैं वापस लौटूं या न लौटूं आप लोग परेशान मत होना’, ये शब्द हैं अलीगढ़ के बादल बाबू नाम के शख्स के, जिसका पाकिस्तान में इस्लामिक कन्वर्जन करवा के उसे मुस्लिम बना दिया गया। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, बादल इस वक्त पाकिस्तान की […]

Jan 25, 2025 - 19:08
 0
अलीगढ़ के बादल का पाकिस्तान में कन्वर्जन, बना मुसलमान, मां से बोला-वापस न लौटूं तो परेशान मत होना
Aligarhs Badal converted to Islam in pakistan

‘मैं झूठ नहीं बोलूंगा, मैंने कोई गलत काम नहीं किया, मैं वापस लौटूं या न लौटूं आप लोग परेशान मत होना’, ये शब्द हैं अलीगढ़ के बादल बाबू नाम के शख्स के, जिसका पाकिस्तान में इस्लामिक कन्वर्जन करवा के उसे मुस्लिम बना दिया गया।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, बादल इस वक्त पाकिस्तान की जेल में है। वो पाकिस्तान के जिला मंडी बहाउद्दीन में जेल में बंद है। शुक्रवार को उसकी कोर्ट में पेशी हुई। इस दौरान उसे मौका दिया गया कि वो अपने परिवार से संपर्क कर सके। इस पर बादल ने वीडियो कॉल के जरिए भारत में अपने परिजनों से संपर्क कर सके। अपने परिवार से वीडियो कॉल पर बादल ने बात की।

बातचीत के दौरान उसने अपने पिता कृपाल सिंह से बात की और उन्हें बताया कि वो इस वक्त पाकिस्तान की जेल में है। उसने अपने पिता को बताया कि उसने इस्लाम अपना लिया है। इस पर कृपाल सिंह ने कहा कि मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, तू बस सही सलामत रहे इतना काफी है। इस दौरान बादल ने अपने पिता को बताया कि वो सना रानी और उसकी मां के कहने पर पाकिस्तान आया था, लेकिन वीजा नहीं होने के कारण यहां पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया।

उसने बताया कि मैं फिलहाल तो ठीक हूं, लेकिन आप लोग चिंता मत करना मैं वापस लौटूं या न लौटूं। मैंने कोई गुनाह नहीं किया है। इस बीच जैसे ही उसने अपनी मां से बात की तो दोनों ही फफक-फफक कर रो पड़े। बादल ने अपनी मां को बताया कि सना की परेशानी को देखकर मैं पाकिस्तान आया था। पाकिस्तान में बादल का वकील फियाज रामाय है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|