पंजाब: अमृतसर पुलिस चौकी के बाहर बम विस्फोट, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

पंजाब में अमृतसर के गुरबख्श नगर पुलिस चौकी के बाहर आज बम धमाका हुआ। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। अभी तक धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है। धमाका सुबह पांच बजे होने […]

Nov 29, 2024 - 13:26
 0
पंजाब: अमृतसर पुलिस चौकी के बाहर बम विस्फोट, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
Amritsar bomb blast

पंजाब में अमृतसर के गुरबख्श नगर पुलिस चौकी के बाहर आज बम धमाका हुआ। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। अभी तक धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है। धमाका सुबह पांच बजे होने की खबर है।

एडीसीपी विशाल जीत मौके पर पहुंच गए हैं। बॉम्ब स्क्वॉड और फोरेंसिक टीमों ने जांच शुरू कर दी है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किया जा रहे हैं। एडीसीपी विशाल जितने बताया कि धमाका किस वजह से हुआ इसकी जांच करवाई जा रही है। ज्ञात रहे कि इससे पहले आतंकी थाना अजनाला के बाहर आईइडी लगाकर धमाका करने का प्रयास कर चुके हैं।
दूसरी ओर चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित क्लबों पर हुए बम धमाकों के दो संदिग्ध हमलावरों को पुलिस ने काबू किया है।

दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने अभी तक पहचान उजागर नहीं की है। क्लब संचालकों से हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस को कई अहम जानकारियां मिलीं जिनके आधार पर वह हमलावरों तक पहुंची। डी ओरा क्लब संचालक से रंगदारी के एक अन्य मामले में सेक्टर-51 निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। वह सेक्टर-26 के कुछ क्लबों में पार्टनर भी रह चुका है। उसका इस हमले में कनेक्शन सामने आ रहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार 26 नवंबर को सुबह 3.12 बजे सेक्टर-27 के सेविले बार एंड लाउंज और डी ओरा क्लब पर देसी बम से हमला किया गया था। सेविले बार एंड लाउंज में बॉलीवुड रैपर बादशाह की भी हिस्सेदारी है। दोनों हमलों के संदिग्धों को पकडऩे के लिए चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच, ऑपरेशन सेल, जिला अपराध शाखा व सेक्टर-26 पुलिस थाने की टीम लगातार छापेमारी कर रही थीं। सेक्टर-26 से भागने के सभी संभावित रूटों की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली जिससे पता चला कि हमलावर सेक्टर-26 ग्रेन मार्केट के रास्ते से आए थे। हमले के बाद सेक्टर-32/20 और सेक्टर-49/50 होते पीसीए स्टेडियम चौक के पास से निकले। इसके बाद वे फेज-10/11 से होते हुए आइजर की ओर गए। चंडीगढ़ पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मोहाली से जीरकपुर पहुंची।

इसे भी पढ़ें: पंजाब: आम आदमी पार्टी के लिए बैक फायर साबित होती किसान राजनीति, किसान आंदोलन बना सरकार के गले की हड्डी

उक्त आरोपी के खिलाफ डी ओरा क्लब के मालिक निखिल चौधरी निवासी शिवा एंक्लेव (नाभा) पटियाला ने कुछ समय पहले प्रोटेक्शन मनी के रूप में हर महीने 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगने की शिकायत दी थी। पुलिस ने इस मामले में सेक्टर-26 थाने में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसका गैंगस्टर कनेक्शन पुलिस को मिला। आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। इसी से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अभी पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|