'अपनी लाडली बहनों को 2100 रुपये दूंगा, लेकिन...', अजित पवार का लाडली बहना योजना पर बड़ा ऐलान

Ajit Pawar on Ladki Bahin Yojana: लगातार मांग की जा रही है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को 2100 रुपये की सहायता दी जानी चाहिए। उपमुख्यमंत्री अजित पवार अपनी लाडली बहनों को 2100 रुपये की सहायता राशि कब देंगे? इस बारे में जानकारी दे दी गई है।

Mar 25, 2025 - 05:25
 0  20
'अपनी लाडली बहनों को 2100 रुपये दूंगा, लेकिन...', अजित पवार का लाडली बहना योजना पर बड़ा ऐलान
मुंबई\नांदेड़: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गेमचेंजर बन चुकी लाडली बहना योजना(Ladki Bahin Yojana) के तहत महिलाओं को 2100 रुपये दिए जाने की मांग जोर पकड़ रही है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार(DCM ) ने लाडली बहनों को 2,100 रुपये देने के संबंध में महत्वपूर्ण बयान दिया है। ने कहा कि मैंने यह नहीं कहा कि मैं 2100 रुपए दूंगा। जैसे आपको अपना व्यवसाय चलाते समय महीने का हिसाब लगाना पड़ता है। वैसे ही मुझे भी राज्य की 13 करोड़ जनता के 365 दिन का हिसाब लगाना पड़ता है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की स्थिति अनुकूल होने पर वह अपनी लाडली बहनों को 2,100 रुपये देंगे। उन्होंने यह बयान नायगांव नरसी में आयोजित पदभार ग्रहण समारोह के दौरान दिया।नांदेड़ पहुंचे थे अजित पवारउपमुख्यमंत्री अजित पवारएक दिवसीय दौरे पर नांदेड़ जिले पहुंचे थे। इस बीच नरसी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण समारोह और बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे, पूर्व मंत्री नवाब मलिक, विधायक विक्रम काले, विधायक प्रतापराव पाटिल चिखलीकर, विधायक राजू नवघरे आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर पूर्व सांसद भास्करराव पाटिल खटगांवकर, पूर्व विधायक ओमप्रकाश पोकरणा, मीनल खटगांवकर, पूर्व उप महापौर सरजीतसिंह गिल सहित कई अन्य लोग राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। पर क्या बोले अजित पवार?अजित पवार ने कहा कि वित्तीय अनुशासन लाने का प्रयास किया गया है। न कि राज्य के खजाने पर बोझ डालने का। राज्य देश में प्रथम श्रेणी का राज्य बना रहे। इसके लिए बजट में प्रावधान किए गए हैं। राज्य को पांच साल में कैसे चलाना है? इसकी योजना है। विपक्ष को लगता था कि लाडली बहना योजना बंद हो जाएगी। साथ ही इस कार्यक्रम से पहले कुछ महिलाओं ने मुलाकात की और मांग की कि दादा 1500 रुपये दें, लेकिन 2100 रुपये नहीं।'मैं बहनों को 2100 रुपये दूंगा'अजित पवार ने बताया कि मैं नहीं कह रहा हूं। लेकिन जब राज्य सरकार की स्थिति अधिक उपयुक्त होगी, तो मैं बहनों को 2100 रुपये दूंगा। मुझे जो योजना दी गई है, उसे मैं जारी रखना चाहता हूं। इसलिए हम इसमें एक नया विकल्प लेकर आ रहे हैं। हमने कुछ बैंक तैयार किए हैं। इसमें बहनों को 50,000 रुपये का लोन मिलेगा और इस योजना में शामिल महिलाएं एक साथ मिलकर व्यवसाय करेंगी। इसमें अगर लाडली बहना योजना की 20 महिलाएं बचत समूह की तरह एक साथ आती हैं, तो यह लगभग 10 लाख रुपये होगा। आप 10 लाख रुपये की पूंजी से व्यवसाय कर सकते हैं। साथ ही एक दृष्टिकोण लाया गया है कि 20 महिलाओं की प्रति माह 1500 रुपये की किस्तों का भुगतान किया जा सकता है और यह जानकारी सरकार को दी गई है।मंत्रियों से करेंगे चर्चाअजित पवार ने कहा कि कल से मैं महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे और अन्य मंत्रियों के साथ गांवों में जाकर बैठकें कर सभी को जानकारी दूंगा। चंद्रपुर, गढ़चिरौली और रत्नागिरी में इन केंद्रों के लिए मंजूरी दे दी गई है। नांदेड़ में भी एक नवाचार केंद्र खोला जाएगा ताकि मराठवाड़ा के युवा पीछे न रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,