अंग्रेजी शराब की दुकान इधर है... जालौन ट्रैफिक पुलिस की बैरिकेड्स पर शराब विक्रेता ने टांगा बोर्ड

Liquor Shop Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के उरई शहर में शराब के विक्रेता ने पुलिस की सरकारी संपत्ति को अपना प्रचार का अड्डा बना डाला और बैरिकेड्स पर दुकान का प्रचार करना शुरू दिया। मामला पुलिस के संज्ञान आने के बाद लाइसेंस धारक के खिलाफ कार्यवाही की गई है।

Apr 4, 2025 - 19:31
 0  11
अंग्रेजी शराब की दुकान इधर है... जालौन ट्रैफिक पुलिस की बैरिकेड्स पर शराब विक्रेता ने टांगा बोर्ड
विशाल वर्मा, : के जालौन जिले में हाल में ही आबकारी विभाग के दुकानों की लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी हुई है। 1 अप्रैल से नए विक्रेताओं को शराब नीति के तहत बिक्री का लाइसेंस दिया गया है। हालांकि जालौन के मुख्यालय उरई में एक विक्रेता ने दुकान के प्रचार का कुछ अनोखा प्रचार करने का तरीका अपना लिया। यहां पर ट्रैफिक मैनेजमेंट करने के लिए बैरिकेड्स चौराहे पर रखी हुई थी। विक्रेता ने उन्हीं बैरिकेड्स को प्रचार सामग्री का अड्डा बना डाला। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सख्त कार्रवाई की है।दरअसल, यह पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र का है। यहां पर आंबेडकर चौराह पर एक शराब की दुकान मौजूद है और दुकान विक्रेता ने नियमों को ताक पर रखते हुए सरकारी संपत्ति को प्राइवेट तरीके से इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। ग्राहकों को रिझाने के लिए ट्रैफिक को मैनेज करने वाली बैरिकेड्स पर दुकान का प्रचार कर डाला। बाद में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो इसके बाद लाइसेंस धारक के खिलाफ पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए कानूनी कार्राई की गई।

जिला आबकारी कार्यालय के पास की घटना

इसमें सबसे ज्यादा हैरत करने वाली बात यह है कि यह शहर का मुख्य चौराहा है। यहां से रोजाना अधिकारियों की गाड़ियां नजर आती हैं। कुछ दूरी पर ही जिले के का कार्यालय भी है। फिर भी आखिर इतने दिनों तक कैसे लाइसेंसधारक अधिकारियों की आंखों में धूल झोंककर इस हरकत को अंजाम देता रहा।कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार राय ने बताया कि लाइसेंस धारक का की धारा 170 के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं, आबकारी इंस्पेक्टर उरई लोकेश कुमार से इस मामले की जानकारी करनी चाही तो उनका कॉल नहीं उठा।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।