VK विद हार्ट… कटरीना कैफ के हाथ में विकी कौशल के नाम का टैटू, शादी में यूं किया फ्लॉन्ट

हाल ही में कटरीना की फ्रेंड की शादी की फोटोज सामने आई हैं. इनमें लोगों ने एक्ट्रेस के हाथ पर मेहंदी से बने टैटू पर ध्यान दिया है, जिसमें विकी कौशल का नाम लिखा हुआ था. सामने आने के बाद से दोनों को लेकर काफी चर्चा की जा रही है.

Apr 21, 2025 - 09:02
 0
VK विद हार्ट… कटरीना कैफ के हाथ में विकी कौशल के नाम का टैटू, शादी में यूं किया फ्लॉन्ट
VK विद हार्ट… कटरीना कैफ के हाथ में विकी कौशल के नाम का टैटू, शादी में यूं किया फ्लॉन्ट

विकी कौशल और कटरीना बॉलीवुड गलियारों के परफेक्ट कपल के तौर पर जाने जाते हैं. दोनों ने साल 2021 में शादी की थी, हालांकि उसके पहले दोनों ने लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट किया है. शादी के बाद से दोनों ही स्टार एक-दूसरे के लिए अपने प्यार को जाहिर करने से बिल्कुल नहीं हिचकिचाते हैं. हाल ही में अपनी दोस्त की शादी में एक्ट्रेस ने भी विकी के लिए कपल गोल सेट करते हुए अपने प्यार को खास तरह से एक्सप्रेस किया है.

कुछ वक्त पहले कटरीना और विकी ने एक्ट्रेस कीफ्रेंड करिश्मा कोहली की शादी अटेंड की है. जिसकी फोटो और वीडियोज अब सोशल मीडिया पर सर्फेस हो रहे हैं. हालांकि, इसी दौरान लोगों की नजर कटरीना के हीना टैटू पर गई, जिसमें वो विकी कौशल का नाम हार्ट शेप के साथ फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. कटरीना ने ये टैटू अपने बाजू पर बनवाया है, हालांकि इसमें एक्टर के नाम के इनीशियल VK हैं.

कटरीना और विकी का क्यूट मूमेंट

कटरीना की दोस्त की शादी मार्च, 2025 में हुई थी, जिसमें एक्ट्रेस काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर करिश्मा की शादी की कई सारी वीडियो शेयर की जा रही हैं, जिसमें से कुछ में कटरीना और विकी का क्यूट मोमेंट भी कैप्चर किया गया है. दरअसल, एक वीडियो क्लिप में एक्ट्रेस अपनी दोस्त को देखते हुए खुशी से उनके दूल्हे को किस करने के लिए चिल्लाती हैं. इसी वक्त विकी भी कटरीना के इस मोमेंट को अपने फोन में कैप्चर करते दिखते हैं.

Katrina Kaif Flaunts Henna Tattoo Name Of Vicky Kaushal In Friends Wedding (1)

याद की एक्ट्रेस से पहली मुलाकात

कुछ वक्त पहले विकी की फिल्म छावा आई थी, जिसकी प्रमोशन के दौरान एक्टर ने कटरीना से अपनी पहली मुलाकात के बारे में शेयर किया था. पिंकविला से हुई बातचीत में एक्टर ने बताया था कि तो मैं इवेंट को होस्ट कर रहा था और मुझे लगता है कि यह पहली बार था. मेरी कटरीना से मुलाकात पहली बार स्टेज पर हुई. हालांकि, उस दौरान हमें पीछे से बताया जाता है कि ये ऐसे करो वैसे करो. लेकिन, बैकस्टेज पहली बार था जब हमने ऑफिशियली तौर से एक-दूसरे से बात की थी.

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।