Viral: मां-बेटे की जोड़ी ने हुनर से मचाया धमाल, महिला ने अपनी जादुई आवाज तो लड़के ने जबरदस्त बीटबॉक्सिंग से जीता दिल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें मां-बेटी की एक जोड़ी को सुपरहिट सॉन्ग 'तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया' गाना गाते हुए देखा जा सकता है. महिला ने अपनी जादुई आवाज, तो लड़के ने जबरदस्त बीटबॉक्सिंग से इंटरनेट की पब्लिक का दिल जीत लिया है.

Viral: मां-बेटे की जोड़ी ने हुनर से मचाया धमाल, महिला ने अपनी जादुई आवाज तो लड़के ने जबरदस्त बीटबॉक्सिंग से जीता दिल
Viral: मां-बेटे की जोड़ी ने हुनर से मचाया धमाल, महिला ने अपनी जादुई आवाज तो लड़के ने जबरदस्त बीटबॉक्सिंग से जीता दिल

मां-बेटे की एक जोड़ी ने इन दिनों अपने हुनर से सोशल मीडिया की ‘दुनिया’ में खूब तहलका मचाया हुआ है. उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दोनों साथ में प्रदर्शन करते और गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में लड़का बीटबॉक्सिंग करते हुए नजर आ रहा है, जबकि महिला ने अपनी मधुर गायकी से इंटरनेट की पब्लिक का दिल जीत लिया है. लोगों की महिला की आवाज इस कदर पसंद आई कि उन्हें दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर की याद आ गई.

वायरल हो रहे वीडियो में मां-बेटी की जोड़ी को अपने जमाने के सुपरहिट सॉन्ग ‘तूने ओ रंगीले’ गाना गाते हुए देखा जा सकता है. इस गाने को मूल रूप से दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर ने 1981 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘कुदरत’ के लिए गाया था.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर विक्की दास नाम के यूजर ने शेयर किया है, जो क्लिप में नजर आने वाली महिला का बेटा है. लड़के ने वीडियो शेयर कर लिखा, दोस्तों मम्मी की तबीयत खराब है फिर भी आप लोगों के लिए हमने ये जुगलबंदी रील बनाई. लड़के के मुताबिक, वे दोनों प्रोफेशनली ट्रेंड नहीं हैं. ये भी देखें:Viral: बाहर से झोपड़ी, अंदर अलग ही सीन, VIDEO देख बदल जाएंगे जज्बात

महिला ने इतना सुरीला गाया गाना, आवाज की फैन हो गई पब्लिक

View this post on Instagram

A post shared by ???? (@vickydas_17)


हालांकि, महिला ने जिस तरह से अपनी जादुई आवाज से इंटरनेट पर जलवा बिखेरा है, पब्लिक उसकी कायल हो गई है. यही वजह है कि कई मशहूर हस्तियों ने भी विकी के पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मशहूर डांस इन्फ्लुएंसर सोनाली भदौरिया ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- वाह. ये भी देखें: Viral: प्लेन के टेकऑफ करते समय पीछे खड़े हुए तो क्या होगा? खुद देख लीजिए अंजाम

इसके अलावा कई लोगों ने विक्की की मां की आवाज की तुलना दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर से की है. एक यूजर ने कमेंट किया, आंटी जी आपकी आवाज में तो जादू है. दूसरे यूजर का कहना है, आपकी आवाज सुनकर मुझे लता जी की याद आ गई. कुल मिलाकर नेटिजन्स मां-बेटे की जोड़ी के टैलेंट की जमकर तारीफ कर रहे हैं. @vickydas_17 इंस्टाग्राम हैंडल से हफ्ते पहले शेयर हुई इस वीडियो क्लिप को अब तक 7 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं.