Friendship Day Gift Ideas : 50-100 रुपये में दोस्त हो जाएगा खुश, ये गिफ्ट आइडियाज हैं बेस्ट

फ्रेंडशिप जे दोस्तों के लिए एक खास दिन होता है. इस दिन दोस्त एक दूसरे को गिफ्ट्स देकर स्पेशल फील करवाते हैं. तो अगर आप भी इस खास मौके पर अपने किसी दोस्त को कुछ देने का सोच रहे हैं और आपका बजट कम हैं तो हम आपके लिए बेस्ट गिफ्ट्स ऑप्शन लेकर आए हैं.

Jul 16, 2025 - 19:12
 0
Friendship Day Gift Ideas :  50-100 रुपये में दोस्त हो जाएगा खुश, ये गिफ्ट आइडियाज हैं बेस्ट
Friendship Day Gift Ideas :  50-100 रुपये में दोस्त हो जाएगा खुश, ये गिफ्ट आइडियाज हैं बेस्ट

हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस साल Friendship Day 3 अगस्त को मनाया जाएगा. ये दिन सिर्फ एक तारीख नहीं बल्कि उन रिश्तों की अहमियत को सलाम करने का मौका है, जो खून के रिश्तों से कहीं गहरे होते हैं. स्कूल की बेंच से लेकर ऑफिस की कॉफी टेबल तक, जिंदगी के हर पड़ाव पर कुछ ऐसे लोग मिलते हैं जो हमारे दुख-सुख के साथी बन जाते हैं. यही होते हैं हमारे दोस्त.

लेकिन आज की दौड़ती-भागती जिंदगी में हम अक्सर अपने करीबियों को अपनेपन का एहसास नहीं करा पाते. ऐसे में फ्रेंडशिप डे एक सुनहरा मौका होता है जब आप अपने दोस्तों को ये जता सकते हैं कि वे आपके लिए कितने खास हैं और क्या हो अगर इस मौके को खास बनाने के लिए एक प्यारा-सा गिफ्ट भी साथ हो? अगर आप भी सोच रहे हैं कि इस बार फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को क्या दें, तो हम आपके लिए बजट फ्रेंडली गिफ्ट्स आइडियाज लेकर आए हैं.

Friendship Day 2025 के लिए गिफ्ट आइडियाज

हैंडमेड गिफ्ट्स हैं बेस्ट

इस फ्रेंडशिप डे अगर आप भी अपने दोस्त को कुछ देने का सोच रहे हैं तो वो भी बिना पैसे खर्च किए तो उसके लिए कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स एक बेहतरीन ऑप्शन है. इसें आप उन्हें खुद अपने हाथों से कोई कार्ड बनाकर दे सकते हैं. या फिर कोई पर्ल का ब्रेसेलट या नेकलेस भी देने के लिए बढ़िया रहेगा. इसमें ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होंगे और आपका दोस्त भी खुश हो जाएगा.

फ्रेंडशिप बैंड रहेगा सबसे बेस्ट

फ्रेंडशिप डे फ्रेंडशिप बैंड देने की परंपरा तो लंबे समय से चली आ रही है. इस खास मौके पर दोस्त एक दूसरे को फ्रैंडशिप पर पहनाते हैं. दोस्ती के इस दिन पर ये भी एक अच्छा ऑप्शन है. ये बहुत ही कम पैसों में आपको मार्केट में मिल जाएगा. साथ ही ये आप मेल या फीमेल किसी भी दोस्त को दे सकते हैं. फ्रेंडशिप बैंड एक अलग ही एसहास देता है जो दोस्ती के रिश्ते को और गहरा करता है.

रिंग भी है अच्छा ऑप्शन

डशिप डे पर आप अपने दोस्त को रिंग भी दे सकते हैं. आज कल मार्केट में कई तरह की यूनिक रिंग्स मिल रही हैं जो ट्रेंड में भी है. सबसे खास बात ये काफी कम पैसों में आप को मिल जाएगी. 50 से 100 रुपये के अंदर आपको एक बढ़िया सी रिंग मिल सकती है, जो आपके दोस्त के लिए किसी कीमती तोहफे से कम नहीं होगी.

सेंटेड कैंडल भी दे सकते हैं

फ्रेंडशिप डे के लिए आप सेंटेड कैंडल भी अपने दोस्त को दे सकते हैं. सेंटेड कैंडल का गिफ्ट करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है. ये आपको 50 से 100 रुपये में आराम से मिल जाएगी. साथ ही , जब भी आपका दोस्त इसे अपने कमरे या ऑफिस में जलाएगा तो उसकी खूशबू से आपको जरूर याद करेगा.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार