Sawan Somvar Wishes: सावन का दूसरा सोमवार..इन कोट्स के जरिए करें विश, लगाएं स्टेटस-स्टोरी

सावन का पूरा महीना पावन होता है, लेकिन इस महीने में पड़ने वाले सोमवार को और भी ज्यादा खास मानते हैं. इस दिन मंदिरों में पैर रखने की जगह नहीं मिलती है तो वहीं सोशल मीडिया भी शिवमय हो जाता है. इस आर्टिकल में देखेंगे सावन के दूसरे सोमवार के मौके पर आप कैसे कर सकते हैं भक्ति भाव के साथ कोट्स के जरिए विश.

Jul 21, 2025 - 06:18
 0
Sawan Somvar Wishes: सावन का दूसरा सोमवार..इन कोट्स के जरिए करें विश, लगाएं स्टेटस-स्टोरी
Sawan Somvar Wishes: सावन का दूसरा सोमवार..इन कोट्स के जरिए करें विश, लगाएं स्टेटस-स्टोरी

Sawan 2nd Somwar 2025: सावन का पवित्र महीना भगवान शिव की आराधना का टाइम होता है और इस महीने का हर सोमवार और भी ज्यादा खास माना जाता है. इस दिन भक्त व्रत करने के साथ ही मंदिर में दर्शन करने जाते हैं और जलाभिषेक किया जाता है. सावन सोमवार लोगों की भावनाओं के साथ गहराई से जुड़ा हुआ होता है, इसलिए लोग इसे बिल्कुल फेस्टिवल की तरह सेलिब्रेट करते हैं और तरफ बम बम भोले का जयघोष होता है. आज सावन के दूसरे पावन सोमवार पर आप कुछ भक्ति भरे कोट्स के जरिए अपने दोस्तों, परिवार और प्रियजनों को विश कर सकते हैं या फिर इन कोट्स को अपने स्टेटस स्टोरी पर भी लगा सकते हैं.

सावन का सोमवार उनके भक्तों के लिए उत्सव से कम नहीं होता है,इसलिए लोग पूजा-अनुष्ठान करने से लेकर सोशल मीडिया पर भी इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं. जो फ्रेंड्स और रिलेटिव दूर हैं, उन्हें शुभकामनाएं भेजते हैं तो चलिए देख लेते हैं भगवान शिव की भक्ति से भरे हुए कुछ कोट्स.

  1. भोलेनाथ की भक्ति में सारा संसार कदमों में आता है. सावन का हर सोमवार खुशी और सुकून लाता है। पार्वती पतये हर हर महादेव.
  2. हर हर महादेव की गूंज से सजी सावन की हर सुबह-शाम, सावन का सोमवार लाता है खुशियों का पैगाम। हर हर महादेव
  3. आज है सावन का दूसरा सोमवार…ओम नमः शिवाय से शुरू हो हर बात, भोले की कृपा से हो दुखों का नाश। बम बम भोले
  4. सावन के हर दिन शिव की भक्ति करें, हर सोमवार रुद्राभिषेक करने का सौभाग्य मिले यही है कामना। हर हर महादेव
  5. मेरे भोले बाबा के नाम से चलती है ये सृष्टि सारी, कृपा हो उसकी तो कटे हर बलिहारी। ऊं नमः पार्वती पतये हर हर महादेव.
  6. हाथों में डमरू, गले में सर्पों की माला, माथे पर भस्म लगाए, सावन के सोमवार है कमान भोलेनाथ की कृपा से सारा दुख कट जाए। जय महाकाल, महेश्वरः
  7. शिव की पूजा से मिलती है जीवन में सही राह, पार होती है हर मुश्किल, पूरी होती हर चाह। सावन के दूसरे पावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं.
  8. हर सोमवार करूं जलाभिषेक, चढ़ाऊं शिव जी को बेलपत्र, उनका मिले आशीर्वाद, कटे जीवन के सारे क्लेश। जय महाकाल, महेश्वरः
  9. शिव के दर पर जो भी आया, नहीं वो खाली हात गया, भोले की शरण में चैन और सुकून पाया। सावन के दूसरे सोमवार की मंगल कामना
  10. सोमवार को जब मंदिरों के घंटा बजें, ओम् नमः शिवाय की लय बजे, हर समस्या अपने आप है सुलझे। ऊं नमः पार्वती पतये हर हर महादेव.

Sawan Sombar Wishes Quotes

  1. शिव की कृपा जिन पर होती है भारी, उनकी जिंदगी होती सुकून भरी, मिलती हैं जीवन में खुशियां सारी. सावन का दूसरा सोमवार मुबारक हो
  2. त्रिशूल है जिनका शस्त्र महान, जिनके डमरू की तान है हर समस्या का समाधान, वो भोलेनाथ करते हैं दुःखों का निदान। पावन सोमवार की ढेरों शुभकामनाएं
  3. सावन की बूदों में बसा शिव के डमरू का संगीत, जीवन में बजता रहे मधुर गीत. सावन के दूसरे सोमवार की शुभकामनाएं. भोलेनाथ की कृपा बनी रहे
  4. नंदी पर सवार भोले आएं द्वार, सावन का हर सोमवार लाएं भक्तों के जीवन में खुशियों की बहार। ऊं नमः पार्वती पतये हर हर महादेव.
  5. सावन के हर दिन जो सच्चे मन से जो शिव को ध्याता है, उसके जीवन से हर संकट टल जाता है। सावन के दूसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
  6. शिव की माया अपरम्पार, भोलेनाथ करते हैं अपने भक्तों का उद्धार। सोम है उनका खास वार…सावन में आए जीवन में सुखों की बयार
  7. शिव के नाम से होती है जीवन की शुरुआत, वही हैं आदि वही अंत…तभी तो पूजते हैं उनको देवी-देवता और सारा संसार। सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं.
  8. सावन का ये है दूसरा सोमवार, शिव को चढ़ाएं बेलपत्र, भांग और धतूरा, दूध, घी, शक्कर और गंगा जल की धार…मिलेगी भोलेनाथ की कृपा अपार
  9. सावन सोमवार का ये पावन दिन है बेहद खास. शिव भक्ति में डूब जाएं हम, हर क्षण बने अद्भुत, आलौकिक, अतुल्य…शिवमय हो जाए सारा संसार
  10. सावन का दूसरा सोमवार है आया हर हर महादेव का लगाओ जयकारा, मिट जाए हर दुःख और कट जाए संकट सारा। जय महाकाल, महेश्वरः
  11. सावन के दूसरे सोमवार यही है कामना, शिवशंकर की कृपा बनी रहे साथ, जीवन में आए केवल सौभाग्य और वात्सल्य। जय महाकाल, महेश्वरः, डमरू वाले का जयकारा
  12. पशु-पक्षी, भूत प्रेत- देवी देवता, जग सारा…हर कण, पल, छिन करे जिनका ध्यान, ऐसे शिव जी को मेरा प्रणाम। सावन के दूसरे सोमवार की शुभकामनाएं
  13. शिव की भक्ति में जो लीन हो जाए, वो हर मोड़ पर सफल हो जाए, सावन के पावन सोमवार यही है कामना आपका जीवन खुशियों से भर जाए।
  14. शिव नाम का जो लेता है सहारा, उसकी नैया कभी न डूबे, आंधी की लहरों में भी पार लगे किनारा। सावन के दूसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार