Second Sawan Somwar 2025: बोल बम के जयकारों से गूंज उठे संसार… सावन के दूसरे सोमवार के शुभकामनाएं संदेश

Second Sawan Somwar 2025: सावन के महीने में आने वाला हर सोमवार खास होता है. लोग इस दिन व्रत रखते हैं और भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं. इस साल सावन का दूसरा सोमवार 21 जुलाई को है. इस पावन दिन पर आप अपनों को सावन के दूसरे सोमवार 2025 के ये शुभकामनाएं संदेश भेज सकते हैं.

Jul 21, 2025 - 06:18
 0
Second Sawan Somwar 2025: बोल बम के जयकारों से गूंज उठे संसार… सावन के दूसरे सोमवार के शुभकामनाएं संदेश
Second Sawan Somwar 2025: बोल बम के जयकारों से गूंज उठे संसार… सावन के दूसरे सोमवार के शुभकामनाएं संदेश

सावन के महीने में प्रकृति की सुंदरता अपने चरम पर होती है. बारिश के कारण वातावरण अच्छा लगता है. चारों तरफ हरियाली छा जाती है, नदियां और झरने अपने उफान पर होते हैं. सावन के महीना का न सिर्फ मौसम बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व भी बहुत है. इस दौरान भगवान शिव की विधि विधान से पूजा की जाती है. इस महीने में भक्त कांवड़ यात्रा करते हैं, जिसमें वे पवित्र नदियों से जल लेकर भगवान शिव को अर्पित करते हैं.

ये भी पढ़ें: सावन का दूसरा सोमवार..इन कोट्स के जरिए करें विश, लगाएं स्टेटस-स्टोरी

हर सोमवार को ‘श्रावण सोमवार’ के रूप में मनाया जाता है, जिसमें सुबह शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाता है. साथ ही दूध, फूल, बेलपत्र और बहुत कुछ चीजें अर्पित की जाती हैं. इस बार 21 जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार है. इस पावन दिन पर आप अपनों को इन संदेश से सावन के दूसरे सोमवार के शुभकामनाएं संदेश भेज सकते हैं.

Second Sawan Somwar 2025

भोलेनाथ के चरणों में जो भी झुकता है, वह उसका हर दर्द दूर कर देते हैं. सावन के दूसरे सोमवार के इस पावन दिन पर, महादेव से आपके सुख-समृद्धि की कामना करते हैं. हर-हर महादेव!

Happy Sawan Second Monday 2025

सावन के सोमवार पर करें शिव का ध्यान, हर संकट से मिलेगी आपको रक्षा, भगवान शिव की कृपा हमेशा आप पर बनी रहे!

Sawan Second Monday 2025

शिव की भक्ति से ही जीवन बने आसान, उनकी कृपा से दूर हो हर तूफान. भगवान शिव की असीम कृपा आप पर बनी रहे! जय भोलेनाथ

Sawan Second Monday Wishes

शिव जी की महिमा है अपरंपार, भक्तों का वह करें उद्धार. सावन के सोमवार पर करें व्रत उपवास, पाएं जीवन में सुख, समृद्धि और महादेव का आशिर्वाद. हर-हर महादेव

Sawan Second Monday

भगवान शिव की कृपा से न कोई काम अधूरा रहता है, जो सच्चे दिल से पुकारे, उसका हर दुख मिटता है. इस सावन सोमवार पर भगवान शिव से यही दुआ है, आपका जीवन सुख, शांति और समृद्धि से भरा रहे. हर-हर महादेव

Sawan Second Monday Quotes

सावन के झूले, हरियाली का मौसम, भोलेनाथ की भक्ति में लीन हो जाएं. हर सोमवार व्रत करें हम, जीवन में मिले सुख और हर संकट हो जाएं दूर. जय शिव शंकर

Sawan Second Monday Wishes 2025

सावन सोमवार का दिन है महान, भोलेनाथ करेंगे हर काम आसान. रखो उन पर पूरा विश्वास, जीवन में कभी ना होंगे निराश. सावन के दूसरे सोमवार की मंगलकामनाएं!

Sawan Second Monday Wishes And Quotes

हमेशा सब पर शिव शंकर की कृपा बनी रहे, जो मांगा है दिल से, वो जरूर पाएं, सावन में हर दिन भोले को भाए. ॐ नमः शिवाय!

Wishes Of Sawan Second Monday

सावन के सोमवार में शिव को करें याद, हर इच्छा होगी पूरी, हर सपना होगा साकार, महादेव की कृपा आप पर अपार हो. सावन के दूसरे सोमवार की शुभकामनाएं!

Happy Sawan Second Monday

हर सोमवार शिव को बेलपत्र और दूध चढ़ाएं, मनचाहा वर पाएं, शिव की कृपा बनी रहे हर दिन, यही हमारी हैं दुआएं. सावन के दूसरे सोमवार की शुभकामनाएं!

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार