IIFA अवॉड्‌र्स 'जोकर' बनी करीना, राज कपूर को दिया ट्रिब्यूट:रेट्रो लुक में 'जीना यहां, मरना यहां' गाने पर किया डांस; कार्तिक बने 'रूह बाबा'

जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉड‌्‌र्स सेरेमनी चल रही है। बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन अवॉर्ड फिल्म 'लापता लेडीज' के लिए राम संपत को दिया गया। बेस्ट प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड जुबिन नौटियाल को फिल्म 'आर्टिकल 370' के गाने 'दुआ' के लिए दिया गया। इस अवॉर्ड नाइट को बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म मेकर करण जौहर और अभिनेता कार्तिक आर्यन होस्ट कर रहे हैं। रविवार को IIFA अवॉड‌्‌र्स सेरेमनी की शुरुआत राजस्थान के 150 कलाकारों ने कथक, घूमर और गेर नृत्य की प्रस्तुति दी। करीना कपूर खान ने 'जीना यहां, मरना यहां', 'प्यार हुआ, इकरार हुआ', 'रमैय्या वस्तावैय्या' जैसे गानों पर रेट्रो लुक में परफॉर्मेंस दी। शो की होस्टिंग के लिए कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म 'भूल भूलैया 3' के किरदार 'रूह बाबा' के रूप में 20 फीट के स्टैच्यू पर बैठकर स्टेज पर एंट्री ली। इससे पहले ग्रीन कारपेट पर स्टार्स की एंट्री आकर्षण का केंद्र रही। शनिवार को JECC में आईफा अवॉड‌्‌र्स का आगाज हुआ था। इसमें वेब सीरीज और उनके एक्टर्स को बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड दिए गए थे। सबसे पहले देखिए, किसे मिला कौनसा अवॉर्ड... अब देखिए, IIFA अवॉड‌्‌र्स सेरेमनी की PHOTOS...

Mar 9, 2025 - 21:02
 0
IIFA अवॉड्‌र्स 'जोकर' बनी करीना, राज कपूर को दिया ट्रिब्यूट:रेट्रो लुक में 'जीना यहां, मरना यहां' गाने पर किया डांस; कार्तिक बने 'रूह बाबा'
जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉड‌्‌र्स सेरेमनी चल रही है। बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन अवॉर्ड फिल्म 'लापता लेडीज' के लिए राम संपत को दिया गया। बेस्ट प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड जुबिन नौटियाल को फिल्म 'आर्टिकल 370' के गाने 'दुआ' के लिए दिया गया। इस अवॉर्ड नाइट को बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म मेकर करण जौहर और अभिनेता कार्तिक आर्यन होस्ट कर रहे हैं। रविवार को IIFA अवॉड‌्‌र्स सेरेमनी की शुरुआत राजस्थान के 150 कलाकारों ने कथक, घूमर और गेर नृत्य की प्रस्तुति दी। करीना कपूर खान ने 'जीना यहां, मरना यहां', 'प्यार हुआ, इकरार हुआ', 'रमैय्या वस्तावैय्या' जैसे गानों पर रेट्रो लुक में परफॉर्मेंस दी। शो की होस्टिंग के लिए कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म 'भूल भूलैया 3' के किरदार 'रूह बाबा' के रूप में 20 फीट के स्टैच्यू पर बैठकर स्टेज पर एंट्री ली। इससे पहले ग्रीन कारपेट पर स्टार्स की एंट्री आकर्षण का केंद्र रही। शनिवार को JECC में आईफा अवॉड‌्‌र्स का आगाज हुआ था। इसमें वेब सीरीज और उनके एक्टर्स को बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड दिए गए थे। सबसे पहले देखिए, किसे मिला कौनसा अवॉर्ड... अब देखिए, IIFA अवॉड‌्‌र्स सेरेमनी की PHOTOS...
Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| - बात भारत की -