Parenting Tips: श्वेता तिवारी से सीखें बच्चों को कैसे सिखाएं अनुशासन

बच्चों की परविरश करना बहुत जिम्मेदारी का काम है. अक्सर माता -पिता इस उलझन में रहते हैं कि आखिर बच्चों को जिम्मेदार और अनुशासित कैसे बनाएं? अगर आप भी इसी उलझन में है तो आपको श्वेता तिवारी से इसकी टिप्स लेनी चाहिए.

Aug 8, 2025 - 13:51
 0
Parenting Tips: श्वेता तिवारी से सीखें बच्चों को कैसे सिखाएं अनुशासन
Parenting Tips: श्वेता तिवारी से सीखें बच्चों को कैसे सिखाएं अनुशासन

Parenting Tips: टीवी की टॉप एक्ट्रेस में से एक श्वेता तिवारी एक सिंगल मदर हैं. एक्ट्रेस अपने दोनों बच्चों पलक और रियांश की परवरिश अकेले कर रही हैं. भले श्वेता एक सेलेब्रिटी हो लेकिन उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश में उन्हें हमेशा जमीन से जुड़ा रहना सिखाया है. श्वेता ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पोडकास्ट में इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने बेटी पलक के लिए कुछ रूल्स सेट किए थे, जिसे वो अनुशासित रह सकें.

बच्चों की परवरिश करना किसी चैलेंज से कम नहीं है. आज कल जिस तरफ दुनिया जा रही है. ऐसे में बच्चों को सही राह दिखाना और उन्हें अनुशासन में रखना बेहद जरूरी है. लेकिन आज कल के बच्चे इतने इगोस्टिक हैं, जिसकी वजह से मां-बाप बच्चों पर सख्ती करने से डरते हैं. लेकिन बड़ी स्टार होते हुए भी श्वेता ने जिस तरह से अपनी बेटी पलक की परवरिश की उससे हर पेरेंट्स को सीखना चाहिए. चलिए जानते हैं कि कैसे आप बच्चों को बिना किसी डांट-मार के अनुशासन सीखा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: बच्चों का दोस्त बनने के लिए पेरेंट्स अपनाएं ये 7 तरीके, रिश्ता बना रहेगा मजबूत

श्वेता तिवारी ने इस तरह की पलक की परवरिश

श्वेता तिवारी हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पोडकास्ट का हिस्सा बनी थीं. इस पॉडकास्ट में एक्ट्रेस से भारती ने सवाल किया था, मैनें सुना था कि आप बहुत स्ट्रीक्ट मदर थीं? इसे सुनकर श्वेता कहती हैं कि, मैं स्ट्रीक्ट नहीं थी….हां मैंने अपनी बेटी के लिए कुछ नियम बनाएं हुए थे.

बाहर आने-जाने का समय करें तय

श्वेता बताती हैं कि वो पलक 11 बजे के बाद बाहर नहीं रहने देती थी. उन्होंने पलक सीखाया कि समय का महत्व क्या होता है. अगर आप मुझे कह रही हैं कि मैं 1 बजे तक घर वापस आ जाऊंगी तो आपको उसी समय घर आना है. इसके लिए कोई बहाना बनाने की जरूरत नहीं है. साथ ही वो बताती हैं कि पार्टी में जाने से पहले वो पलक के सभी दोस्तों और उनके पेरेंट्स का फोन नंबर भी नोट करती थीं, ताकि लेट होने पर वो उन्हें कॉल कर सकें.

सोशल मीडिया से रखें दूर

श्वेता तिवारी ने खुलासा किया कि वो अपनी बेटी को सोशल मीडिया से भी काफी दूर रखती थीं. उन्होंने स्कूल टाइम पर पलक मोबाइन तक नहीं दिया था. पलक का स्कूल खत्म होने पर उनके पास पहला फोन आया था. यहां तक वो पलक को मेकअप करने से भी दूर रखती थीं. अगर स्कूल में कभी किसी फंक्शन के लिए मेकअप करना भी होता तो वो खुद पलक का मेकअप करके उन्हें स्कूल भेजती थीं.

ऐसे सिखाएं पैसे की अहमियत

श्वेता बताती हैं कि, उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों में पैसें की कमी देखी है. ऐसे में वो भी चाहती हैं कि पलक को पैसों की अहमियत समझ आए. इसके लिए वो पलक को एक फिक्स्ड अमाउंट देती थी खर्च करने के लिए . लेकिन अगर वो उससे ज्यादा पैसे खर्च करती थीं, तो श्वेता पलक से घर का काम करवाकर वो पैसे कमाने का मौका देती थीं. जैसे बाथरूम साफ करने के 1 हजार रुपये , बर्तन साफ करने के 1 हजार रुपये. इसी तरह घर के अलग-अलग काम करने के लिए श्वेता पलक को पैसे देती थीं, जिससे पलक को ये समझ आए की पैसे कमाने के लिए मेहनत करनी ही पड़ती है.

बच्चों को जिद्दी होने से कैसे रोकें

पॉडकास्ट में भारती श्वेता से सवाल करती हैं कि वो बच्चों के नखरे कैसे झेलती हैं. इसके जवाब में एक्ट्रेस कहती हैं कि, बच्चों को ये अहसास दिलाना जरूरी है कि उनकी जिद्द मानी नहीं जाएगी. ऐसे में वो जिद्द ही नहीं करेंगे. जब बच्चा ये समझ जाएगा तो वो कोई डिमांड नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें: Peaceful Parenting Tips: बनना चाहते हैं Peaceful Parent तो अपनाएं ये पेरेंटिंग टिप्स

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार