National Mountain Climbing Day: क्यों मनाया जाता है माउंटेन क्लाइंबिंग डे, जानें भारत में कहां-कहां इसे करना है बेस्ट

1 अगस्त को हर साल National Mountain Climbing Day डे मनाया जाता है. ये दिन उन महान लोगों को समर्पित है , जिन्होंने कई ऊंचे पर्वतों को क्लाइंब कर महारत हासिल की है. अगर आप भी इसका शौक रखते हैं तो चलिए बताते हैं कि भारत में माउंट क्लाइंबिंग कहां -कहां की जा सकती हैं.

Aug 1, 2025 - 04:41
 0
National Mountain Climbing Day: क्यों मनाया जाता है माउंटेन क्लाइंबिंग डे, जानें भारत में कहां-कहां इसे करना है बेस्ट
National Mountain Climbing Day: क्यों मनाया जाता है माउंटेन क्लाइंबिंग डे, जानें भारत में कहां-कहां इसे करना है बेस्ट

हर साल 1 अगस्त को नेशनल माउंटेन क्लाइंबिंग डे मनाया जाता है. ये दिन उन साहसी लोगों को समपर्ति हैं जो पहाड़ों की ऊंचाइयों को छूने का जज्बा रखते हैं. ये दिन उन पर्वातरोहियों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है , जिन्होंने पहाड़ों की चोटियों पर चढ़कर इतिहास रचा है और दूसरों को भी प्रेरित किया है.

इस दिन की शुरुआत अमेरिका से हुई थी, जब 2005 में बॉबी मैथ्यू और जोशुआ मैडिगन नाम के दो दोस्तों ने न्यूयॉर्क की सबसे कठिन पहाड़ियों में से एक एडिरोंडैक हाई पीक्स को फतह किया. तभी से इस दिन को पर्वतारोहण प्रेमियों के लिए खास दिवस के रूप में मनाया जाने लगा. अगर आप भी माउंटेन क्लाइंबिंग का शौक रखते हैं या इसे अपने जीवन में एक बार जरूर आजमाना चाहते हैं, तो जानिए भारत के कुछ बेहतरीन माउंटेन क्लाइंबिंग डेस्टिनेशन्स के बारे में.

ये भी पढ़ें: सिर्फ आलू नहीं, भारत के अलग-अलग राज्यों में मिलते हैं ये खास समोसे

1. लद्दाख का स्टोक कांगरी

स्टोक कांगरी पर्वत को लद्दाख की सबसे ऊंची पर्वत चोटियों में गिना जाता है. इसकी ऊंचाई लगभग 6,153 मीटर है, जो किसी भी पर्वतारोही के लिए एक बड़ी चुनौती होती है. यहां का रास्ता बर्फ, चट्टानों और कम ऑक्सीजन वाला होता है, जिससे ये क्लाइंबिंग एडवेंचर और ज्यादा रोमांचक बनता है. यहां जाने के लिए जुलाई से सितंबर तक का समय सबसे बेस्ट माना जाता है.

2. उत्तराखंड का बंदरपूंछ और नंदा देवी क्षेत्र

उत्तराखंड का गढ़वाल हिमालय पर्वतारोहियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. नंदा देवी भारत की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है और इसके बेस कैंप तक पहुंचना किसी चैलेंज से कम नहीं है. बंदरपूंछ चोटी की बात करें तो , ये गंगोत्री ग्लेशियर के पास स्थित है और क्लाइंबिंग के लिए चुनौतीपूर्ण मानी जाती है. यहां ट्रेकिंग और क्लाइंबिंग करते हुए आपको बर्फ से ढकी वादियां, गहरी घाटियां और अद्भुत नजारें देखने को मिलेंगे.

3. हिमाचल प्रदेश का फ्रेंडशिप पीक

मनाली के पास स्थित फ्रेंडशिप पीक हिमालय की सबसे पॉपुलर पर्वत चोटियों में से एक है. इसकी ऊंचाई करीब 5,289 मीटर है. यहां पर आपको ग्लेशियर, बर्फीली ढलानें और तेज हवाओं का सामना करना पड़ता है. बीगिनर्स के लिए ये एक परफेक्ट चढ़ाई स्थल माना जाता है. यहां से पीर पंजाल और धौलाधार रेंज का शानदार नजारा भी देख सकते हैं.

4. सिक्किम का माउंट कंचनजंगा बेस कैंप

माउंट कंचनजंगा भारत की सबसे ऊंची और दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी है. धार्मिक दृष्टि से भी कंचनजंगा को एक पवित्र पर्वत माना जाता है. हालांकि इसकी मुख्य चोटी तक जाना कठिन है, लेकिन आप बेस कैंप तक का सफर तय कर सकते हैं. यहां का रास्ता बेहद शांत होता है. ये ट्रेक आपको सिक्किम की स्थानीय संस्कृति और हिमालय की खूबसूरती से रूबरू कराता है.

5. गढ़वाल का कामेट और त्रिशूल चोटी

कामेट चोटी समुद्र तल से करीब 7,756 मीटर ऊंची है, जो इसे भारत की ऊंची चोटियों में से एक बनाती है. वहीं त्रिशूल पर्वत भी काफी आकर्षक है. ये दोनों चोटियां उन पर्वतारोहियों के लिए हैं जो काफी माहिर हो. यहां क्लाइंबिंग करते समय ग्लेशियर, बर्फीली चट्टानें और खतरनाक मोड़ आते हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में भी हॉट एयर बैलून राइड का मजा, जानें लोकेशन समेत पूरी डिटेल्स

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार