Amitabh Bachchan: जब अमिताभ बच्चन की आंखों में आए आंसू, वजह बना था ये खूंखार विलेन

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन ने जो स्टारडम देखा है वो बहुत कम स्टार्स को ही नसीब हुआ है. उनकी लोकप्रियता आज भी बेहद गजब की है. हालांकि स्टार बनने से पहले एक बार बिग बी बॉलीवुड के एक विलेन की लोकप्रियता देखकर हैरान रह गए थे और उनके आंसू तक छलक पड़े थे.

Aug 1, 2025 - 04:41
 0
Amitabh Bachchan: जब अमिताभ बच्चन की आंखों में आए आंसू, वजह बना था ये खूंखार विलेन
Amitabh Bachchan: जब अमिताभ बच्चन की आंखों में आए आंसू, वजह बना था ये खूंखार विलेन

Amitabh Bachchan Cried: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता आज 56 सालों के बाद भी बरकरार है. 1969 में अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाले अमिताभ बच्चन आज तक लोगों के बीच छाए हुए हैं. उन्होंने गजब का स्टारडम देखा है. हालांकि हिंदी सिनेमा का एक खूंखार खलनायक ऐसा भी रहा है, जिसकी पॉपुलैरिटी के आगे एक बार बिग बी भी हक्के बक्के रह गए थे और उनकी आंखों छलक पड़ी थीं. बिग बी के लिए वो पल कभी ना भूलने वाला साबित हुआ.

जब हिंदी सिनेमा में अमिताभ बच्चन के करियर की शुरुआत हुई थी तब दिग्गज अभिनेता प्राण बॉलीवुड में एक बड़ा नाम थे. वो खुद को एक बेहतरीन अभिनेता के रूप में स्थापित कर चुके थे. बिग बी को अपने करियर के शुरुआती सालों में ही प्राण साहब के साथ काम करने का मौका मिल गया था. दोनों दिग्गजों ने 1973 की सुपरहिट फिल्म ‘जंजीर’ में साथ काम किया था.

प्राण की लोकप्रियता से हैरान थे बिग बी

जंजीर अमिताभ बच्चन के करियर की पहली बड़ी हिट फिल्म थी. जब इस फिल्म में बिग बी के साथ प्राण को कास्ट किया गया था तो हर तरफ सिर्फ प्राण की ही चर्चा हो रही थी. क्योंकि प्राण तब बड़े कलाकार थे. रिलीज से पहले कोलकाता में फिल्म का एक प्रीमियर रखा गया था तब भी हर जगह सिर्फ प्राण के बारे में लोग बातें कर रहे थे. ये देखकर बिग बी भावुक हो गए थे. हालांकि पिक्चर की रिलीज के बाद बिग बी के लिए सब कुछ बदल गया था.

Amitabh Bachchan And Pran

अमिताभ बच्चन और प्राण

‘जंजीर’ रिलीज होते ही छा गए अमिताभ

जंजीर का डायरेक्शन प्रकाश मेहरा ने किया था और वो ही इसके प्रोड्यूसर भी थे. फिल्म में अमिताभ के अपोजिट उनकी पत्नी और दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन लीड रोल में थीं. वहीं इसमें प्राण ने बिग बी के दोस्त शेर खान का किरदार निभाया था. जबकि अभिनेता अजीत फिल्म के विलेन थे. फिल्म रिलीज होते ही छा गई थी. रिलीज से पहले लोग प्राण की चर्चा कर रहे थे, लेकन रिलीज के बाद लोगों की जुबां पर अमिताभ बच्चन का नाम था. ये उस दौर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक साबित हुई थी और इसने अमिताभ को बतौर स्टार इंडस्ट्री में स्थापित कर दिया था.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार