Meena Kumari Birthday: 19 साल की उम्र में मीना कुमारी ने कर ली 15 साल बड़े फिल्ममेकर से शादी, जिंदगी बन गई थी जहन्नुम?

Meena Kumari Birthday बॉलीवुड एक्ट्रेस मीना कुमारी एक ऐसी अदाकारा थीं जो पर्दे पर जब रोती थीं तब दर्शक भी रोने लगते थे. मीना कुमारी का दर्द उनकी आंखों में दिखता था और वही फिल्मों में भी नजर आता था, जिससे लोग कनेक्ट हो जाते थे. मीना कुमारी की शादीशुदा जिंदगी बहुत दर्दभरी थी. आइए आज उनकी जिंदगी के इस पहलू से आपको रूबरू कराते हैं.

Aug 1, 2025 - 04:41
 0
Meena Kumari Birthday: 19 साल की उम्र में मीना कुमारी ने कर ली 15 साल बड़े फिल्ममेकर से शादी, जिंदगी बन गई थी जहन्नुम?
Meena Kumari Birthday: 19 साल की उम्र में मीना कुमारी ने कर ली 15 साल बड़े फिल्ममेकर से शादी, जिंदगी बन गई थी जहन्नुम?

Happy Birthday Meena Kumari 40 और 50 के दशक में हिंदी सिनेमा में कई एक्ट्रेसेस आईं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था. उन एक्ट्रेसेस में एक मीना कुमारी का नाम भी शामिल है, जिन्हें लोग ट्रेजेडी क्वीन कहते थे. मीना कुमारी का फिल्मी करियर बहुत छोटा रहा लेकिन उसी में उन्होंने बड़ा नाम कमा लिया. महज 38 साल की उम्र में उनकी डेथ हो गई थी लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए फैंस के दिलों में मीना, आज भी जिंदा हैं. मीना कुमारी की शादीशुदा लाइफ भी काफी दर्द भरी रही है और उनकी लाइफ की कहानी भी गमों से भरी रही.

1 अगस्त 1933 को मुंबई के दादर में जन्मीं मीना कुमारी का असली नाम महजबीन बानो था. महज 5 साल की उम्र से मीना कुमारी ने एक्टिंग करना शुरू कर दिया था और उनकी पहली फिल्म ‘लेदर फेस’ थी जो 1939 में रिलीज हुई थी. 19 साल की उम्र में मीना कुमारी ने अपनी उम्र से 15 साल बड़े फिल्ममेकर कमाल अमरोही से शादी की थी. लव मैरिज के बाद भी उनकी लाइफ खराब कैसे हुई, आइए जानते हैं.

कैसे जहन्नुम बनी मीना कुमारी की लाइफ?

कमाल अमरोही पहले से मैरिड थे और उनके तीन बच्चे भी थे. मीना कुमारी के पिता नहीं चाहते थे कि ये शादी हो लेकिन प्यार में पड़ीं एक्ट्रेस को अमरोही के अलावा कुछ नहीं दिखा. फेमस एक्ट्रेस और टीवी प्रेजेंटेटर तबस्सुम ने अपने एक वीडियो में मीना कुमारी का जिक्र किया था. उन्होंने बताया था कि मीना बचपन से काम कर रही थीं और शादी होने तक वो एक सफल अभिनेत्री बन चुकी थीं.

कमाल अमरोही से शादी के बाद जब वो उनके घर रहने गईं तब कमाल अमरोही ने उनके सामने फिल्में ना करने की शर्त रख दी. हालांकि, शादी के बाद भी मीना ने कई फिल्में कीं लेकिन अक्सर उनका झगड़ा कमाल अमरोही से होता, वो नहीं चाहते थे कि वो अपनी वाइफ के नाम से इंडस्ट्री में जानें जाएं. कमाल अमरोही ने एक फिल्म ‘पाकिजा’ बनाई थी, जिसमें मीना कुमारी और राज कुमार की जोड़ी बनी थी, लेकिन उसी दौरान मीना कुमारी कुछ और फिल्में कर रही थीं, जिसकी वजह से अपने पति अमरोही की फिल्म के लिए टाइम नहीं निकाल पा रहीं थीं.

इसी वजह से मीना कुमारी और कमाल अमरोही का झगड़ा होने लगा और फिल्म ‘पाकिजा’ रुक गई. हालांकि, कई सालों के बाद फिल्म फिर शुरू हुई और फरवरी, 1972 को रिलीज हुई लेकिन दुर्भाग्यवश ये मीना कुमारी की आखिरी फिल्म बनीं, क्योंकि 31 मार्च 1972 को मीना कुमारी का निधन महज 39 की उम्र में हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीना ड्रिंक करती थीं और उसी वजह से उन्हें लिवर संबंधित समस्या हुई और उनका निधन हो गया.

Meena Kumari (1)

बॉलीवुड एक्ट्रेस मीना कुमारी

मीना कुमारी का फिल्मी करियर

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट मीना कुमारी ने ‘लेदर फेस’, ‘अधूरी कहानी’, ‘पूजा’, ‘एक ही भूल’, ‘नई रोशनी’, ‘बहन’, ‘कसौटी’, ‘विजय’, ‘गरीब’, ‘प्रतिज्ञा’ और ‘लाल ‘ जैसी फिल्में कीं थीं. वहीं बड़े होने पर उनकी पहली फिल्म ‘बच्चों का खेल’ थी जो सफल हुई थी. ये सभी फिल्में मीना कुमारी ने आजादी के पहले की थीं और भारत के आजाद होने के बाद मीना कुमारी की ‘दुनिया एक सराय’, ‘पिया घर आजा’, ‘बछड़े बालम’, ‘श्री गणेश महीमा’, ‘हमारा घर’, ‘सनम’, ‘तमाशा’ और ‘बैजू बावरा’ जैसी फिल्में कीं. फिल्मों में मीना कुमारी का रोल अक्सर दर्दभरा रहता था इसलिए उन्हें ट्रेजेडी क्वीन कहा जाता था, वहीं दिलीप कुमार ट्रेजेडी किंग कहे जाते थे.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार