इसलिए बुखार में भी वेब सीरीज की स्क्रिप्ट पढ़ी भूमि पेडणेकर ने

That why Bhumi Pednekar read the script of the web series even when she had fever, इसलिए बुखार में भी वेब सीरीज की स्क्रिप्ट पढ़ी भूमि पेडणेकर ने, भूमि पेडणेकर, द रायल्स वेब सीरीज, नेटफ्लिक्स रोमांटिक शो, बॉलीवुड रोमांटिक ड्रामा, Bhumi Pednekar The Royals, bhumipednekar

Apr 24, 2025 - 06:27
Apr 24, 2025 - 07:08
 0
इसलिए बुखार में भी वेब सीरीज की स्क्रिप्ट पढ़ी भूमि पेडणेकर ने

इसलिए बुखार में भी वेब सीरीज की स्क्रिप्ट पढ़ी भूमि पेडणेकर ने

लाकारों को उनका पसंदीदा रोल करने का मौका मिल जाए, तो उनके चेहरे पर खुशी दिख ही जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ है अभिनेत्री भूमि पेडणेकर के साथ भी। ज्यादातर फिल्मों में छोटे शहर की लड़की की भूमिका में नजर आई भूमि को नेटफ्लिक्स के शो द रायल्स में बिजनेस वूमन की भूमिका में है। खास बात यह है कि रोमांटिक कहानी की प्रतीक्षा कर रहीं भूमि की यह इच्छा भी इस फिल्म से पूरी हो गई है।

भूमि ने बताया कि उन्होंने इस सीरीज की स्क्रिप्ट तब पढ़ी, जब वह डेंगू की वजह से अस्पताल में भर्ती थी। जैसे ही उन्हें पता चला कि रोमांस की कहानी है, तो बुखार में भी उन्होंने पूरी कहानी पढ़ ली। यह बात भूमि ने मंगलवार को मुंबई में द रायल्स के ट्रेलर लांच के मौके पर कही। आगे भूमि कहती हैं कि मैंने कभी शहरी लड़की के रोल का पीछा नहीं किया। मैं स्क्रिप्ट के साथ आगे बढ़ती हूं।

इस स्क्रीन पर रोमांस करने का मौका मिल ही गया शो की कहानी जब मेरे पास आई तो भूमि को। (@bhumipednekar) यह बात पसंद आई कि संवेदनशील कहानी होने के साथ ही यह बेहद प्रोग्रेसिव है। पिछली सदी के नौवें दशक के कई सुपरस्टार के करियर रोमांटिक फिल्मों पर बने हैं। अब रोमांटिक कहानियां क्यों नहीं लिखी जा रही हैं, पता नहीं, लेकिन एक दौर होता है। रोमांस का दौर भी लौट रहा है।

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,