Kapil Sharma Threats: लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी के बाद भी बेफिक्र हैं कपिल शर्मा, जान्हवी-सिद्धार्थ संग कर रहे शूट

कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर दोबारा हुई फायरिंग के बाद से धमकी भरा एक ऑडियो सामने आया है, जो कि लॉरेंस ग्रुप के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर ने दी है. हालांकि, इस तरह की धमकी मिलने के बाद भी कपिल बेपरवाह होकर अपने शो की शूटिंग कर रहे हैं.

Aug 8, 2025 - 13:51
 0
Kapil Sharma Threats: लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी के बाद भी बेफिक्र हैं कपिल शर्मा, जान्हवी-सिद्धार्थ संग कर रहे शूट
Kapil Sharma Threats: लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी के बाद भी बेफिक्र हैं कपिल शर्मा, जान्हवी-सिद्धार्थ संग कर रहे शूट

फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा कुछ वक्त पहले कनाडा में खुले अपने नए कैफे को लेकर काफी वक्त से चर्चा में थे. हालांकि, उनके रेस्टोरेंट की ओपनिंग के कुछ ही दिन बाद उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. हालांकि, मामला शांत होने के बाद अब रेस्टोरेंट पर दोबारा से फायरिंग की खबर सामने आई है, जिसके बाद से कपिल को एक धमकी भरा ऑडियो भी मिला है. इस फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मेंबर ने ली है. हालांकि, इन धमकियों के बीच कपिल शर्मा ने अपने शो की शूटिंग जारी रखी है.

कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे में दोबारा से हुई फायरिंग के बाद से अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसकी वजह का खुलासा कर दिया है. जिसमें बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा के कैफे पर बार-बार फायरिंग के पीछे का कनेक्शन सलमान खान हैं. दरअसल, दूसरी बार हुई फायरिंग के बाद लॉरेंस ग्रुप के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर का एक धमकी भरा ऑडियो वायरल हो रहा है. लेकिन, इन सभी से बेफिक्र होकर कपिल शर्मा ने अपने शो की शूटिंग जारी रखी, जिसमें जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा शामिल होंगे.

कपिल कर रहे हैं शूटिंग

इंडिया टुडे की दी हुई जानकारी के मुताबिक, द ग्रेट इंडियन कपिल शो की प्रोडक्शन से जुड़े एक मेंबर ने बताया कि बिश्नोई गैंग की धमकी के दूसरे दिन ही कपिल अपनी शूट पर आ गए. कपिल नए एपिसोड की तैयारी में हैं, जिसमें जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फिल्म परम सुंदरी की प्रमोशन के लिए आ रहे हैं. हालांकि, कैप्स कैफे पर हुए हमले और धमकी भरे ऑडियो के सामने आने के बाद से कपिल शर्मा की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई भी बयान सामने नहीं आया है.

ऑडियो आई है सामने

7 अगस्त को कैप्स कैफे पर दोबारा से गोलियां चलीं. हालांकि, इस घटना में केवल कैफे को ही नुकसान पहुंचा है, किसी के भी घायल होने की कोई भी खबर सामने नहीं आई है. धमकी भरे ऑडियो की बात करें, तो उसमें सलमान खान का जिक्र करते हुए इस फायरिंग की वजह उनसे कनेक्शन को बताया गया है. दरअसल, ऑडियो में कहते हुए सुना गया कि कपिल ने अपने कैफे के उद्घाटन के लिए सलमान खान को बुलाया था, जिसकी वजह से बार-बार उनके कैफो को टारगेट किया जा रहा है.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार