JEE Mains में 28% सवालों में गलती के आरोप:स्टूडेंट्स-पेरेंट्स का फूटा गुस्सा; आंसर की ऑब्‍जेक्‍शन से NTA कमा सकता है 261 करोड़

NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 10 अप्रैल को JEE मेन्स 2025 सेशन 2 की प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। इसे लेकर अब बवाल मचा हुआ है। आंसर की जारी होने के बाद एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स और कुछ एक्सपर्ट्स आंसर की को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। 9 सवालों में गड़बड़ी- एक्सपर्ट्स कोचिंग सेंटर्स के टीचर्स का कहना है कि फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्‍स तीनों ही सब्जेक्ट्स के सवालों में गड़बड़ियां हैं। कम से कम 4 सवाल फिजिक्स में, 3 केमिस्ट्री में और दो सवाल मैथ्स में ऐसे हैं जिनका या तो गलत जवाब सही बताया गया है या सही जवाब ऑप्शन्स में ही नहीं है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि ये गड़बड़ियां उतनी छोटी नहीं है कि इग्नोर किया जा सके। एक कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर ने कहा कि एविडेंस के साथ ऑब्जेक्शन उठाया गया है। NTA को इन सवालों के लिए या तो बोनस मार्कस देने चाहिए या इन सवालों को ड्रॉप कर देना चाहिए। फिजिक्स के एक्सपर्ट ने बताया कि हाइड्रोजन-लाइन आयन्स को लेकर एक सवाल पूछा गया है जिसका सही जवाब है 3 लेकिन आंसर की में 2 को सही जवाब कहा गया है। करेंट इलेक्ट्रिसिटी से जुड़े एक सवाल का जवाब 5mA होना चाहिए लेकिन आंसर की में जवाब 125mA दिया गया। इक्विवैलेंट रेसिस्टेंस के एक सवाल में सही जवाब ऑप्शन्स में दिया ही नहीं गया। ऑब्जेक्शन से NTA कर सकता है 216 करोड़ की कमाई अगर कुल 9 सवाल स्टूडेंट्स को गलत लग रहे हैं तो हर सवाल के लिए 200 रुपए के हिसाब से स्टूडेंट्स को कुल 1200 रुपए फीस भरनी होगी। करीब 12.5 लाख स्टूडेंट्स ने यह एग्जाम दिया था। ऐसे में अगर सभी स्टूडेंट्स ऑब्जेक्शन उठाएंगे तो NTA की जेब में सीधे तौर पर करीब 216 करोड़ रुपए जाएंगे। स्टूडेंट्स का ऑब्जेक्शन सही पाए जाने के बावजूद ये फीस उन्हें लौटाई नहीं जाएगी। इससे पहले इस एग्जाम के लिए करीब 13 लाख स्टूडेंट्स ने 1000 रुपए की फीस भरकर रजिस्ट्रेशन कराया था। यानी रजिस्ट्रेशन के जरिए NTA की 130 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी। 12 सवाल पहले ही ड्रॉप हो चुके हैं JEE मेन्स 2025 सेशन 2 एग्जाम से 12 सवाल NTA पहले ही ड्रॉप कर चुका है। एग्जाम देने वाले हर कैंडिडेट्स को इन ड्रॉप किए गए हर सवाल के लिए 4 मार्क्स दिए हैं। यानी सभी कैंडिडेट्स को 48 मार्क्स दिए गए हैं। इसके बाद अब 9 सवालों को लेकर स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट्स चिंता जता रहे हैं। ऐसे में कुल 21 सवालों के ड्रॉप होने के चांसेज हैं। एग्जाम में कुल 90 सवाल होते हैं जिनमें से 75 अटेम्प्ट करने होते हैं। इनमें से अगर 21 सवाल ड्रॉप करके कैंडिडेट्स को 4-4 मार्क्स बांट दिए जाएं तो कॉम्पिटीशन की गुंजाइश खत्म हो जाती है। इस तरह 28% सवाल ड्रॉब होंगे यानी 1 चौथाई से भी ज्यादा सवालों के लिए सभी कैंडिडेट्स को मार्क्स बांट दिए जाएंगे। सोशल मीडिया पर फूट रहा पेरेंट्स का गुस्सा NTA की लगातार गड़बड़ियों को लेकर पेरेंट्स सोशल मीडिया पर लगातार अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। हाल ही में पूर्णिमा कौल नाम की एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘ट्रैजेडी ऑफ एरर्स- JEE मेन्स की आंसर की में कई सवालों के जवाब असल जवाब से अलग हैं। इसके साथ ही कई सवालों के लिए गलत ऑप्शन्स दिए गए हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इतनी सारी गलतियां….मैं NTA से इसकी शिकायत कैसे कर सकता हूं?’ एक पेरेंट ने अपनी शिकायत लिखते हुए कहा, ‘मेरी बेटी ने 71 सवाल सॉल्व किए। सब्मिशन के दौरान दिख रहा था कि 71 सवाल अटेम्प्ट किए हैं लेकिन रिस्पॉन्स शीट में दिख रहा है कि उसने एक सवाल का भी जवाब नहीं दिया। ये शॉकिंग है। NTA ऐसा कैसे कर सकता है? NTA बच्चों के फ्यूचर के साथ कैसे खेल सकता है? मैं NTA को कई मेल्स कर चुका हूं लेकिन किसी का जवाब नहीं मिला। ये वो स्टूडेंट्स है जिसके मॉक टेस्ट में भी 250 मार्क्स से कम नहीं आएं हैं।’ ऐसी ही और खबरें पढ़ें... 1. हरियाणा में पिछड़े बच्‍चों को 100% स्‍कॉलरशिप का ऐलान: देश में कहीं भी मेडिकल, इंजीनियरिंग की पढ़ाई का खर्च राज्‍य सरकार उठाएगी हरियाणा सरकार अब राज्‍य के SC और OBC कैटेगरी के बच्‍चों का मेडिकल या इंजीनियरिंग की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी। पूरी खबर पढ़ें...

Apr 16, 2025 - 05:17
 0  9
JEE Mains में 28% सवालों में गलती के आरोप:स्टूडेंट्स-पेरेंट्स का फूटा गुस्सा; आंसर की ऑब्‍जेक्‍शन से NTA कमा सकता है 261 करोड़
NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 10 अप्रैल को JEE मेन्स 2025 सेशन 2 की प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। इसे लेकर अब बवाल मचा हुआ है। आंसर की जारी होने के बाद एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स और कुछ एक्सपर्ट्स आंसर की को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। 9 सवालों में गड़बड़ी- एक्सपर्ट्स कोचिंग सेंटर्स के टीचर्स का कहना है कि फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्‍स तीनों ही सब्जेक्ट्स के सवालों में गड़बड़ियां हैं। कम से कम 4 सवाल फिजिक्स में, 3 केमिस्ट्री में और दो सवाल मैथ्स में ऐसे हैं जिनका या तो गलत जवाब सही बताया गया है या सही जवाब ऑप्शन्स में ही नहीं है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि ये गड़बड़ियां उतनी छोटी नहीं है कि इग्नोर किया जा सके। एक कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर ने कहा कि एविडेंस के साथ ऑब्जेक्शन उठाया गया है। NTA को इन सवालों के लिए या तो बोनस मार्कस देने चाहिए या इन सवालों को ड्रॉप कर देना चाहिए। फिजिक्स के एक्सपर्ट ने बताया कि हाइड्रोजन-लाइन आयन्स को लेकर एक सवाल पूछा गया है जिसका सही जवाब है 3 लेकिन आंसर की में 2 को सही जवाब कहा गया है। करेंट इलेक्ट्रिसिटी से जुड़े एक सवाल का जवाब 5mA होना चाहिए लेकिन आंसर की में जवाब 125mA दिया गया। इक्विवैलेंट रेसिस्टेंस के एक सवाल में सही जवाब ऑप्शन्स में दिया ही नहीं गया। ऑब्जेक्शन से NTA कर सकता है 216 करोड़ की कमाई अगर कुल 9 सवाल स्टूडेंट्स को गलत लग रहे हैं तो हर सवाल के लिए 200 रुपए के हिसाब से स्टूडेंट्स को कुल 1200 रुपए फीस भरनी होगी। करीब 12.5 लाख स्टूडेंट्स ने यह एग्जाम दिया था। ऐसे में अगर सभी स्टूडेंट्स ऑब्जेक्शन उठाएंगे तो NTA की जेब में सीधे तौर पर करीब 216 करोड़ रुपए जाएंगे। स्टूडेंट्स का ऑब्जेक्शन सही पाए जाने के बावजूद ये फीस उन्हें लौटाई नहीं जाएगी। इससे पहले इस एग्जाम के लिए करीब 13 लाख स्टूडेंट्स ने 1000 रुपए की फीस भरकर रजिस्ट्रेशन कराया था। यानी रजिस्ट्रेशन के जरिए NTA की 130 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी। 12 सवाल पहले ही ड्रॉप हो चुके हैं JEE मेन्स 2025 सेशन 2 एग्जाम से 12 सवाल NTA पहले ही ड्रॉप कर चुका है। एग्जाम देने वाले हर कैंडिडेट्स को इन ड्रॉप किए गए हर सवाल के लिए 4 मार्क्स दिए हैं। यानी सभी कैंडिडेट्स को 48 मार्क्स दिए गए हैं। इसके बाद अब 9 सवालों को लेकर स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट्स चिंता जता रहे हैं। ऐसे में कुल 21 सवालों के ड्रॉप होने के चांसेज हैं। एग्जाम में कुल 90 सवाल होते हैं जिनमें से 75 अटेम्प्ट करने होते हैं। इनमें से अगर 21 सवाल ड्रॉप करके कैंडिडेट्स को 4-4 मार्क्स बांट दिए जाएं तो कॉम्पिटीशन की गुंजाइश खत्म हो जाती है। इस तरह 28% सवाल ड्रॉब होंगे यानी 1 चौथाई से भी ज्यादा सवालों के लिए सभी कैंडिडेट्स को मार्क्स बांट दिए जाएंगे। सोशल मीडिया पर फूट रहा पेरेंट्स का गुस्सा NTA की लगातार गड़बड़ियों को लेकर पेरेंट्स सोशल मीडिया पर लगातार अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। हाल ही में पूर्णिमा कौल नाम की एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘ट्रैजेडी ऑफ एरर्स- JEE मेन्स की आंसर की में कई सवालों के जवाब असल जवाब से अलग हैं। इसके साथ ही कई सवालों के लिए गलत ऑप्शन्स दिए गए हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इतनी सारी गलतियां….मैं NTA से इसकी शिकायत कैसे कर सकता हूं?’ एक पेरेंट ने अपनी शिकायत लिखते हुए कहा, ‘मेरी बेटी ने 71 सवाल सॉल्व किए। सब्मिशन के दौरान दिख रहा था कि 71 सवाल अटेम्प्ट किए हैं लेकिन रिस्पॉन्स शीट में दिख रहा है कि उसने एक सवाल का भी जवाब नहीं दिया। ये शॉकिंग है। NTA ऐसा कैसे कर सकता है? NTA बच्चों के फ्यूचर के साथ कैसे खेल सकता है? मैं NTA को कई मेल्स कर चुका हूं लेकिन किसी का जवाब नहीं मिला। ये वो स्टूडेंट्स है जिसके मॉक टेस्ट में भी 250 मार्क्स से कम नहीं आएं हैं।’ ऐसी ही और खबरें पढ़ें... 1. हरियाणा में पिछड़े बच्‍चों को 100% स्‍कॉलरशिप का ऐलान: देश में कहीं भी मेडिकल, इंजीनियरिंग की पढ़ाई का खर्च राज्‍य सरकार उठाएगी हरियाणा सरकार अब राज्‍य के SC और OBC कैटेगरी के बच्‍चों का मेडिकल या इंजीनियरिंग की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| इन सभी विषये के आप ब्लॉग समाचार पढ़े भारत में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, 2025 में ब्लॉग कैसे शुरू करें, घर पर तेजी से वजन कैसे कम करें, फोन पर रिज्यूमे कैसे बनाएं, आसानी से सरकारी नौकरी कैसे पाएं, घर पर बिरयानी कैसे पकाएं, भारत में शेयर बाजार में निवेश कैसे करें, अंग्रेजी बोलने के कौशल को कैसे सुधारें, YouTube चैनल कैसे बनाएं, ध्यान कैसे ठीक से करें, स्क्रैच से कोडिंग कैसे सीखें, हर महीने पैसे कैसे बचाएं, इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं, प्राकृतिक रूप से चमकती त्वचा कैसे पाएं, YouTube वीडियो कैसे डाउनलोड करें, पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें, गुस्से को तुरंत कैसे नियंत्रित करें, तनाव और चिंता को कैसे कम करें, ऑनलाइन बैंक खाता कैसे खोलें, फ्रीलांसिंग करियर कैसे शुरू करें, बिना जिम के फिट कैसे रहें, रील्स को वायरल कैसे करें, पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें, ऑनलाइन पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें, प्राकृतिक रूप से डार्क सर्कल कैसे हटाएं, भारत में छात्रवृत्ति कैसे प्राप्त करें, कम समय में अमीर कैसे बनें, घर पर डालगोना कॉफी कैसे बनाएं, डीयू में एडमिशन कैसे लें, आधार को पैन कार्ड से कैसे लिंक करें, इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं, घर पर मोबाइल फोन कैसे रिपेयर करें, भारत में जीएसटी के लिए पंजीकरण कैसे करें, वेबसाइट को मुफ्त कैसे बनाएं, एसएससी सीजीएल परीक्षा कैसे पास करें, वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, प्राकृतिक रूप से लंबाई कैसे बढ़ाएं, हिंदी में निबंध कैसे लिखें, मोबाइल नंबर के मालिक की जांच कैसे करें, पिंपल्स से जल्दी कैसे छुटकारा पाएं, घर पर योग कैसे करें, बॉलीवुड में अभिनेता कैसे बनें, ऑनलाइन ट्रेन टिकट कैसे बुक करें, हिंदी में चैटजीपीटी का उपयोग कैसे करें, यूपीआई से पैसे कैसे ट्रांसफर करें, इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए कैसे डिलीट करें, मुफ्त में डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें, भारत में छोटा व्यवसाय कैसे शुरू करें,