India Post GDS 2025 Result: ग्रामीण डाक सेवकों की मैरिट लिस्ट जारी, जानें आगे की प्रोसेस

इंडिया पोस्ट ने 21 मार्च 2025 को 22 राज्यों के लिए 21,413 ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों की मेरिट लिस्ट जारी की है. उम्मीदवार indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. सिलेक्शन 10वीं कक्षा के अंकों पर आधारित है किया गया है. अंतिम सिलेक्शन डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद ही होगा.

India Post GDS 2025 Result: ग्रामीण डाक सेवकों की मैरिट लिस्ट जारी, जानें आगे की प्रोसेस
India Post GDS 2025 Result: ग्रामीण डाक सेवकों की मैरिट लिस्ट जारी, जानें आगे की प्रोसेस

इंडिया पोस्ट ने 21 मार्च 2025 को ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. यह लिस्ट 22 राज्यों के लिए जारी की गई है. उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं.

इंडिया पोस्ट के इस भर्ती में कुल 21,413 ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों को भरा जाएगा. सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट में आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटका, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और अन्य उत्तर-पूर्वी राज्य शामिल हैं.

India Post GDS मेरिट लिस्ट रिजल्ट 2025 ऐसे करें चेक

सबसे पहले इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.

फिर “India Post GDS Merit List” लिंक पर क्लिक करें.

नई विंडो पर राज्यवार GDS मेरिट लिस्ट PDF देखें.

उस राज्य को चुनें जहां आपने आवेदन किया था और मेरिट लिस्ट चेक करें.

मेरिट लिस्ट चेक करने के बाद उसे डाउनलोड करें.

सिलेक्शन प्रोसेस और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन

इंडिया पोस्ट GDS के लिए सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया गया है. यह मैरिट कंप्यूटर के आधार पर बनी है जिसमें 10वीं के मार्क्स को आधार बनाया गया है. हालांकि, आखिरी सिलेक्शन तब ही होगा जब कैंडिडेट के डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन फिजिकली पूरे किए जाएंगे और दिए गए नंबर्स ने उनका मिलान होगा.

चयनित कैंडिडेट्स को सूचित किया गया है कि वे 7 अप्रैल 2025 तक या उससे पहले अपने दस्तावेजों का सत्यापन डिवीजनल हेड से करवाएं. सत्यापन के दौरान कैंडिडेट्स को अपने मूल दस्तावेज और उनके 2 सेट स्व-प्रमाणित फोटोकॉपी के साथ उपस्थित होना होगा.