भारी बेइज्जती के बाद पाकिस्तान ने बदला अपना फैसला, 3100 रुपए नहीं, अब खिलाड़ियों को मिलेगी इतनी मैच फीस

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मैच फीस में कटौती के फैसले पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा. ऐसे में पीसीबी ने अपने फैसले को बदल दिया है. नेशनल टी20 कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की मैच फीस बढ़ा दी गई है.

Mar 14, 2025 - 04:27
 0
भारी बेइज्जती के बाद पाकिस्तान ने बदला अपना फैसला, 3100 रुपए नहीं, अब खिलाड़ियों को मिलेगी इतनी मैच फीस
भारी बेइज्जती के बाद पाकिस्तान ने बदला अपना फैसला, 3100 रुपए नहीं, अब खिलाड़ियों को मिलेगी इतनी मैच फीस

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल, 14 मार्च से पाकिस्तान में नेशनल टी20 कप क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है, जो 27 मार्च तक खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में 39 मैच तीन शहरों फैसलाबाद, लाहौर और मुल्तान में आयोजित किए जाएंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को प्रति मैच 10,000 पाकिस्तानी रुपए यानि भारत के 3100 रुपए देने का फैसला किया था. जो पिछले सीजन की तुलना में 75% कम है. ऐसे में खिलाड़ियों की सैलरी में कटौती के बाद भारी बवाल देखने को मिला और पीसीबी की जमकर आलोचना की गई. हालांकि पीसीबी ने अब अपना फैसला बदल दिया है.

भारी बेइज्जती के बाद PCB ने बढ़ाई मैच फीस

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मैच फीस में कटौती के फैसले पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा. इस स्थिति से निपटने के लिए पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इसे फिर से समीक्षा करने के निर्देश दिए थे. आलोचनाओं के दबाव में आकर बोर्ड ने अब खिलाड़ियों की मैच फीस को बढ़ाकर 40,000 पाकिस्तान रुपए और रिजर्व खिलाड़ियों की फीस 20,000 पाकिस्तान रुपये कर दी है.

इससे पहले नेशनल अंडर-19 चैंपियनशिप को अचानक एक ही दिन के खेल के बाद रोकने का फैसला लिया गया था, जिसके बाद पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट ढांचे और कार्यक्रम को लेकर कई सवाल उठे थे. इस फैसले के पीछे अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में कुछ ज्यादा उम्र के खिलाड़ियों के चयन और अन्य समस्याओं की शिकायतें थीं. हालांकि, इस सत्र में नेशनल जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो पाया, जिसे नई प्रतिभाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण मंच माना जाता है. इसी दौरान घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ियों के लिए सुविधाओं में कमी आने की खबरें भी आईं, जिसमें अनुबंधों का खत्म होना और यात्रा तथा होटल से जुड़े खर्चों में कमी देखी गई है. पीसीबी सूत्रों के मुताबिक, घरेलू क्रिकेट में बढ़े हुए टूर्नामेंटों के कारण खर्चों में कटौती की गई है. इन टूर्नामेंटों को पहले बजट में शामिल नहीं किया गया था, जिससे बोर्ड को इस बदलाव की आवश्यकता पड़ी.

बड़े खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से नाम लिया वापस

नेशनल टी20 चैंपियनशिप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. इन दोनों खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. वहीं, तेज गेंदबाज नसीम शाह ने भी खुद को टूर्नामेंट से अलग रखने का फैसला लिया है. वहीं, टूर्नामेंट की बात की जाए तो इसमें कुल 18 टीमें खेलती हुईं नजर आएंगी. इन टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है, और हर ग्रुप से टॉप 2 टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंचेंगी. फिर सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला जाएगा.

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,