Home Remedies For Gut Health: मानसून में अक्सर खराब रहता है पेट, ये देसी नुस्खे दिलाएंगे राहत

मानसून का मौसम अपने साथ कई हेल्थ प्रॉबल्म लेकर आता है. इस मौसम में फूड प्वाइजनिंग से लेकर स्टमक फ्लू तक का खतरा बढ़ जाता है. अगर आप भी पेट दर्द, उल्टी, मतली जैसी समस्याओं से परेशान है तो हम आपके लिए कुछ देसी नुस्खे लेकर आए हैं.

Aug 7, 2025 - 11:07
 0
Home Remedies For Gut Health: मानसून में अक्सर खराब रहता है पेट, ये देसी नुस्खे दिलाएंगे राहत
Home Remedies For Gut Health: मानसून में अक्सर खराब रहता है पेट, ये देसी नुस्खे दिलाएंगे राहत

Home Remedies For Gut Health: मानसून आते ही जहां गर्मी से राहत मिलती है, वहीं दूसरी तरफ ये कई हेल्थ प्रॉबल्म भी लेकर आता है. इस मौसम में पेट दर्द, फ्लू, फूड प्वाइजिंग जैसी समस्याएं आम हो जाती है. मानसून में हवा में नमी बढ़ जाती है, जिससे बैक्टीरिया जल्दी पनपते हैं. खाने की चीजों से लेकर पानी तक दुषित हो जाता है. यही वजह है कि बारिश के मौसम में कई चीजों को खाने से मना किया जाता है.

Stomach Flu के कारण पेट दर्द, उल्टी, दस्त जैसी समस्याएं होती है. इससे राहत पाने के लिए आप देसी नुस्खे आजमा सकते हैं. भारतीय घरों में, पेट के फ्लू के लिए देसी नुस्खे पीढ़ियों से चले आ रहे हैं, जो न केवल पेट की खराब सेहत को सुधारते हैं. बल्कि बिना किसी साइड इफेक्ट के डाइजेशन को भी बेहतर करते हैं. तो अगर आप भी मानसून में अक्सर पेट खराब रहने जैसी समस्या से जूझ रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. यहां हम आपको कुछ ऐसी ही देसी नुस्खें बताएं जो आपको दिलाएंगे आराम.

ये भी पढ़ें : महंगा मखाना या सस्ता चना दोनों में कौन है ज्यादा फायदेमंद? एक्सपर्ट से जानें

मानसून में क्यों होता है पेट खराब?

मानसून में अक्सर पेट खराब रहने के कई कारण होते हैं, जिसमें सबसे पहला है वॉटर पॉल्युशन. दरअसल, बारिश के पानी पीने के पानी को दूषित करता है, जिसे अगर बिना फिल्टर किए या पिया जाए या ब्रश भी कर लिया जाए तो ये संक्रमण पैदा करता है, जिससे गैस्ट्रोएंटेराइटिस, हैजा, टाइफाइड समस्या होती हैं. स्ट्रीट फूड भी पेट खराब रहने का एक मुख्य कारण है. क्योंकि बारिश के मौसम में बैक्टीरिया और वायरल जल्दी पनपते हैं. स्ट्रीट फूड के खाने में सफाई का कम ध्यान रखा जाता है, जिसे खाने से फूड प्वाइजनिंग होती है. इसके अलावा आयुर्वेद के अनुसार, मानसून में पाचन तंत्र की ‘अग्नि’ को कमजोर होती है. इसकी वजह से डाइजेशन भी वीक हो जाता है और संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है.

Stomach Flu

ये देसी नुस्खे दिलाएंगे राहत

मानसून में अगर आप भी Stomach Flu से परेशान हैं तो चिंता की बात नहीं है. कुछ देसी नुस्खें अपना कर आप इससे राहत पा सकते हैं. चलिए जानते हैं उनके बारे में विस्तार से.

जीरा पानी के साथ शहद- जीरे में एंटी- इंफ्लामेट्री और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. स्टमक फ्लू के लिए आप जीरा पानी में शहद मिलाकर पीना सबसे अच्छा माना जाता है. ये पेट को शांत करता है और डाइजेशन को इंप्रूव करता है.

अदरक और गुड़- अदरक का इस्तेमाल लंबे समय से सूजन और मतली से राहत पाने के लिए किया जा रहा है. इसके लिए आप पानी में अदरक और गुड़ को अच्छे से उबाल लें और एक सिरप की तरह तैयार कर लें. इसे पीने से पेट शांत होता है और गट हेल्थ बेहतर होती है.

दही के साथ मेथी दाना- मेथी में सोल्यूबल फाइबर पाया जाता है. इसमें एंटी-इंफ्लामेट्री गुण भी होते हैं. मेथी को दही के साथ खाने से डाइजेशन बेहतर होता है और गट हेल्थ में सुधार आता है.

हल्दी वाला दूध- हल्दी में करक्यूमिन कंपाउंड के साथ ही एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लामेट्री गुण पाए जाते हैं. गर्म हल्दी वाला दूध पीने से मानसून के मौसम में पेट के संक्रमण से राहत मिल सकती है और इम्यून सिस्टम मजबूत हो सकता है.

ये भी पढ़ें: बच्चे के पेट में कीड़े होने पर नजर आते हैं संकेत, किन बातों का रखें ध्यानएक्सपर्ट से जानें

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार