Hidden Gem Near Delhi: दिल्ली से बस 3 घंटे दूर है ऐसी जगह, जहां 2 हजार रुपये में मिलेगी शाही फील

मानसून में अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपके लिए एक बेहद शानदार जगह लेकर आए हैं. ये जगह दिल्ली से बस कुछ घंटों की दूरी पर है और यहां आकर आपको झील के साथ ही पहाड़ और शाही फील का मजा मिलेगा. साथ ही ये बजट फ्रेंडली भी है. तो चलिए बताते हैं कौन सी है वो जगह और यहां क्या-क्या कर सकते हैं.

Jul 4, 2025 - 09:47
 0
Hidden Gem Near Delhi: दिल्ली से बस 3 घंटे दूर है ऐसी जगह, जहां 2 हजार रुपये में मिलेगी शाही फील
Hidden Gem Near Delhi: दिल्ली से बस 3 घंटे दूर है ऐसी जगह, जहां 2 हजार रुपये में मिलेगी शाही फील

जब भी कहीं घूमने की बात आती है तो अक्सर लोग पहाड़ों की तरफ भागते हैं. क्योंकि यहां सुकून होता है, शुद्ध हवा और हरियाली होती है. दिल्ली वाले तो खासतौर पर ऐसी जगहों की तलाशी करते हैं जहां कम भीड़-भाड़ हो और शांति के बीच कुछ पल बिताने का मौका मिले. लेकिन इस वक्त मानसून चल रहा है, जिसकी वजह से पहाड़ी इलाकों में जाना सेफ नहीं है. मानसून में पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड का काफी खतरा रहता है, जो आपकी ट्रिप को खराब कर सकता है.

ऐसे में सवाल उठता है कि पहाड़ों की बजाय ऐसी कौन सी जगह है जो शांति भी दे और पूरा मजा भी. तो हम आपको लिए एक ऐसी जगह ढूंढकर लाए हैं जो दिल्ली से सिर्फ 2 घंटे की दूरी पर स्थित है. सबसे खास बात ये जगह काफी बजट फ्रेंडली भी है और आप यहां अपनी फैमिली, पार्टनर और दोस्तों के साथ आ सकते हैं और फुल मजा ले सकते हैं. ये एक किसी महल से कम नहीं है और इस शाही फील के लिए आपको ज्यादा पैसा भी नहीं खर्च करना है. तो चलिए बिना देर किए जानते हैं कि कौन सी है ये जगह, यहां कैसे पहुंचे और करने के लिए क्या-क्या है?

दिल्ली से 3 घंटे दूर है ये खूबसूरत जगह

हम बात कर रहे हैं वन बाग सरिस्का है कि जो राजस्थान के अलवर में स्थित है. ये दिल्ली से करीब 206 किमी दूर है. यहां पहुंचे के लिए आपको लगभग 3 घंटे का समय लग सकता है. ये जगह राजस्थान के अलवर में स्थित एक रिजॉर्ट है, जो इतना खूबसूरत और लग्जरी है कि आपको लगेगा की आप पहाड़ो में ही आ गए हैं. यहां आपको कई लग्जरी रूम मिल जाएंगे. यहां पर लग्जरी कैंप भी उप्लब्ध हैं, जो फुल एसी है. आप इसे फैमिली के लिए या सोलो भी बुक कर सकते हैं. इसके अलावा यहां पर एक काफी बड़ा सा स्विमिंग पूल है जहां आप मजे से एंजॉय कर सकते हैं. इस रिजॉर्ट के चारों तरफ आपको हरियाली दिख जाएगी जो एक अलग ही सुकून देती है.


ये भी पढ़ें: Best Routes For Road Trip In Monsoon : मानसून में रोड ट्रिप के लिए भारत के ये रूट हैं सबसे सेफ, ऐसे करें प्लान

क्या-क्या एक्टिविटी कर सकते हैं ?

बता दें कि, यहां करने के लिए बहुत कुछ है. जैसे आप यहां क्रिकेट खेल सकते हैं, बैडमिंटन खेल सकते हैं और कई सारी गेम्स एंजॉय कर सकते हैं. मजे की बात की यहां बड़ी सी स्क्रीन भी है जहां आप अपनी फैमिली या पार्टनर के साथ मूवी नाइट का मजा भी ले सकते हैं. इसके अलावा आप यहां जंगल सफारी का भी मजा ले सकते हैं और इस पैलेस के सामने एक खूबसूरत झील है जो आपकी ट्रिप को और भी यागदार बना देगी. वहीं, फूड की बात करें को यहां का खाना भी काफी टेस्टी है और बजट फ्रेंडली भी.

क्या है रूम का किराया ?

अब अगर यहां के रूम के प्राइज की बात की जाए तो यहां 2 हजार रुपये से रूम की शुरूआत हो जाती है. यहां आपको 6 तरह के कमरे मिल जाएंगे, जिसमे है स्विस टेंट, रॉयल रूम, सुपर डीलक्स कॉटेज, सुपीरियर रूम, कॉटेज फैमिली रूम. इस कमरों को अलग-अलग प्राइज है. साथ ही प्राइज के हिसाब से ही यहां आपको सुविधाएं भी मिल जाएंगी. जैसे नेट पर मिली जानकारी के मुताबिक, स्विस टेंट का किराया करीब 2 हजार रुपये है. वहीं, अगर ब्रेकफास्ट एड करते हैं तो पैसा थोड़ा बढ़ सकता है. इसके अलावा सुपर डीलक्स कॉटेज रूम का स्टार्टिंग प्राइज 2200 रुपये के आसपास है जिसमें लंच या ब्रेकफास्ट एड करने पर प्राइज बढ़ जाता है.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार