Hariyali Teej 2025 Wishes : मेंहदी की खुशबू, झूले की रीत…हरियाली तीज पर भेजें अपनी खास महिलाओं को शुभकामनाएं

27 जुलाई को हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाएगा . ये दिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. हरियाली तीज पर शुभकामनाएं देने की भी परंपरा है. अगर आप भी अपनी किसी खास महिला को विश करना चाहते हैं तो यहां कुछ बेहतरीन कोट्स और विशेज दिए हैं.

Jul 26, 2025 - 19:03
 0
Hariyali Teej 2025 Wishes : मेंहदी की खुशबू, झूले की रीत…हरियाली तीज पर भेजें अपनी खास महिलाओं को शुभकामनाएं
Hariyali Teej 2025 Wishes : मेंहदी की खुशबू, झूले की रीत…हरियाली तीज पर भेजें अपनी खास महिलाओं को शुभकामनाएं

सावन का महीना अपने साथ सिर्फ सुहावना मौसम ही नहीं लाता बल्कि इसके साथ ही कई त्योहार की सौगात भी देता है. इसी में से एक है हरियाली तीज. ये त्योहार खासतौर पर शादीशुदा महिलाओं के लिए होता है. इस त्योहार पर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं और सोलहा श्रृंगार करती है.

इस खास मौके महिलाएं हरे कपड़े पहनती हैं, मेहंदी लगाती हैं और झूला झूलती हैं. ये दिन महिलाओं के लिए बेहद खास है, इस और भी खास बनाने के लिए आप उन्हें हरियाली तीज की शुभकामनाएं भेज सकते हैं. अगर आप भी अपनी बहनों, सखियों या रिश्तेदारों को तीज की शुभकामनाएं भेजना चाहती हैं तो हमारे बताए कोट्स और विशेज से आइडिया ले सकती हैं.

हरियाली तीज के लिए बेस्ट कोट्स और विशेज

1.हरियाली तीज का त्योहार लाए खुशियों की बहार,
हर तरफ हरियाली और दिलों में प्यार
हरियाली तीज के शुभकामनाएं

2. तीज का त्योहार आया है
सबके लिए खुशियां लाया है
इस दिन सुहागन करें श्रृंगार
पति की लंबी उम्र के लिए करें उपवास

3.हरियाली तीज लाए सावन की मिठास,
भूले सारे गम, दिल हो जाए पास।

4.मेंहदी की खुशबू, झूले की रीत
सावन में झूमे हर प्रीत।

5.पति की लंबी उम्र की है कामना
पति के प्यार का कोई दाम न
हैप्पी हरियाली तीज

6. हरे रंग से सजी हैं नारियां,
हरियाली तीज लाए खुशहाली की कहानियां

7.सावन का प्यार और तीज का त्योहार,
लाए जीवन में ढेरों उपहार

8.हरियाली तीज का त्योहार है नारी शक्ति का सम्मान
इस दिन हर स्त्री होती है पूजन के समान

9. हरियाली तीज पर सजें हाथों में मेंहंदी,
आ जाए जीवन में नई रौशनी.

10. मेंहदी रचे हाथों में, पिया का नाम सजे,
हरियाली तीज आई, प्रेम का संदेश लिए

11.झूले पड़े हैं शाखों पर, आई है बहार,
हरियाली तीज का त्योहार करे सबका उद्धार

12. तीज का त्यौहार है सबसे बेहतरीन
इस झूला झूले हर महिला हसीन
हैप्पी हरियाली तीज

13. हरियाली का मौसम है, तीज की बहार है,
प्रेम का त्योहार है, हर नारी तैयार है

14. तीज के दिन आई हर बहना की मुस्कान,
सजे मेंहदी, हो पूरी हर दुआ और अरमान

15. सावन की फुहारों संग आई तीज की मिठास,
मनाएं इसे प्रेम से, न हो कोई उदास

16. गूंज उठे गीत, झूमें पेड़-पौधे,
हरियाली तीज आई, सब मिलकर खुशियां लूटे.

17.हरियाली तीज आई है, सजने-संवरने का समय,
मेंहदी, बिंदी, चूड़ी संग, हर दिल में उठे तरंग

18. हरियाली तीज पर मां पार्वती का वरदान मिले,
पति संग प्रेम और सुख-शांति सदा खिलें

19.झूले और गीतों की है तीज निराली,
नारी के श्रृंगार में हो हरियाली ही हरियाली

20. तीज है त्योहार है
हर तरफ यही बहार है
आयो मिलकर इसे मनाएं
व्रत रख पति की उम्र बढ़ाएं

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार