Home Remedies: दीमक का होगा सफाया, ये आसान और सस्ते तरीके अपनाएं

दीमक अगर किसी भी चीज में लग जाए तो उसे पूरी तरह से खराब कर सकती है. देखने में ये छोटे कीट लकड़ी की चीजों को अंदर से खोखला कर देते हैं तो वहीं कागज की बने आइटम्स में भी दीमक लगना एक आम लेकिन परेशान कर देने वाली समस्या है. इस आर्टिकल में जानेंगे कि कैसे आप नेचुरल तरीके से दीमक से छुटकारा पा सकते हैं.

Jul 26, 2025 - 19:03
 0
Home Remedies: दीमक का होगा सफाया, ये आसान और सस्ते तरीके अपनाएं
Home Remedies: दीमक का होगा सफाया, ये आसान और सस्ते तरीके अपनाएं

फर्नीचर, दरवाजों, खिड़कियों या फिर किसी भी लकड़ी और कागज की चीज में दीमक लग जाना मतलब वो चीज पूरी तरह से खराब हो जाने की कगार पर पहुंच जाती है, क्योंकि ये छोटे-छोटे कीट उस सामान को अंदर से खोखला कर देते हैं. जिसके बाद लकड़ी की बनी चीजों से मिट्टी जैसा पाउडर गिरने लगता है और किताब-कापी के पन्ने तो पूरी तरह से गायब ही हो जाते हैं. किसी भी सामान में दीमक लगी हो तो नमी की वजह से तेजी से फैलती है. इसलिए ही सीलन वाली दीवारों, नमी वाली लकड़ी या अंधेरी जगहों पर दीमक लगने की संभावना ज्यादा रहती है. दीमक कई बार शुरुआत में पता भी नहीं चलती है, इसलिए इससे बचाव के लिए नियमित रूप से सफाई करते रहना चाहिए और लकड़ी की चीजों को चेक करते रहना सही होता है. इसके अलावा घर में आप एंटी-टर्माइट केमिकल्स का छिड़काव करवा सकते हैं. फिलहाल अगर आपके घर के सामान में कहीं भी दीमक लगी हुई है तो उससे छुटकारा पाने के लिए आप घर पर ही कुछ चीजों से नेचुरल एंटी-टर्माइट स्प्रे बना सकते हैं.

दीमक से बचाव के लिए घर में अच्छी वेंटिलेशन होना जरूरी है, क्योंकि इससे नमी या सीलन आने की संभावना कम रहती है. इसके लिए बहुत सारे लोग मार्केट से दवाएं भी खरीदकर लाते हैं, लेकिन इससे डर ये रहता है कि अगर बच्चों के संपर्क में ये दवाएं आ जाएं तो नुकसान हो सकता है. तो चलिए जान लेते हैं कि दीमक हटाने के लिए आप क्या कर सकते हैं.

सबसे पहला काम करें ये

अगर आपके घर के फर्नीचर या फिर कॉपी-किताबों में दीमक लगी है तो सबसे पहले आप उनकी सीलन को खत्म करें. इसके लिए धूप दिखाना सबसे बेस्ट रहता है. लकड़ी की चीजों को तेज धूप में कम से कम दो दिन तक रखें. हर दो महीने में आप ऐसा कर सकते हैं, जिससे दीमक से बचाव भी होता रहेगा.

Termites Dimak Prevention

बोरिक पाउडर आएगा काम

मार्केट में किसी भी मेडिकल स्टोर पर बोरिक पाउडर आसानी से मिल जाता है और ज्यादा महंगा भी नहीं होता है. गर्म पानी में इसका घोल बनाकर उसमें नमक भी एड करें और फिर दीमक लगी जगहों पर डालें. इसे तीन से चार बार दोहराएंगे तो दीमक खत्म हो जाती है.

Boric Acid Powder

ये स्प्रे आएगा आपके काम

दीमक को हटाने के लिए वाइट विनेगर और नींबू के रस को मिला लें साथ में इसमें बेकिंग सोडा भी डालें. इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें और जहां-जहां दीमक लगी हो वहां पर इसे स्प्रे करते रहें. कम से कम इसे भी हर तीसरे दिन स्प्रे करें और ऐसा आपको 4 से 5 बार करना है.

Termites Prevention Spray

ये तेल भी आते हैं काम

नीम का तेल और लौंग का तेल दीमक को हटाने में काफी प्रभावी माना जाता है. इसके लिए आप दोनों तेलों के बराबर मात्रा में मिला लें और दीमक वाली जगहों पर लगाएं. नीम एक नेचुरल कीटनाशक है तो वहीं लौंग की गंध काफी तेज होती है और इसमें भी एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं.

Clove And Neem Oil

दीमक से बचाव

दीमक एक बार अगर फर्नीचर या लकड़ी की किसी भी चीज में लग जाए तो उससे छुटकारा पाना काफी मुश्किल होता है, इसलिए बचाव ही बेहतर रहता है. इसके लिए नमी का न पनपने देना, नियमित रूप से सामान को धूप दिखाना. घर में खराब पड़े सामान का ढेर न लगने देना. जिन चीजों में दीमक लगी हो तो इसे हटाने के बाद उस चीज को नए सिरे से रिपेयर करवा लेना चाहिए.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार