Exclusive: 14 साल बाद बंगाली सिनेमा में शर्मिला टैगोर का कमबैक, फिल्म पर क्या बोलीं रितुपर्णा सेनगुप्ता?

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर 14 सालों के बाद बंगाली फिल्म में नजर आने वाली हैं. फिल्म का नाम है 'पुरातन'. इसमें रितुपर्णा सेनगुप्ता भी नजर आने वाली हैं. उन्होंने टीवी9 हिंदी डिजिटल को दिए इंटरव्यू में इस फिल्म पर बात की है.

Mar 20, 2025 - 05:47
 0
Exclusive: 14 साल बाद बंगाली सिनेमा में शर्मिला टैगोर का कमबैक, फिल्म पर क्या बोलीं रितुपर्णा सेनगुप्ता?
Exclusive: 14 साल बाद बंगाली सिनेमा में शर्मिला टैगोर का कमबैक, फिल्म पर क्या बोलीं रितुपर्णा सेनगुप्ता?

इंटरनेशनल आई व्यू फिल्म फेस्टिवल में मशहूर बंगाली एक्ट्रेस रितुपर्णा सेनगुप्ता की तीन फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई है. वो तीन फिल्में हैं- ‘अजोग्यो’, ‘प्रागटन’ और ‘पुरातन’. यूं तो इन तीनों फिल्मों को काफी सराहा गया, लेकिन सबसे ज्यादा जिस फिल्म की चर्चा हो रही है वो है ‘पुरातन’. ऐसा इसलिए क्योंकि इसके जरिए हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर 14 सालों के बाद बंगाली सिनेमा में वापसी कर रही हैं.

रितुपर्णा सेनगुप्ता ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है, साथ ही उन्होंने इस फिल्म में अदाकारी भी की है. टीवी9 हिंदी डिजिटल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इस फिल्म और बंगाली सिनेमा में शर्मिला टैगोर के कमबैक पर बात की है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म की कहानी एक मां और बेटी के रिश्ते पर आधारित है. ये खूबसूरत फिल्म है.

सिनेमा प्रेमियों के लिए क्यों खास है ‘पुरातन’?

रितुपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि सिनेमा प्रेमियों के लिए ये फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि शर्मिला टैगोर 14 सालों के बाद बंगाली फिल्म में दिखने वाली हैं. उन्होंने कहा, “हम इस फिल्म को हिंदी में भी डब करेंगे. हमारे पास सब्टाइटल्स भी हैं, तो कोई भी इस फिल्म को देख सकता है और ये समझा सकते हैं कि फिल्म की कोई सीमा नहीं होती है और न उसे किसी भाषा की जरूरत है. ये फिल्म सबके लिए है.”

कब रिलीज होगी शर्मिला टैगोर-रितुपर्णा सेनगुप्ता की फिल्म?

उन्होंने ये भी कहा कि ‘पुरातन’ फिल्म के लिए दुआ कीजिए, क्योंकि शर्मिला टैगोर जब इतने सालों के बाद बंगाली फिल्म में आ रही हैं तो उनकी फिल्म को सफलता मिलनी चाहिए. उनका कहना है कि ये पिक्चर ऑडियंस के लिए एक तोहफा है. उन्होंने अपनी फिल्म को बंगाली न्यू ईयर के मौके पर 11 अप्रैल को रिलीज करने का फैसला किया है. ‘पुरातन’ से पहले शर्मिला टैगोर आखिरी बार बंगाली सिनेमा में फिल्म ‘अंतहीन’ में दिखी थीं, जो साल 2009 में रिलीज हुई थी.

रितुपर्णा सेनगुप्ता की फिल्मों की स्क्रीनिंग दिल्ली में हुई. उन्होंने कहा कि दिल्ली में फिल्म दिखाने के पीछे की वजह यहां बड़ी संख्या में फिल्म प्रेमियों का होना है. बहरहाल, इंटरनेशनल आई व्यू फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्मों को दिखाना उनकी सफलता को दिखाता है.

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,