‘Criminal Justice 4’ में बच्ची का किरदार निभाने वाली ये एक्ट्रेस है बेहद ग्लैमरस

पंकज त्रिपाठी स्टारर 'क्रिमिनल जस्टिस 4' को भी खूब पसंद किया जा रहा है. इस सीजन में नजर आने वाली खुशी भारद्वाज ने भी दमदार एक्टिंग से ध्यान खींच लिया है. रियल लाइफ में भी वह काफी स्टाइलिश हैं और फैशनेबल लुक्स में नजर आती हैं.

Jul 8, 2025 - 05:55
 0
‘Criminal Justice 4’ में बच्ची का किरदार निभाने वाली ये एक्ट्रेस है बेहद ग्लैमरस
‘Criminal Justice 4’ में बच्ची का किरदार निभाने वाली ये एक्ट्रेस है बेहद ग्लैमरस

‘क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4’ भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. मंझे हुए कलाकार पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग के तो लोग कायल है ही और हर फिल्म या सीरीज में उन्हें खूब पसंद किया जाता है. क्रिमिनल जस्टिस के सीजन 4 “ए फैमिली मैटर” में एक्टर के अलावा भी कई किरदारों ने ध्यान खींचा है. उन्हीं में से एक हैं खुशी भारद्वाज. इस सीरीज में नजर आने वाली खुशी काफी चर्चा में हैं. इरा नागपाल के रोल में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया है. खुशी की एज अभी 17 साल है, लेकिन वह काफी ब्यूटीफुल और स्टाइलिश लुक्स में नजर आती हैं. सोशल मीडिया पर वह अक्सर ब्यूटीफुल फोटोज शेयर करती रहती हैं और लंबी फैन फॉलोइंग रखती हैं.

खुशी भारद्वाज यंगेस्ट ओटीटी परफॉर्मर अवॉर्ड भी मिल चुका है और इस सीरीज में तो उनकी एक्टिंग कमाल की है ही. जहां वो अचानक से चौंका देती हैं. उन्होंने इस सीजन में सुरवीन चावला की बेटी का किरदार अदा किया है. देख लेते हैं उनके स्टाइलिश लुक्स.

खुशी भारद्वाज इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने वाइट कलर का ऑफ शोल्डर हाई स्लिट बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है, जिसपर थ्रीडी पैटर्न में मैचिंग फैब्रिक का वाइट रोज अटैच्ड किया गया है. एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए पर्ल का नेकलेस और हूप ईयररिंग वियर किए हैं साथ में उन्होंने कफ ब्रेसलेट पहना है. ग्लोइंग मेकअप से उनकी ब्यूटी और भी इनहैंस हो गई है.

Khushi Bharadwaj White Gown

खुशी भारद्वाज के ये दोनों ही लुक काफी प्रिटी हैं. पहली फोटो में वह ब्लैक अटायर में नजर आ रही हैं, जिसके साथ मिनिमम ज्वेलरी और फ्लॉलेस मेकअप से लुक कंप्लीट किया है. वह एथनिक वियर में भी काफी प्यारी लगती हैं. वहीं दूसरे फोटो में उन्होंने फ्लोरल प्रिंट फ्रॉक सूट वियर किया है, जिसके साथ ओवरऑल लुक को मिनिमम रखा है.

Khushi Bharadwaj Style In Ethnic And Western

इस फोटो में खुशी भारद्वाज ने डेनिम शॉर्ट्स के साथ ऑफ शोल्डर पेप्लम टॉप पेयर किया है और लाइटवेट मिनिमम एसेसरीज से अपने स्टाइल को इनहैंस किया है. क्लाउडी स्किन मेकअप लुक के साथ उनका ये लुक मिनिमलिस्टिक लेकिन इंपैक्टफुल है. खुशी भारद्वाज के इस स्टाइल के लिए एफर्टलेसली ब्यूटीफुल कहा जा सकता है.

Khushi Bharadwaj Pretty Look

खुशी भारद्वाज इस लुक में भी फ्लॉलेस लग रही हैं. उन्होंने ऑरेंज कलर का पफ स्लीव्स वाला क्रॉप टॉप वियर किया है और साथ में वाइट कलर का फ्रिल वाला फ्लेयर्ड मिनिस्कर्ट परफेक्ट लुक दे रहा है. बालों में फ्लावर, नेक चेन और सिंपल हूप ईयररिंग पहने खुशी काफी प्रिटी लग रही हैं.

Khushi Bharadwaj Look Pretty

खुशी कपूर ने टीवी पर भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है. वह सीरियल परिणिती में नुपुर कक्कड़ के किरदार में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने 36 डेज़ वेब सीरीज में भी रोल प्ले किया है.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार