Bihar Board Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट किसी भी वक्त हो सकता है जारी, टॉपर वेरिफिकेशन का काम लगभग पूरा

Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड इन दिनों टॉपरों के वेरिफिकेशन यानी उनके इंटरव्यू में लगा है. सूत्रों की मानें तो वेरिफिकेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है और बोर्ड किसी भी वक्त बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट की घोषणा कर सकता है. 

Mar 22, 2025 - 12:42
 0
Bihar Board Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट किसी भी वक्त हो सकता है जारी, टॉपर वेरिफिकेशन का काम लगभग पूरा

Bihar Board Class 12th Result 2025 Expected Soon: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट (Bihar Board 12th result 2025) का इंतजार बहुत ही जल्द खत्म होने वाला है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है. यह संभावना इसलिए जताई जा रही है कि क्योंकि बीएसईबी ने बिहार बोर्ड परीक्षा के टॉपर के वेरिफिकेशन का काम शुरू कर दिया है, जिसके दो-तीन दिन में पूरे होने की संभावना है. जैसे ही बोर्ड द्वारा टॉपर वेरिफिकेशन का काम पूरा कर लिया जाएगा, बोर्ड बीएसईबी इंटर रिजल्ट 2025 की घोषणा कर देगा. बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट की संभावित तिथि की बात करें तो 12वीं के रिजल्ट 27 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच जारी किए जा सकते हैं. वहीं बीएसईबी 10वीं रिजल्ट के 5 से 8 अप्रैल के बीच जारी होने की संभावना है.

JNVST Class 6th, 9th Result 2025: नवोदय विद्यालय क्लास 6th और 9th का रिजल्ट, ऐसे करें चेक Updates

बिहार बोर्ड रिजल्ट घोषित होने पर छात्र ndtv.in/education की वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए छात्र को यहां क्लिक करके खुद को पंजीकृत करना होगा. पंजीकरण करने के बाद आपको परिणाम से जुड़ी हर ताजा अपडेट मिलती रहेगी.

NIT में कैसे मिलेगा एडमिशन, एनआईटी में दाखिले के लिए JEE Main 2025 में कितने अंक जरूरी  

बीएसईबी चेयरमैन आनंद किशोर के मुताबिक बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं यानी इंटर का रिजल्ट मार्च के अंतिम हफ्ते में जारी किया जाएगा. अंतिम हफ्ता दो दिन बाद से शुरू होने जा रहा है, ऐसे में रिजल्ट की घोषणा कभी भी की जा सकती है. बिहार बोर्ड 12वीं के छात्र अपने इंटर रिजल्ट 2025 की जांच आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com के माध्यम से कर सकते हैं. बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट की जांच के लिए स्टूडेंट को अपने एडमिट कार्ड में दिए गए रोल नंबर का प्रयोग करना होगा. 

REET 2025 Answer Key: आरबीएसई ने लेवल 1, 2 क्यूश्चन पेपर किया जारी, रीट आंसर-की की संभावित तिथि देखें

बिहार बोर्ड द्वारा इंटर परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 के बीच किया गया था. इस साल करीब 13 लाख बच्चों ने 12वीं परीक्षा में भाग लिया है.सटीक आंकड़ों की बात करें तो कुल 12, 92, 313 छात्र-छात्राओं ने बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 के लिए पंजीकृत हुए हैं, जिसमें 6, 50, 466 लड़के और 6, 41,847 लड़कियां शामिल हैं. पूरे बिहार में 12वीं की परीक्षा कुल 1677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,