APSC Recruitment 2025: एग्रीकल्चर से ग्रेजुएट हैं तो भर दें ये फॉर्म, ऑफिसर पद पर मिलेगी सरकारी नौकरी

Assam APSC Recruitment 2025: असम में एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर के पद ढेरों वैकेंसी निकली है, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार असम लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 30 हजार रुपये से 1 लाख 10 हजार रुपये तक सैलरी मिलेगी.

Mar 19, 2025 - 06:42
 0  11
APSC Recruitment 2025: एग्रीकल्चर से ग्रेजुएट हैं तो भर दें ये फॉर्म, ऑफिसर पद पर मिलेगी सरकारी नौकरी
APSC Recruitment 2025: एग्रीकल्चर से ग्रेजुएट हैं तो भर दें ये फॉर्म, ऑफिसर पद पर मिलेगी सरकारी नौकरी

बहुत कम ही ऐसे लोग होते हैं, जो एग्रीकल्चर से ग्रेजुएशन करते हैं, क्योंकि आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि इस फील्ड में नौकरी के बहुत कम मौके मिलते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. कृषि क्षेत्र में भी बंपर सरकारी नौकरियां निकलती हैं और लोग ऑफिसर भी बनते हैं. फिलहाल ऐसी ही एक नौकरी निकली है. अगर आप एग्रीकल्चर से ग्रेजुएट हैं तो आपको ये फॉर्म जरूर भर देना चाहिए. दरअसल, असम लोक सेवा आयोग ने राज्य के कृषि विभाग के तहत कृषि विकास अधिकारी के पद पर वैकेंसी निकाली है, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार असम लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट apsc.nic.in या apscrecruitment.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी डेट 17 अप्रैल है. वहीं, आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल निर्धारित की गई है. इस भर्ती अभियान के तहत एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर के कुल 195 पद भरे जाएंगे.

Assam APSC Recruitment 2025 Eligibility Criteria: पात्रता मानदंड क्या हैं?

  • इन पदों के लिए भारतीय नागरिक और असम के स्थायी निवासी आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को निवास के प्रमाण के रूप में असम में जारी वैलिड स्थायी निवासी प्रमाण पत्र की एक कॉपी अपलोड करनी होगी. इसके अलावा अभ्यर्थियों को कृषि में बीएससी या असम सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.
  • आवेदक की उम्र 1 जनवरी 2025 को 21 साल से कम और 38 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.

Assam APSC Recruitment 2025 For Agricultural Development Officer Official Notification

Assam APSC Recruitment 2025 Application Fees: आवेदन शुल्क कितना है?

  • सामान्य कैटेगरी के लिए: 297.20 (एप्लिकेशन फीस, प्रोसेसिंग फीस और टैक्स सहित)
  • ओबीसी/एमओबीसी: 197.20 (एप्लिकेशन फीस, प्रोसेसिंग फीस और टैक्स सहित)
  • एससी/एसटी/बीपीएल/पीडब्ल्यूबीडी: (एप्लिकेशन फीस, प्रोसेसिंग फीस और टैक्स सहित)

Agricultural Development Officer Salary: कितनी मिलेगी सैलरी?

असम लोक सेवा आयोग द्वारा एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे-बैंड 4, ग्रेड पे 12700 रुपये के तहत हर महीने 30 हजार रुपये से 1 लाख 10 हजार रुपये तक सैलरी मिलेगी.

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार असम लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: इंडिया पोस्ट जीडीएस 2025 रिजल्ट जल्द होंगे जारी, ऐसे कर सकते हैं चेक

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,