Adolescence: 52 मिनट के जिस एपिसोड में एक्टर ने लोगों को हिला दिया, उसके पीछे एक इंडियन का दिमाग था

किसी भी शो की जान उसकी कास्ट होती है और उस कास्ट को खास बनाता है उसका कास्टिंग डायरेक्टर. नेटफ्लिक्स के शो Adolescence में कास्टिंग का काम संभाला था मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर शाहीन बेग ने. शाहीन ने ना सिर्फ ऐडोलेसेंस बल्कि पीकी ब्लाइंडर्स (Peaky Blinders) शो की भी कास्टिंग की थी.

Mar 26, 2025 - 05:32
 0  14
Adolescence: 52 मिनट के जिस एपिसोड में एक्टर ने लोगों को हिला दिया, उसके पीछे एक इंडियन का दिमाग था
Adolescence: 52 मिनट के जिस एपिसोड में एक्टर ने लोगों को हिला दिया, उसके पीछे एक इंडियन का दिमाग था

किसी भी सिनेमा के खास बनने के कई कारण होते हैं. नेटफ्लिक्स की सीरीज Adolescence की इतनी तारीफ हो रही है, इसके पीछे एक बहुत बड़ा हाथ सीरीज की स्टार कास्ट का है. जहां शो में कई बड़े एक्टर्स थे, वहीं पूरी लाइमलाइट चुरा ली एक 15 साल के बच्चे ने. हम बात कर रहे हैं शो के स्टार परफॉर्मर Owen Cooper की जिन्होंने शो में Jamie Miller का लीड रोल अदा किया है.

ओवन ने अपने शानदार अदाकारी से ये बात साफ कर दी है कि टैलेंट की कोई उम्र नहीं होती. मात्र 14-15 साल की उम्र में इस तरह का रोल निभाना अपने आप में उनके अंदर के काबिल कलाकार को दर्शाता है. ओवन का ये डेब्यू शो था, कहा तो ये भी जा रहा है कि इस शो के जिस सीन की सबसे ज्यादा तारीफ हो रही है वो असल में पहली बार था जब उन्होंने कैमरा फेस किया था. हालांकि जितना क्रेडिट ओवन को इस शो का जाता है उतना ही एक साउथ एसियन महिला को भी जाता है.

कौन हैं शाहीन बेग?

किसी भी शो की जान उसकी कास्ट होती है और उस कास्ट को खास बनाता है उसका कास्टिंग डायरेक्टर. नेटफ्लिक्स के शो Adolescence में कास्टिंग का काम संभाला था मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर शाहीन बेग ने. शाहीन ने ना सिर्फ ऐडोलेसेंस बल्कि पीकी ब्लाइंडर्स (Peaky Blinders) शो की भी कास्टिंग की थी.

कई बड़े प्रोजेक्ट्स में किया काम

लंदन में रहने वाली BAFTA नोमिनेटिड कास्टिंग डायरेक्टर शाहीन ने कई मशहूर फिल्मों और सीरीज़ के लिए शानदार कास्टिंग की है. दक्षिण एशियाई शाहीन बेग ने साल 2002 में अपनी खुद की कास्टिंग फर्म शुरू करने से पहले कई बड़े कास्टिंग डायरेक्टर्स के असिस्टेंट के तौर पर काम किया. बेग ने Black Mirror, Citadel, Peaky Blinders, Leila, Lady Macbeth, और Age Of Summer जैसे कई प्रोजेक्ट्स के लिए काम किया है. उन्हें 2023 रॉयल टेलीविजन सोसाइटी के ‘बेयर्ड मेडल’ और BAFTA जैसे कई बड़े अवॉर्ड् में नोमिनेशन मिला है.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।